राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन| Bihar Ration Card Apply Online

//

राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन| Bihar Ration Card Apply Online

|| राशन कार्ड हेतु आवेदन, बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन, बिहार राशन कार्ड फॉर्म, Apply new Ration Card Bihar, Bihar Ration Card Apply Hindi||

राशन कार्ड ऑनलाइन /RATION CARD ONLINE

दोस्तों राशन कार्ड अब प्रत्येक परिवार की जरूरत बन चुका है! जैसा कि आप लोग जानते है! कि भारत का डिजिटलीकरन किया जा रहा है! और इस डिजिटलीकरन युग में बहुत सारी ऐसी योजनाएं सरकार के द्वारा चलाई जा रही है! जो राशन कार्ड के बिना संभव नहीं है! इन योजनाओ का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास राशन कार्ड होना अनिवार्य है!

भारत में बहुत सारे ऐसे परिवार है! जो राशन कार्ड के लिए लाभार्थी तो है! लेकिन इनका अभी तक राशन कार्ड नहीं बन पाया है! राशन कार्ड बनवाना आज से पहले काफी मुश्किल काम हुआ करता था! इसके लिए लोगो को कार्यालय और दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे! लेकिन इस डिजिटलीकरन युग के आ जाने से अब राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है! और आपको किसी दफ्तर या कार्यालय के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे! तो चलिए हम आपको राशन कार्ड ऑनलाइन करने की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में बतायेंगे!

राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन_ Bihar Ration Card Apply Online

यह भी देंखे: https://https://cscdigitalseva.org/how-to-add-new-member-name-in-ration-card

राशन कार्ड के प्रकार/Bihar Ration Card 

बिहार में राशन कार्ड सामान्य तौर पर तीन श्रेणियों में होते है!

  • गरीबी रेखा से नीचे/BPL/बीपीएल 
  • अत्यधिक गरीब/ AYY/अंतोदय 
  • गरीबी रेखा के ऊपर/ APL/एपीएल 

गरीबी रेखा से नीचे/BPL/बीपीएल: इस श्रेणी के अंतर्गत ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय रु50000 से कम हो! बीपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है! बिहार बीपीएल राशन कार्ड का रंग नीला होता है!

अत्यधिक गरीब/ AYY/अंतोदय: ऐसे परिवार जिनकी कोई निश्चित आय नहीं होती है! वह अंतोदय (AYY) राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है!

गरीबी रेखा के ऊपर/ APL/एपीएल: इस श्रेणी के अंतर्गत गरीबी रेखा से ऊपर के परिवार जिनकी वार्षिक आय रु50000 से अधिक होती है! उन को शामिल किया गया है!

बिहार राशन कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज/ REQUIRED DOCUMENTS FOR RATION CARD BIHAR

  • वोटर आईडी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • परिवार के मुखिया के साथ फोटो
  • अगर आपके पास पुराने राशन कार्ड की कोई फोटो कॉपी मौजूद होती है! तो उसे साथ में भी जोड़ सकते है!

बिहार राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें/ BIHAR RATION CARD ONLINE APPLY

  • राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार राशन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा! वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें!
  • जैसे ही आप बिहार के इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते है! आपके सामने नया राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म दिख जाता है! इस एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भर कर आप सभी कागजात को अपलोड कर राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है!
  • फॉर्म अपलोड करते ही आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होता है!
  • जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करते है! आपका राशन कार्ड ऑनलाइन के लिए आवेदन हो चुका है!
  • और कुछ दिनों के भीतर आपका राशन कार्ड आपको मिल जाएगा!

अगर आप ऑनलाइन खुद से राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर प् रहे है! तो आप अपने ब्लॉग में जा कर राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है!

BIHAR RATION CARD के लिए ऑफलाइन आवेदन 

दोस्तों आप राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है! तो इसके लिए आपको अपने ब्लॉक में जाकर संपर्क करना होगा! ब्लॉक में जाने के बाद आपको वहां के अधिकारी से राशन कार्ड आवेदन करने का फॉर्म मांग लेना होगा! फॉर्म आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है! इस फॉर्म को आप ध्यानपूर्वक भरें! और जो दस्तावेज बतायें गए है! उसको अटैच करें! इसके बाद आप फॉर्म को अधिकारी के पास जमा करोगे! और आपका राशन कार्ड बन कर आ जाएगा! जैसे ही आप ऑफलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन कर लेते है! तो 15 दिनों के भीतर राशन कार्ड आपके घर पर पोस्ट के माध्यम से पहुंचा दिया जाएगा! राशन कार्ड ऑफलाइन आवेदन होने के बाद आप इसे अधिकारिक वेबसाइट की सहायता से डाउनलोड भी कर सकते है!

बिहार में राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन शुल्क रु100 का लिया जाता है! यह शुल्क आपके जिले के हिसाब से ऊपर या नीचे भी हो सकता है!

राशन कार्ड विभाग संपर्क की जानकारी ( BIHAR STATE RATION CARD DEPARTMRNT) 

विभाग का नाम: बिहार राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड 

विभाग का पता: पूर्व बोरिंग नहर रोड, बुद्ध कॉलोनी, पटना बिहार 800001

संपर्क सूत्र: 1800-3456-194

अधिकारिक वेबसाइट: www.sfc.bihar.gov.in

 

 

Leave a Comment