Bihar Labour Card Online Apply 2021

//

Bihar Labour Card Online Apply

Bihar Labour Card Online Apply: दोस्तों अगर आप भी एक श्रमिक है! और आप Bihar Labour Card के लिए Apply करना चाहते है! तो आप श्रम संसाधन विभाग बिहार की Official Website पर जाकर बड़ी ही आसानी से Labour Card Bihar के लिए आवेदन कर सकते है!

BIHAR LABOUR CARD ONLINE APPLY 2021

Bihar Labour Card

राज्य सरकार द्वारा राज्य के श्रमिक वर्ग के लिए Labour Card बनवाए जाते है! जिससे कि राज्य सरकार के पास सभी श्रमिकों का ब्यौरा उपलब्ध हो! और राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर सकें! कि श्रमिकों के लिए किस प्रकार की योजनाएं आरंभ की जानी है! और उन योजनाओं की पात्रता क्या निर्धारित की जाएगी! सरकार इस कार्ड के माध्यम से यह सुनिश्चित कर पायेगी! कि किस श्रमिक को किस प्रकार का काम आता है! जिससे श्रमिकों उनके कौशल के अनुसार रोजगार प्रदान किया जा सकें!

  • _ PM Kisan Samman Nidhi Yojana                   
  • _ PM Kisan Samman Nidhi Yojana                   
  • _ PM Kisan Samman Nidhi Yojana                   
  • _ PM Kisan Samman Nidhi Yojana                   
  • _ PM Kisan Samman Nidhi Yojana                   

Labour Card List Bihar

Labour Card बनवाने के लिए आपको बिहार सरकार की श्रम संसाधन विभाग की Official Website पर आवेदन करना होगा! आवेदन करने के 7 दिन के भीतर आवेदक का Registered Mobile Number पर Labour Registration Number या फिर Labour Card Number आ जाता है! इस नंबर से बिहार के श्रमिक विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते है!

Beneficiaries Of Bihar Labour Card

  • cement stone keeper
  • rock breakers
  • poll worker
  • Window grills and doors installation and installation
  • painters
  • electrician
  • plumber who builds it on a brick kiln
  • dam manager
  • construction workers
  • stone breakers
  • Cobbler
  • hammer wielders
  • construction site watchman
  • road builders
  • Blacksmith
  • building workers
  • well diggers
  • accountant
  • sheds
  • carpenter
  • Raj Mistri

Documents For Bihar Labour Card Yojana 2021

  • आधार कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • बैंक खाता विवरण 
  • राशन कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • श्रमिक प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड 

Bihar Labour Card Application

अगर आप भी श्रमिक है! और आप Bihar Labour Card के लिए आवेदन करना चाहते है! तो आपको श्रम संसाधन विभाग बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा! इस Website के माध्यम से आप बिहार लेबर कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है! यह आवेदन आप Offline भी कर सकते है! Offline आवेदन करने के लिए आपको अपने जिले के श्रम विभाग में जाना होगा! आवेदन करने के 7 दिन के भीतर ही आपको लेबर रजिस्ट्रेशन नंबर प्रदान कर दिया जाएगा! इस Registration Number के माध्यम से सरकार द्वारा आपकी पहचान की जाएगी और आप विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन भी कर पाएंगे! यह कार्ड बनवाने के लिए प्रवासी श्रमिक भी आवेदन कर सकते है!

Purpose Of Bihar Labour Card

बिहार लेबर कार्ड बनवाने का मुख्य उद्देश्य यह है! कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ बिहार सभी श्रमिकों तक पहुँचाना है! श्रमिकों का यह बिहार लेबर कार्ड बनवाने से सरकार के पास श्रमिकों का पूरा ब्यौरा पहुँच जाता है! जिससे की सरकार द्वारा बहुत सारी योजनाएं आरंभ करने का निर्णय लिया जाता है! और श्रमिकों तक उन योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाता है! सरकार द्वारा इस कार्ड के माध्यम से श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने में भी मदद की जाएगी! प्रदेश में रह रहे सभी श्रमिकों की पहचान भी Bihar Labour Card Yojana 2021 की पहचान की जा सकेगी!

 सरकार द्वारा प्रदान किये जाने वाली विभिन्न योजनाओं में आवेदन करने के लिए यह कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा! इसमे दिया गया नंबर भी कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवेदन पत्र में दर्ज करना अनिवार्य होगा!

यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/nrega-job-card-list

Process to apply Bihar labour card online

  • सबसे पहले आपको श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार की Official Website पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Home Page खुलकर आएगा!

Process to apply Bihar labor card online

Bihar labor card online

  • इसके बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलकर आएगा!
  • आपको  इस Form में निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी!
  • नाम 
  • पति/पिता का नाम 
  • आधार नंबर 
  • जन्म तिथि 
  • लिंग 
  • वैवाहिक 
  • मोबाइल नंबर 
  • Mobile Number दर्ज करने के बाद आपको OTP भेजें के Option पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपके Mobile Number पर प्राप्त हुआ OTP आपको OTP Box में दर्ज करना होगा!
  • अब आपको डिक्लेरेशन पर टिक करना होगा!

  • इसके बाद आपको रजिस्टर करें के Option पर Click करना होगा!
  • अब आपको श्रमिक लॉग इन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!

Beneficiaries Of Bihar Labour Card

  • फिर आपको आधार नंबर तथा मोबाइल नंबर दर्ज करके Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने एक New Page खुलकर आएगा!
  • इस Page पर आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि आपका नाम, जन्म तिथि, आदि दर्ज करना होगा!
  • अब आपको Next के Option पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपको अपना संपर्क विवरण जैसे कि आपका मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पता आदि दर्ज करना होगा!
  • इसके बाद आपको फिर से Next पर Click करना होगा!
  • अब आपको अपनी योग्यता विवरण जैसे कि आपकी शैक्षिक योग्यता, कौशल आदि से सम्बंधित जानकारी प्रदान करनी होगी!
  • फिर आपको Next पर Click करना होगा!
  • अब आपको अतिरिक्त जानकारी दर्ज करनी होगी!
  • इसके बाद आपको Save के Option पर Click करना होगा!
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक पॉपअप खुलकर आएगा!
  • इस Pop-up में आप से पूछा जाएगा! कि क्या आप पंजीकरण सबमिट करना चाहते है!
  • आपको OK के Option पर क्लिक करना होगा!
  • इस प्रकार आप Online आवेदन कर पाएंगे!

 


Leave a Comment