Bihar Khad Beej Licence Online Apply देखें संपूर्ण प्रक्रिया

//

Bihar Khad Beej Licence Online Apply

Bihar Khad Beej Licence Online Apply: दोस्तों अगर आप एक बिहार राज्य के निवासी है! और आप खाद, बीज का कारोबार करते है! तो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सूचना जारी की गयी है! वह सभी नागरिक जो खाद और बीज बेचने का काम कर रहे है! उन सभी को अब खाद और बीज का दुकान चलाने के लिए एक लाइसेंस लेना होगा!

Bihar Khad Beej Licence Online Apply देखें संपूर्ण प्रक्रिया

Useful Devices for CSC Center

bihar Khad Beej license online registration

अगर आप खाद और बीज की दुकान चलाते है! और आपके पास लाइसेंस नहीं है! तो सरकार द्वारा आपका दुकान सील कर आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है! आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है! कि आप इस लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे कर सकते है!

Bihar Khad Beej Licence Online Apply 2022

ऐसे व्यक्ति जो बिहार में खाद और बीज का कारोबार करते है! उनके लिए इसकी शुरुआत की गयी है! इस योजना के बिहार में जितने भी खाद और बीज का कारोबार करने वाले व्यक्ति के लिए इसका रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है! जिसके बाद उन्हें एक लाइसेंस दिया जाएगा! जिसके बाद ही वो बीज और खाद की दुकान चला पाएंगे! कोई ऐसे व्यक्ति को बिना लाइसेंस के बीज और खाद का दुकान चला रहे है! उनका दुकान सील कर दिया जाएगा! इसके साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा!

Bihar Khad Beej Licence से मिलने वाले लाभ

सभी खाद और बीज का दुकान चलाने वाले व्यक्ति को इस लाइसेंस लेना अनिवार्य है! इस लाइसेंस के माध्यम से आप बिना फिक्र के अपना दुकान चला सकते है! इस लाइसेंस के माध्यम से आपको सरकार के तरफ से बहुत सारे फायदे दिए जाएंगे! लाइसेंस प्राप्त दुकान को एक पोश मशीन दिया जाता है! जिससे कि वो किसान का बायोमैट्रिक (अंगूठा लगाकर) सरकारी कीमत पर खाद और बीज प्रदान किया जाएं!

Bihar Khad Beej Licence Online Apply के लिए योग्यता

  • आवेदक बिहार का निवासी होना चाहिए!
  • आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए!
  • और आवेदक खाद और बीज का दुकान संभालने में सक्षम हो!
  • आवेदन करने वाले के अपनी कंपनी का GST Number होना चाहिए!
  • इसके साथ ही आवेदन करने के लिए दुकान का रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है!
  • इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक को स्नातक (कमेस्ट्री) पास होना चाहिए!
  • योजना के तहत आवेदक करने के लिए आवेदक के पास दुकान की जमीन का कागज़ या लीज पर लिए गयी जानकारी का काजग होना चाहिए!
  • अधिक जानकारी के लिए आप अपने जिला कृषि कार्यालय में संपर्क कर सकते है!

Bihar Khad Beej Licence Online Apply Important Document

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • फोटो
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • और अन्य दस्तावेज
  • चालान की स्कैन की गई प्रति (कोषागार द्वारा जारी 1000 चालान)
  • क्यूआर/डिजिटल भुगतान की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी
  • कार्यालय और गोदाम का स्वप्रमाणित पट्टा /किराया समझौता/ यदि स्वामित्व है तो प्रमाण पत्र (बिहार सरकार की मुहर अनिवार्य)

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/driving-licence-online-apply

How to apply for Bihar Khad Beej Licence Online Apply

Bihar Khad Beej Licence Online Apply Important Document

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Online Services पर जाना है!
  • वहां आपको Applicant Registration का Link मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा!
  • अगर आपके पास आधार लिंक फोन नंबर है! तो आप पहला ऑप्शन पर क्लिक करें!
  • जिसके बाद आपको अपना आधार नंबर और अपना नाम डालना होगा!
  • अगर आपके पास आधार लिंक फोन नंबर नहीं है तो आप दूसरा ऑप्शन पर क्लिक करें!
  • जिसके बाद Authentication के लिए आपके सामने Fingerprint का ऑप्शन आएगा!
  • जिसके बाद Authentication पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपका Registration पूरा हो जाएगा!
  • जिसके बाद आपको Username और Id दिया जाएगा जिसके माध्यम से आपको Login करना होगा!
  • इसके बाद आपके इसका Form खुलकर आएगा! जिसे आपको भरकर जमा कर देना है!

Leave a Comment