Bihar KCC Loan Yojana 2022 अब हर किसान को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड

//

Bihar KCC Loan Yojana 2022

Bihar KCC Loan Yojana 2022: दोस्तों सभी किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरूआत की थी! बिहार सरकार ने इस योजना के तहत किसानों को लाभ देने के लिए एक अभियान चलाने का निर्णय लिया है! जिससे विशेष ग्रामसभा आयोजित कर किसानों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा!

Kisan Credit Card Yojana

Useful Devices for CSC Center

Bihar KCC Loan Yojana

Bihar KCC Loan Yojana के लिए बिहार सरकार ने एक तिथि भी निर्धारित की है! इस तिथि को ग्रामसभा में उपस्थित होकर कोई भी किसान अपने Kisan Credit Card के लिए Apply कर सकता है! भारत सरकार के तरफ से इस योजना के तहत सभी किसानों को उनकी जरूरत के हिसाब से Loan प्रदान किया जाता है! बहुत ही कम ब्याज दर पर यह Loan किसानों को दिया जाता है! अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है! तो इसके लिए किसान के पास Kisan Credit Card का होना बहुत जरूरी है!

Bihar KCC Loan Yojana 2022

KCC Loan Apply 2022

बिहार राज्य के किसानों की आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए राज्य में 24 अप्रैल से 1 मई तक किसानों को क्रेडिट कार्ड देने के लिए ”किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी” अभियान चलाया जायेगा! इसका शुभारम्भ 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे! 24 अप्रैल को विशेष ग्रामसभा आयोजित की जाएगी! कृषि कार्य, पशुपालन, दुग्ध उत्पादन और मत्स्यपालन से जुड़े किसान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी के अतिरिक्त अन्य किसानों को भी Kisan Credit Card उपलब्ध कराया जायेगा! निर्धारित तिथि को ग्रामसभा में उपस्थित होकर कोई भी किसान अपने क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है! अधिक जानकारी के लिए आप अपने पंचायत सचिव से संपर्क कर सकते है!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/saral-jeevan-beema-yojana-online-registration

Kisan Credit Card Yojana

जैसा कि आपको पता है! कि किसानों को अपनी खेती के कामों के लिए पैसे की जरूरत होती है! जिसकी वजह से किसान Loan या फिर कर्ज लेते है! अगर किसी अन्य जगह से वह लोन लेते है! तो उनके लिए उन्हें बहुत ही अधिक ब्याज देना पड़ता है! जिससे की किसान कर्ज के बोझ से दब जाते है! देश के किसानों की जरूरत को देखते हुए भारत सरकार द्वारा इस Kisan Credit Card Yojana की शुरुआत की गयी है!

Benefits Of Bihar KCC Loan Yojana

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जुड़े किसान सभी इस योजना का लाभ ले सकते है!
  • किसान अपनी जरूरत की हिसाब से सरकार से Loan ले सकते है!
  • Bihar KCC Loan Yojana के तहत किसानों को 160000 रूपये तक का Loan दिया जाता है! यह लोन बहुत ही कम ब्याज दर पर दिया जाता है!
  • 14 करोड़ किसानों को सरकार द्वारा इस योजना का लाभ देने का लक्ष्य पहले से ही निर्धारित किया जा चुका है!

Eligibility For KCC Loan Apply 2022

  • आवेदक को भारत का मूल निवासी होना अनिवार्य है!
  • आवेदक कोई उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 75 वर्ष होना चाहिए!
  • योजना  का लाभ लेने क लिए आवेदक के पास स्वयं की भूमि होनी चाहिए!
  • इसके लिए पशुपालन में शामिल लोग भी इसके लिए आवेदन कर सकते है!
  • ऐसे किसान जो किराए पर खेती लेकर खेती करते है! उनको भी सरकार की तरफ से इस योजना का लाभ दिया जाता है!

Documents For Bihar KCC Loan Yojana

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • जमीन के कागजात
  • फोटो

Kisan Credit Card Loan Yojana Online Apply

  • सबसे पहले आपको इसके Official Website पर जाना होगा!
  • Official Website पर जाने के बाद आपके सामने Download KCC Form का Option देखने को मिलेगा!
  • जिस पर क्लिक करके आप इस Form को Download कर सकते है!
  • इसके आलावा आप नीचे दिए गए Link ”For Form Download” पर Click करके भी इस Form को Download कर सकते है!
  • इस Form को Download करने के बाद आप इसका Print Out निकाल लें!
  • उसके बाद इसे सही प्रकार से भरकर सभी आवश्यक दस्तावेज इसके साथ लगाकर आप जिस बैंक से इसके लिए आवेदन करना चाहते है! उसमे जमा कर दें!
  • अगर आप यह Form केवल उन्ही बैंकों में जमा कर सकते है! जिसमे पहले से आपका खाता हो!

Leave a Comment