Table of Contents
Bihar Fasal Bima Yojana, Online Apply एप्लीकेशन फॉर्म
Bihar Fasal Bima Yojana, Online Apply एप्लीकेशन फॉर्म: इस योजना की शुरुआत बिहार सरकार के द्वारा की गयी है! बिहार सरकार ने बिहार के किसानों की समस्याओं को देखते हुए की गयी है! जैसा की आप सब जानते हैं! प्राक्रतिक आपदाओं के कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पडता है! फसल नुकसान की वजह से उनके पास आर्थिक समस्या रहती है! जिस के कारण वह अच्छी खेती नहीं कर पाते!
Application process started for Kharif season
Bihar Fasal Bima Yojanaके भीतर किसानों को प्राक्रतिक आपदाओं से हुए नुकसान से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है! उनकी इस समस्या को ध्यान में रखते हुए इस योजना को शुरू किया गया! अब फसलों में हुए नुकसान का मुआवजा सरकार देगी! किसानों की फसल के वास्तविक उत्पाआदन में 20% तक की फसल बर्बाद होने पर प्रति हेक्टेयर 7500 रूपये दिए जायेंगे! और अगर नुकसान 20% से ज्यादा होता है! तो प्रति हेक्टेयर 10000 रूपये की सहायता दी जायेगी! इस योजना के भीतर दी जाने वाली आर्थिक सहायता सीधे किसानों के Bank Account में भेजा जायेगा! तो इस लिए आपका Bank Account होना, और आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.in8.cdn-alpha.com/pradhan-mantri-fasal
Payment will be made to farmers’ account on March-April 2022
इस योजना के भीतर किसानों को कितना मुआवजा दिया जाएगा! इसके बाद March-April में DBT के जरिये किसानों के Account में मुआवजा दिया जायेगा! इसके बाद मुआवजा उन्ही किसानों को मिलेगा! जिन्होंने निबंधन करवा लिया है! इस वक्त केवल सोयाबीन, मक्का, धान की खेती करने वाले किसानों को ही आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं!
Key Highlights
Scheme Name | Bihar Fasal Bima Yojana |
Beneficiary | State Farmer |
Department | Cooperative Department |
Purpose | To Increase the self- reliance of the farmer in the state to protect it from crop damage. |
Type Of Scheme | State Government Scheme |
Official Website | https://rcdonline.bih.nic.in |
Online Application Start Date | Is Starting |
Registration started for crop assistance scheme
इस योजना के भीतर 2020-21 की रबी फसल के लिए निबन्ध स्टार्ट हो गए हैं! 3 December 2020 को सहकारिता विभाग ने निबन्ध करवाने की सूचना जारी कर दी है! इस योजना के भीतर किसानों को किसी भी प्रकार के प्रीमियम का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है! फसलों में हुए नुकसान की भरपाई सरकार के द्वारा की जायेगी!
यह भी पढ़ें: https://cscdigitalseva.in8.cdn-alpha.com/meri-fasal-mera-byora-yojana
These crops will be replenished
- मक्का और गेहू को राज्य के 38 District में पंचायत Panchaayt level किया गया! इसके अलावा अन्य फसलें सरसों, अरहर, मसूर, राई चना, प्याज, आलू, ईख आदि को को District Level पर अधि सूचित किया गया!
- अगर अरहर की फसल का नुकसान होता है! तो 22 डिस्ट्रिक्ट की भरपायी की जायेगी!
- और अगर मसूर की फसल का नुकसान होता है तो 16 District की भरपाई की जायेगी!
- यदि चने की फसल का नुकसान होता है! तो State के 14 District की भरपाई की जायेगी!
- आलू की फसल का नुकसान होने पर 15 जिलों की भरपाई की जाएगी!
Bihar Crop Assistance Scheme 2021 Application Form
Bihar Fasal Bima Yojana के भीतर फसलों का नुकसान होने पर मिलने वाली धनराशि के लिए किसी भी तरह का प्रीमियम नहीं भरना होगा! इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको खरीफ की फसल और रबी की फसल के मौसम में ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा!
Objective of Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2021
इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की फसलों को सूखा, बाढ़ और प्राक्रतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना! ताकि किसान भाई अपनी अगली फसलों को अच्छे से बोवाई कर सकें!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.in8.cdn-alpha.com/mukhyamantri-kisan-sahay-yojna
Benefits Of Bihar Fasal Bima Yojana
- यह योजना बिहार के किसानों के लिए जारी की गयी है!
- इस योजना के भीतर किसानों को फसल बीमा का लाभ दिया जायेगा!
- प्राक्रतिक आपदा के कारण हुए नुकसान में किसानों को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाएगी!
Documents of Bihar State Crop Assistance Scheme 2021 (Eligibility)
- लाभार्थी बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए!
- पहचान पत्र!
- आधार कार्ड
- बैंक की पासबुक
- खेती के डाक्यूमेंट्स
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Self attested copy of the following documents for Bihar State Crop Assistance Scheme
रेयत किसान के लिए
- Land Ownership Certificate
- Self Declaration Certificate
गैर रेयत किसान के लिए
- Self Declaration Certificate
How to apply for Bihar State Crop Assistance Scheme 2021?
- सबसे पहले आपको बिहार राज्य फसल सहायता योजना की Official Website पर जाना होगा!
- फिर आपके सामने एक Registration का Option दिखाई देगा! उस पर Click करना होगा!
- इसके बाद आपके सामने एक दूसरा फॉर्म खुल कर आएगा!
- अब आपको आधार है या नहीं का आप्शन दिखाई देगा!
- यदि आधार है, तो हाँ पर क्लिक करें!
- फिर अगला पेज खुल कर आएगा जिसमें आधार नंबर पूछा जायेगा!
- आपको अपना नाम और आधार नंबर भर के सबमिट करना होगा!