Bihar Corona Sahayata / सभी श्रमिक मजदूर को मिलेगा 3000 रूपये की एक क़िस्त
Bihar Corona Sahayata सरकार के द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत Bihar Corona Sahayata की शुरुवात की गई है! जिसके तहत दोस्तों कोरोना वायरस की वजह से Lockdown की स्थिति में राज्य सरकार के निवासी! जो राज्य से बाहर फंसे हुए है उनको सरकार के द्वारा 1000 रूपये प्रति व्यक्ति दिया जायेगा रहत पैकेज सभी व्यक्तियो को प्रदान किया जायेगा |
बिहार सरकार आपदा प्रबंधन विभाग मुख्यमंत्री राहत कोष योजना का apps
दोस्तों बिहार सरकार के द्वारा एक बहुत ही अच्छा कदम उठाया गया है! बिहार सरकार ने घोसणा करते हुए बताया की बिहार के वैसे नागरिक जो किसी! अन्य राज्य में काम कर रहे थे या किसी और कारण बस किसी दुसरे राज्य में फसे हुए है! और उनके पास पैसा नहीं है! तो सरकार उन्हें 1000 हजार रूपये प्रति व्यक्ति देगी इसके लिए उन्हें अपने मोबाइल से आवेदन करना होगा तभी उन व्यक्तियों को लाभ प्राप्त होगा |
Bihar Corona Sahayata / मुख्यमंत्री रहत कोष योजना की शुरुआत क्यों की गई और किसको पैसा दिया जायेगा |
जैसा आप लोगो को पता होगा की कोरोना वायरस जैसी महामारी से पूरी दुनिया लड़ रही है! जिसकी वजह से भारत में भी LOCKDOWN कर दिया गया है |
ऐसे में भी बिहार के रहने वाले व्यक्ति जो अभी बिहार की सीमा से बाहर फंसे हुए है! और आपने घर तक नही आ पा रहे है! क्योकि कोई व्यवस्था भी नहीं है! इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री रहत कोष योजना के तहत इस आपदा को देखते हुए राज्य सरकार के नागरिको को 1000 हजार रूपये देने का निर्णय लिया गया है |
बिहार के मुक्यमंत्री माननीय श्री नितीश कुमार जी द्वारा बिहार पटना के माध्यम से मुख्यमत्री विशेष सहायता के अंतर्गत बिहार से बाहर फंसे लोगो की सहायत राशि 1000 रूपये की राशि दी जाएगी |
इस राशि को प्राप्त करने के लिए बिहार के नागरिको को जो बिहार की सीमा के बाहर फंसे हुए है! एक मोबाइल एप्लीकेशन download करना होगा और इसमें अपना आवेदन करना होगा
SCHEME NAME | BIHAR CORONA |
LAUMCHED BY | CM BIHAR (NITISH KUMAR) |
STATE COVERED | ONLY BIHAR |
BIHAR APDA OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
SCHEME START FOR | HELP BIHAR PEOPLE WICH IS LOCKED IN ANOTHER STATE |
BIHAR CORONA SAHAYATA APP DOWNLAOD | CLICK HERE |
AMOUNT GIVEN BY GOVERNMENT | 1000/PERSON |
मुख्य बिंदु मुख्यमंत्री राहत कोष योजना , BIHAR CORONA SAHAYATA APP SCHEME
- यह योजना केवल उन्ही लोगो के लिए चलाई गई है! जो बिहार राज्य के निवासी है! तथा बिहार राज्य से बाहर कोरोनावायरस के चलते फंसे हुए है |
- और दुसरे राज्य के निवासी को इस योजना का लाभ नही दिया जाएगा |
- आवेदन में फर्जी गिरी नहीं की जा सकेगी क्योकि एप्लीकेशन आप का GPS Location उपयोग करता है! और आवेदन तभी स्वीकार किया जायेगा जब आपका GPS Location बिहार की सीमा के बाहर हो |
- एक आधार कार्ड पर केवल एक ही बार आवेदन किया जा सकता है |
- सरकार के द्वारा बिहार के व्यक्ति जो बाहर फंसे हुए है! उनको 1000 हजार रुपये प्रति व्यक्ति को दिया जायेगा
Bihar Corona Sahayata / अन्य महत्वपूर्ण बाते मुख्यमंत्री राहत कोष योजना
- लाभार्थी के फोटो सेल्फी का मिलान आधार डेटाबेस के फोटो से किया जायेगा अत: आधार का फोटो साफ़ होना चाहिए
- एक आधार संख्या पर एक ही रजिस्ट्रेशन होगा |
- मोबाइल नबर पर प्राप्त ओ० टी० पी० मोबाइल एप पर दर्ज करना होगा |
- इससे सम्बंधित सहायता सिर्फ बैंक खाता में ही भेजा जायेंगा |
नोट : यह भी पढ़े ग्राम उजाला योजना
Bihar Corona Sahayata / किन को मिलेगा राहत पैकेज का लाभ
गरीब परिवार जो व्यक्ति गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर कर रहे है! और उनके पास एक राशन कार्ड है
मनरेगा के अंतर्गत के तहत रजिस्टर्ड मजदूर
जनधन योजना के तहत खाता धारक
प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना के तहत रजिस्टर्ड महिलाओं को फ्री एल पी जी 3 महीने तक
विधवा बुजुर्ग विकलांग को एक 1000 हजार रूपये
पेंशन धारको को 3 महीने का आग्रिम पेंशन
निर्माण श्रमिक
और किसानो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ साथ ही प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड का भी लाभ दिया जाता है |
LOCKDOWN का असर
जैसा की आप सभी को पता है की पूरी दुनिया और हमारा भारत देश कोरोनावायरस के कहर से जूझ रहा है! और बहुत सारे ऐसे देश है जिनमे अभी LOCKDOWN किया गया है! भारत भी उनमे से ही एक है |