Bihar Corona Sahayata,राशन कार्ड नहीं है तो भी मिलेगा रु1000 की सहायता जाने पूरा प्रोसेस|

//

BIHAR CORONA SAHAYATA YOJANA

जैसा कि दोस्तों आप सभी को पता है! कोरोनावायरस जैसी महामारी से पूरी दुनिया और हमारा भारत देश लड़ रहा है! Bihar Corona Sahayata ऐसे में हमारे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है! देश के नागरिको के लिए केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राहत पैकेज की घोषणा की गई है! इसी में बिहार राज्य के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार जी के द्वारा भी Bihar Corona Shayata Yojana की शुरुआत की गई है!

Bihar Corona Sahayata,राशन कार्ड नहीं है तो भी मिलेगा रु1000 की सहायता जाने पूरा प्रोसेस|

BIHAR CORONA SAHAYATA YOJANA के तहत तीन चरणों में लाभ दिए जा रहे है|

बिहार कोरोना सहायता के प्रकार और लाभ देने की प्रक्रिया

मजदूरों के लिए बिहार कोरोना सहायता योजना 

ऐसे मजदूरों को लाभ देना जो बिहार की सीमा रेखा से बाहर है: Bihar Corona Sahayata Yojana के तहत राज्य सरकार के द्वारा ऐसे मजदूरों को लाभ दिया जा रहा है! जो किसी कारणवश बिहार से बाहर रह रहे है! और लॉकडाउन की वजह से बिहार के सीमा रेखा में प्रवेश नहीं प् रहे है! ऐसे मजदूरों को लॉक डाउन की वजह से किसी दूसरे राज्य में फंसे हुए है! वह Bihar Corona Sahayata Yojana के तहत रु1000 पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है!

राशन कार्ड धारको के लिए बिहार कोरोना सहायता योजना

बिहार सरकार के द्वारा राशन कार्ड धारको को भी लाभ देते हुए Bihar Corona Sahayata के तहत जोड़ा गया है! यह योजना राशन कार्ड धारको के लिए शुरू किया गया है! इस योजना तहत बिहार के सभी राशन कार्ड धारको को रु1000 प्रति परिवार दिया जाएगा! जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है!

जिसके पास राशन कार्ड नहीं है! वह भी ले सकते है Bihar Corona Sahayata Yojana का लाभ 

बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार जी के द्वारा 17 अप्रैल 2020 को उनके अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया गया! कि बिहार में ऐसे व्यक्ति जो जरूरतमंद है! और उनके पास राशन कार्ड नहीं है! वह भी Bihar Corona Sahayata Yojana का लाभ ले सकते है! राज्य सरकार के द्वारा इन लोगो के बैंक खाते में रु 1000 की राशि अंतरित की जाएगी!

BIHAR CORONA SAHAYATA YOJANA HIGHLIGHTS

SCHEME NAME Bihar Corona Sahayata
Launched by CM Bihar (Nitish Kumar)
State Covered Only Bihar
Scheme Start For Help Bihar People who are Locked In Another State
Bihar Corona Sahayata App Download Click Here
Amount Given By Government 100% Person
बिहार कोरोना राशन कार्डधारक  यहाँ क्लिक करें 
बिहार कोरोना मजदूर  यहाँ क्लिक करें 

यह भी देंखे: https://cscdigitalseva.org/how-to-link-driving-licence-and-aadhar-card-online

राशन कार्ड नहीं है तो कैसे मिलगा Bihar Corona Sahayata Yojana का लाभ 

अगर आप के पास राशन कार्ड नहीं है! और आप गरीब है! इस भारत बंदी में आपके पास आने का कोई साधन नहीं है! तो आप अपने गाँव में बनाए गए जीविका समूह से संपर्क कर सकते है! राज्य सरकार के अनुसार किए गए नियम के अनुसार ऐसे व्यक्ति को लाभ दिया जाएगा! जो जरूरतमंद है! उनके पास राशन कार्ड हो या न हो! इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है! बिहार कोरोनावायरस के तहत की राशि पाने के लिए अपने जीविका समूह से संपर्क करना होगा!( जीविका समूह जिसे साधारण भाषा में जीविका दीदी भी कहा जाता है!) अपने गाँव की दीदी से संपर्क करें और उन्हें बताएं कि सरकार के द्वारा दी जाने वाली Bihar Corona Sahayata Yojana की राशि चाहिए!

क्या रहेगी प्रक्रिया?

यह प्रक्रिया दो तरीके से अपनाई जा सकती है! पहला जीविका दीदी आपसे खुद संपर्क करें! और दूसरा आपको जीविका दीदी से संपर्क करना होगा! दोनों स्थितियां लगभग समान है! Bihar Corona Sahayata Yojana के तहत रु1000 पाने के लिए आपको जीविका दीदी को कुछ दस्तावेज देने होंगे! जीविका दीदी को आप अपना आधार कार्ड की फोटो कॉपी, बैंक अकाउंट पासबुक की फोटो कॉपी और अपना एक साइन या अंगूठे का निशान देना होगा! जिसके बाद जीविका दीदी के द्वारा आपको चिन्हित किया जाएगा! और आपका दस्तावेज ऊपर अधिकारी के पास भेजा जाएगा! अगर आपका सत्यापन सफल होता है! तो सरकार के द्वारा Bihar Corona Sahayata Yojana के अंतर्गत रु1000 की सहायता आपके खाते में अंतरित कर दी जाएगी!

बिहार मुख्यमंत्री राहत पैकेज|

बिहार सरकार के द्वारा राशन कार्ड धारको को रु1000 दिया गया है! साथ ही राशन की कीमत में भी छूट मिली है! बिहार में BPL राशन कार्ड धारको को रु2 प्रति किलो गेंहू और रु3 प्रति चावल दिया जा रहा है! साथ ही केंद्र सरकार से मिली छूट के अंतर्गत इन परिवारों को 5 किलो प्रति व्यक्ति अतिरिक्त गेंहू या चावल के साथ 1 किलो प्रति परिवार दाल भी मुफ्त में दिया जा रहा है!

केंद्र सरकार के द्वारा राहत पैकेज में मिली इन लोगो को छूट|  

  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 3 महीने तक सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा!
  • जनधन खाता धारको को प्रति माह रु500 के हिसाब से 3 महीने तक 1500 रूपये दिए जाएंगे!
  • मनरेगा जॉब कार्ड धारको को सभी बकाया भुगतान किया जाएगा!
  • पेंशन धारको को 3 महीने का पेंशन एडवांस में ही दिया जाएगा!

किन लोगो को मिलेगा राहत पैकेज का लाभ?

  • गरीब परिवार
  • मनरेगा के तहत रजिस्टर्ड मजदूर
  • जनधन योजना के तहत खाताधारक
  • विधवा, बुजुर्ग, विकलांग को रु1000
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रजिस्टर्ड महिलाओ को फ्री LPG 3 महीने तक
  • पेंशन धारको को 3 महीने का अग्रिम पेंशन
  • निर्माण श्रमिक
  • किसानो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ

राहत पैकेज के बारे में संपूर्ण जानकारी|

लॉकडाउन की स्थिति में सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला वर्ग गरीब परिवार, महिला, किसान और निर्माण श्रमिको का ही है! इन लोगो के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत  राहत पैकेज लांच क्र दिया है! जिसके तहत महिलाओ क,गरीब लोगो, किसानो और श्रमिको को सरकार बैंक खाते में पैसे तो भेजेगी ही साथ में इन्हें फ्री में राशन और सिलेंडर भी दिए जायेंगे!

 

Leave a Comment