Bharat Caller Id Kya Hai भारत सरकार का अपना कॉलर आईडी कार्ड हुआ लॉन्च

//

Bharat Caller Id Kya Hai

Bharat Caller Id Kya Hai: दोस्तों कुछ दिनों पहले भारत सरकार के तरफ से यह जानकारी दी गयी है! कि भारत अपना खुद का Caller Id बनाएगा! जिससे आम लोगों को Truecaller जैसे App की जरूरत नहीं होगी! साथ ही इसमें दी गयी जानकारी पूरी तरह से सही होगी! क्योंकि इसमें पहचान के लिए Kyc के माध्यम से किया जायेगा! इस Caller Id के बारे में नई जानकारी सामने आई है! इसके अनुसार Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) Indian Mobile Phone Caller Identity System लॉन्च करेगा! यह System Kyc के माध्यम से verified होगा! इस सिस्टम को अगले 3 हफ्ते में शुरू करने की योजना बना रहा है! Users को इसमें Truecaller जैसे App की जरूरत नहीं होगी!

भारत कॉलर आईडी

Bharat Caller Id Launch

भारत सरकार के तरफ से एक नयी और बेहतरीन योजना की शुरुआत की गयी है! अब अगर कोई व्यक्ति अनजान नंबर से कॉल करते है! तो उसका नाम आपके फोन पर दिखेगा! इससे आने वाले दिनों में बहुत लोगों फायदे होंगे! पहले से इसके लिए सारे App मौजूद है! जिसके माध्यम से आप उनका नाम अनजान नंबर से फोन करने वाले व्यक्ति का नाम देख सकते है! लेकिन वह नाम सभी का असली नाम नहीं होता है! बहुत से ऐसे व्यक्ति है! जो कुछ भी उस में Save कर देते है! आपको जिससे कि गलत जानकारी मिलती है!

Benefits of Bharat Caller ID

  • अगर कोई भी व्यक्ति आपको New Number से फोन करता है! और उसका Number आपके पास Save नहीं है! तो आपको उनका नाम देखने को मिल जाएगा!
  • आप जिससे कि बहुत ही आसानी से उनका नाम जान सकेंगे!
  • साथ ही अगर वह व्यक्ति आपके साथ किसी भी प्रकार का कोई भी अगर Spam Call और धोखाधड़ी करने की कोशिश करता है! तो उसकी शिकायत आप कर सकते है!
  • इससे अनजान नंबर भी सही नाम और शहर की जानकारी के साथ आएंगे!
  • आपके Mobile का Data भी विदेशी कंपनी के पास नहीं जायेगा! क्योंकि यह पूरी तरह से भारतीय एप्प होगा!
  • इससे Cyber ​​crimes और बदतमीजी जैसे घटनाओं पर लगाम लगेगी!

यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/mera-ration-app-use-kaise-kare

Bharat Caller Id Launch योजना का नाम कैसे मिलेगा

Bharat Caller Id योजना का लाभ लेने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है! भारत सरकार के तरफ से योजना के माध्यम से चलाया जाएगा! ट्राई इस योजना को अमलीजामा पहचाने के लिए जल्द परामर्श शुरू करेगा! जिससे कॉल करने वालों का KYC आधारित नाम Mobile की स्क्रीन पर दिखेगा! ट्राई के चेयरमेन पीडी वाघेला द्वारा बताया गया है! कि इस तंत्र को तैयार करने के लिए विचार विमर्श अगले 2 महीने में शुरू हो सकता है!

Leave a Comment