Table of Contents
भाग्यलक्ष्मी योजना | BHAGYA LAKSHMI YOJANA
bhagya lakshmi yojana, bhagya laxmi yojana online form, bhagya laxmi yojana, bhagyalakshmi yojana, bhagya laxmi yojana up, bhagya lakshmi yojna up form, bhagya laxmi yojana uttar pradesh, bhagyalaxmi yojana rules, bhagyalaxmi yojana documents, up bhagya lakshmi yojana, bhagya laxmi yojana details, bhagyalaxmi yojana ka form kaise bhare, bhagya lakshmi yojana bihar, up bhagya laxmi yojana ke labh kya hai, bhagya laxmi yojana ka form kaise kare: सरकार के द्वारा एक बहुत ही अच्छी योजना की शुरुआत की गई है! जिससे लडकियों के भविष्य को काफी ज्यादा मदद मिलेगी! गर्भपात की समस्या भी बहुत हद तक कम हो जाएगी!
चलिए विस्तार में जानते है! भाग्यलक्ष्मी योजना नाम से ही प्रतीत हो रहा है को बेटी यानी कि लक्ष्मी के लिए सरकार के द्वारा चलायी जाने वाली योजना! इस योजना का मुख्य उद्देश्य लडकियों को सहायता प्रदान करना है जिसमे लड़की के जन्म से लेकर उसकी शादी तक के ऊपर होने वाले खर्च और जरूरतों को देखा गया है!
भाग्य लक्ष्मी योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में बालिकाओ के अनुपात को कम करने का है! आप लोगो को पता ही है कि लडको की अपेक्षा में लड़की की संख्या दिन पर दिन कम होती जा रही है इसको देखते हुए सरकार ने bhagyalakshmi yojana की शुरुआत की है! बहुत से गरीब परिवार में पैसे कि तंगी की वजह से या तो लडकियों को पैदा नहीं करते या फिर उनकी हत्या गर्भ में ही कर देते है ! जिसको दूर करने के लिए सरकार ने भाग्यलक्ष्मी योजना की शुरुआत की है तो चलिए जानते है bhagyalakshmi yojana क्या है और इसका लाभ आपकी बेटियों को किस हद तक मिलेगा !
नोट :- भाग्यलक्ष्मी योजना के तहत लडकियों को रु 50000 की राशि दी जाती है और उनकी उम्र 21 वर्ष की होने पर उन्हें रु 200000 की अतिरिक्त सहायता दी जाती है चलिए इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी लेते है !
भाग्यलक्ष्मी योजना |
BHAGYA LAKSHMI YOJANA के अंतर्गत देश के हर एक बालिका को इसका फायदा दिया जायेगा! अभी गरीब परिवार कि सोच ऐसी है! कि लड़की के जन्म होने पर उसके ऊपर खर्च कौन करेगा! उसके विवाह के लिए लाखो रूपये कहाँ से आयेगे! जिस सोच के बदौलत वह अपनी की हत्या भूर्ण में ही कर देते है! यह अपराध है लेकिन अभी भी ऐसा किया जा रहा है! इसको देखते हुए सरकार ने भाग्यलक्ष्मी योजना को कार्य में लाया!
UTTAR PRADESH BHAGYA LAXMI YOJANA 2020 HIGHLIGHTS
योजना का नाम यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना
शुरुआत की गई मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा
विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग
लाभार्थी राज्य कि लड़किया
उदेश्य लड़कियो को आर्थिक सहायता प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट https://mahilakalyan.up.nic.in/
WHAT IS BHAGYA LAKSHMI SCHEME
Bhagya Lakshmi Yojana ऐसी योजना है! जिसके अंतर्गत बेटी के जन्म होने पर उसको रु 50000 की राशि दी जायेगी! और जल्दी इस योजना का लाभ महिलाओ को भी दिया जायेगा! उनको इस योजना के अंतर्गत 5100 रूपये बेटी के जन्म लेने के समय दिए जायेगे! भाग्यलक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए जन्म के 1 वर्षो के भीतर ही पंजीकरण कराना अनिवार्य है!
bhagyalakshmi scheme का लाभ देने का मुख्य उदेश्य लड़कियों की संख्या में बढ़ोतरी का होना है तथा उनको पढ़ा लिखा कर काबिल बनाना है! इस योजना का लाभ लेने के बाद लोग पैसे की तंगी या आभाव के कारण लड़कियों की जल्दी से शादी नहीं करेंगे ना ही उनका गर्भपात करेंगे!
UTTAR PRADESH BHAGYA LAXMI YOJANA 2020 के दस्तावेज
- माता पिता का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
भाग्यलक्ष्मी योजना के लाभ
- इस योजना में लड़की की उम्र 21 वर्ष होने पर सरकार के द्वारा 2 लाख रूपये तक की मदद दी जाती है!
- bhagyalakshmi yojana का लाभ सभी गरीब परिवार को दिया जायेंगा!
- इसके अलावा भी बेटी जब कक्षा 6 में पहुचती है तो उसे रु 3000,कक्षा 8 में पहुचने पर रु 5000 के साथ कक्षा 10 में पहुचने पर! रु 7000 तथा जब बेटी कक्षा 12 में पहुचेगी तो रु 8000 सरकार के द्वारा दिए जाते है!
- बेटी की उम्र 21 वर्ष के हो जाने पर सरकार के द्वारा रु 200000 भी प्रदान किये जाते है!
भाग्यलक्ष्मी योजना के शर्ते / conditions for bhagyalakshmi yojana
- बेटी का एड्मिसन सरकारी स्कूल में ही करवाना होगा!
- 18 साल से कम की उम्र में बिटिया की शादी नहीं होनी चाहिए!
- योजना का लाभ लेने के लिए बेटी का जीवन बीमा भी जरूरी है!
- बिटिया बाल श्रम करती नहीं पाई जनि चाहिए!
भाग्यलक्ष्मी योजना की पात्रता / Eligibility for bhagyalakshmi yojana
- चुकी यह योजना फिलहाल उत्तर प्रदेश में चलयी जा रही है इसके लिए आवेदक यानी अभिभावक उत्तर प्रदेश का ही स्थाई निवासी होना चाहिए!
- परिवार मर लड़की का जन्म लेना आवश्यक है तभी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है!
- भाग्यलक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए अभिभावक को लड़की का जन्म प्रमाण पत्र भी देना जरूरी होगा!
- भाग्यलक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए पारिवारिक आय रु 200000 से अधिक नहीं होना चाहिए!
- योजना का लाभ लेने के लिए पारिवारिक का कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए !
- Bhagya Lakshmi Yojana लाभ लेने के लिए बालिका का 2006 के बाद ही हुआ हो!
भाग्यलक्ष्मी योजना की लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदु / some important points for bhagyalakshmi yojana
- भाग्यलक्ष्मी योजना के अंतर्गत मिलने वाले रु 50000 की रकम बेटी के खाते में ही जमा करवाए जायेंगे!
- Bhagya Lakshmi Yojana का लाभ लेने के लिए बेटी का आधार कार्ड भी बना हुआ होना चाहिए!
- भाग्यलक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए बेटी का जन्म जिस भी अस्पताल में हुआ हो उसका प्रमाण पत्र होना चाहिए!
- भाग्यालाक्ष्म्मी स्कीम में भाग लेने के लिए राशन कार्ड होना अनिवार्य है!
भाग्यलक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | ऑनलाइन फॉर्म |रजिस्ट्रेशन
फॉर्म को डाउनलोड और प्रिंट करने के बाद फॉर्म में मांगी गयी सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरना होगा! जैसे कि नाम ,पता ,फ़ोन नंबर ,एड्रेस , सालाना आय इत्यादि! ध्यान दे फॉर्म को भरते समय कोई भी त्रुटी न करे त्रुटी होने कि स्थिति में इसे अमान्य माना जायेगा!
यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/digital-beti-yojana
फॉर्म को भरने के पश्चात् इस फॉर्म को आपको अपने जिला कल्याण विभाग में या फिर आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओ के पास जमा करना होगा!
भाग्यलक्ष्मी योजना से सम्बन्धित अधिक जानकारी इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पा सकते है! अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे|
Ahmednagar
Ahmednagar Alamgir omini Colony Nagar Ahmednagar