Best CCTV Camera For CSC Center

//

Best CCTV Camera For CSC Center

Best CCTV Camera For CSC Center: दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है! तो आप सभी को पता होगा! कि CSC Aadhar Seva Kendra व CSC Bank BC Point आदि पर CCTV Camera लगा होना अनिवार्य होता है! उसके बिना लाइसेंस नहीं मिलता है! लेकिन अभी एक और New Update के हिसाब से बहुत से States के भीतर CSC Center चलाने के लिए CSC Center पर CCTV Camera लगाना अनिवार्य है! और अगर किसी सेण्टर पर चेकिंग के दौरान CCTV Camera नहीं पाया जाता है! तो उस सेंटर को 5 साल के लिए Blacklist किया जा रहा है! ऐसे में अभी तक लगभग 120 के करीब CSC Center को CCTV Camera ना लगे होने के कारण ब्लैक लिस्ट किया जा चुका है!

Without CCTV CSC Center Will be Blacklisted Full News

शहरी व ग्रामीण इलाकों में खुले CSC के संचालकों द्वारा आमजन से किसी प्रकार की गडबडी व दुर्व्यवहार होने की शिकायतों को देखते हुए संचालकों को अपने सेण्टर पर CCTV Camera में लगाने के आदेश जारी किए गए है!

Without CCTV CSC Center Will be Blacklisted Full News

Smart CCTV Camera For CSC Center

DVR वाले महेंगे CCTV Camera से परेशान होकर मैंने अब अपने CSC Center पर Smart Home Security Camera For CSC Center लगाया है! जिसको लगाने में तो केवल 2-3 हजार रूपये जितना कम खर्च आता है! or इसके साथ ही इस कैमरे को आप Wirelessly दुनिया के किसी भी कोने से देख सकते है! और Smart Survilance System के माध्यम से आप कैमरे में सेटिंग कर सकते है!

Benefits Of CSC Vle CCTV Camera

  • Smart Recording Feature- स्मार्ट movement रिकॉर्डिंग के ज़रिए मेमरी की बचत
  • Online Camera Access – दुनिया के किसी भी कोने से कैमरा को ऐक्सेस कर सकते है
  • Talk Back Feature – कैमरे से voice कम्यूनिकेशन करना
  • कैमरे की रिकॉर्डिंग के साथ audio सुनना
  • Smart Motion Alert – जैसे हाई कोई कैमरे की रेंज में आएगा कैमरा विदेओ बना के Notifications Send करेगा

 

Leave a Comment