Table of Contents
बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन |BEROJGAR BHATTA ONLINE REGISTRATION
बेरोजगारी भत्ता /BEROJGARI BHATTA
BEROJGAR BHATTA ONLINE REGISTRATION: देश के लगभग हर राज्य में युवा बेरोजगार घूम रहे है! इन्ही बेरोजगारी के कारण उन्हें मानसिक तनाव का सामना करना पढ़ रहा है! और देश में अभी नौकरी है ही नहीं! सरकार इसके लिए कही न कही जिम्मेदार है! बेरोजगारीभत्ता योजना हर राज्य के लिए अलग अलग चलायी जाती है! किसी योजना के अंतर्गत हर राज्य में रु 1000 प्रतिमाह युवको को देता है! तो किसी राज्य में यह रकम रु 3500 प्रति माह तक की होती है! इस बार की जो बेरोजगारी भत्ता योजना चलयी गयी है! वह केवल युवाओ के लिए ही नहीं है! बल्कि युवती के लिए भी है! जिन्होंने अपनी पढाई पूरी कर ली है! लेकिन पढाई पूरी करने के बाद भी उनके पास नौकरी नहीं है!
बेरोजगारी भत्ता वैसे तो केंद्र सरकार की योजना है! लेकिन इस योजना का एक ऐसा भी पहलू है! जिसमे राज्य कि अहम् भूमिका होती है!
Berojgaribhatta के अंतर्गत केंद्र सरकार 50 फीसदी और राज्य सरकार 50 फीसदी भत्ता देने की जिम्मेवार होती है! यानी यह योजाना 50:50 के तौर पर काम करती है! अगर आपके राज्य में राज्य सरकार के द्वारा कोई भी भत्ता योजना नहीं चलयी जा रही है, तब आप बेरोजगारी भत्ता योजना के पात्र नहीं माने जायेगे! और केंद्र सरकार के द्वारा भी जो 50 फीसदी का रकम आपको मिलना था! वह भी नहीं मिल पायेगा!
बेरोजगारी भत्ता में सरकार केवल ऐसे युवक और युवतियों को लाभ देंगी! जिन्होंने अपनी पढाई यानी 12 वी की पढाई पूर्ण कर ली हो !
BEROJGARI BHATTA YOJANA HIGHLIGHTS
SCHEME NAME BEROJGARI BHATTA YOJANA
LAUNCHED BY BIHAR CM NITISH KUMAR
STATE COVERED BIHAR
STATUS ACTIVE
BEROJGARI BHATTA APPLY CLICK HERE
BEROJGARI BHATTA STATUS CHECK CLICK HERE
बेरोजगारी भत्ता योजाना की नीव/BEROJGAR BHATTA ONLINE REGISTRATION
बेरोजगारी भत्ता योजना को सरकार ने उस समय कार्य में लाया जब देश में इलेक्सन का माहौल था! और सभी का मुद्दा बेरोजगारी को लेकर था! ऐसे में मोदी सरकार ने नहला पर दहला मारने के चक्कर में बेरोजगारी भत्ता योजना को कार्य में ला दिया! इस योजना के आ जाने से देश की पूँजी पर 1000000 करोड़ रूपये का असर पड़ेगा!
बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज|REQUIRED DOCUMENTS FOR BEROJGARI BHATTA YOJANA
क्योकि यह योजना हर राज्य के लियी चलाई गयी है! तो आप जिस राज्य से बिलोंग करते है! आप उसी राज्य में बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन कर सकते है!
- बेरोजगारी भत्ता का लाभ लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है!
- आवेदक 12 पास होना चाहिए तो उन्हें 12 का सर्टिफिकेट के साथ डिप्लोमा या डिग्री का भी सर्टिफिकेट देना होगा!
- जरूरी जानकारी के साथ इमेल और मोबाइल नंबर भी देना अनिवार्य है!
बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए कुछ आवश्यक बाते/BEROJGAR BHATTA ONLINE REGISTRATION
- इस योजना के लिए वही आवेदन कर सकते है जो बेरोजगार है!
- बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन करने वाले युवक कि आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए!
- आवेदक कम से कम 12 पास होना चाहिए!
- अगर आवेदक किसी और सरकारी योजना के तहत भत्ता का लाभ ले रहा है तो वह बेरोजगार भत्ता योजना के लिए आवेदन नहीं कर पायेगा!
बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन | BEROJGARI BHATTA YOJANA ONLINE REGISTRATION
चुकी हमने आपको पहले ही बता दिया है! बेरोजगारी भत्ता योजना हर राज्य के लिए अलग अलग चलायी जाती है! तो हमने आपको अपने राज्य के हिसाब से इस योजना का आवेदन करना होगा!
बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया लगभग हर राज्य के लिए समान होती है! तो हम यहाँ पर आपको बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बता रहे है! आपक्व राज्य के लिए यह प्रक्रिया थोड़ी अलग होगी!
ध्यान दे:– हम यहाँ नीचे जितना अधिक राज्य और उसके आवेदन करने की अधिकारिक वेबसाइट हो उतना अधिक लिंक दे देंगे!
बेरोजगारी भत्ता योजना बिहार 2020 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/BEROJGAR BHATTA ONLINE REGISTRATION
- सबसे पहले आपको बिहार की शिक्षा एवं श्रम संसाधन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!,mnssby ,( यहाँ क्लिक करे )
- आपके सामने कुछ ऐसा दिखाया गया पेज खुलकर आयेगा! जिसमे आपको NEW Applicant Registration के बटन पर क्लिक करना होगा!
- अब आपको यहाँ पर अपनी कुछ निजी जानकारी दर्ज करनी होगी! जैसे कि , आवेदक का प्रथम नाम , मध्य नाम और अंतिम का नाम के साथ ही आपको अपना इमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड नंबर भी दर्ज करना होगा!
- अब आपको यह चयन करना होगा कि आप आवेदन किसी वसुधा केंद्र से कर रहे है या खुद से ऑनलाइन!
- सारी जानकारी भरने के बाद आपको फ़ोन पर आए हुए OTP को दर्ज करना होगा!
- जिस भी योजना के लिए आवेदन करना चाहते है उसका चयन करना होगा!
- आपके सामने तीन प्रकार के योजना और इसके विकल्प आएंगे BSCC ,SHA ,KYP जिसके लिए भी आवेदन करना चाहते है! उसका चयन करे!
- चयन करते ही आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा! और जैसे ही आप सबमिट करेंगे आपके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर यूजर नाम और पासवर्ड भेज दिया जायेगा जिसके माध्यम से आप लॉग इन कर पाएंगे!
- लॉग इन करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे! और आपके मोबाइल नंबर और इमेल आईडी पर जो यूजर नाम और पासवर्ड आया है! उसकी बदौलत लॉग इन कर ले!
- लॉग इन करने के बाद आपसे कुछ निजी जानकारी मांगी जाएगी! जिसको दर्ज कर आप अपने आवेदन को अंतिम रूप दे सकते है !
- जब आप अपनी सारी जानकारी दर्ज कर लेते है! और एप्लीकेशन को अंतिम रूप देते है! तब आपको एक Registration number दिया जाता है! जिसके बदौलत आप अपने आवेदन की स्थिति को भविष्य में जाँच सकते है!
बेरोजगारी भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन की स्थिति कैसे जांचे/BEROJGAR BHATTA ONLINE REGISTRATION
- आवेदक की स्थिति जानने के लिए सबसे पहले आपको इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा! (साइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे!)
- जैसे ही आप साइट पर जाएगे आपको एप्लीकेशन स्टेटस / berojgari bhatta online registration Application Status (mnssby) का एक मीनू देखने को मिलेगा!
- अब आप यहाँ पर अपने आवेदक की स्थिति या तो रजिस्ट्रेशन आईडी से जाँच सकते है! या फिर आधार कार्ड नंबर से जो भी आपके पास मौजूद है! उसे दर्ज करे!
- जन्म की तारीख भरे! उसके बाद दिए गये कैप्चा कोड को सबमिट करे!
- जैसे ही आप यह सारी जानकारी भर देते है! आपके सामने आपकी आवेदन की स्थिति आ जाती है!
pmsvy ( pm shishu vikas yojna) ke bare me bataye
West bangal
Comon service sentre
Requst