Benefits Of e-Rupee
Benefits Of e-Rupee: दोस्तों जैसा कि आप सभी को बता दें! कि Reserve Bank of India की तरफ से एक फैसला लिया गया है! इसके तहत Reserve Bank of India के तरफ से Digital Currency को लॉन्च किया गया है! जोकि भारतीय मुद्रा प्रणाली में एक बहुत बड़ा बदलाव है! Reserve Bank Of India के तरफ से 1 दिसंबर 2022 को Digital Currency में सुधार लाते हुए एक e-Rupee लॉन्च कर दिया है! इससे हमारे देश की करेंसी में सुधार होगा! जब हमारी करेंसी में सुधार आएगी! तभी हमारा देश आगे की तरफ अग्रसर होगा! इस pilot project के तहत अभी फिलहाल कुछ जगहों पर लॉन्च किया गया है! जैसे ही उनका परिक्षण पूरा होता है! इसके बाद धीरे-धीरे देश के सभी जगहों पर इस्तेमाल शुरू कर दिया जाएगा! इस डिजिटल करेंसी से सभी को क्या-क्या फायदें होंगे! इसकी जानकारी हम आपको यहाँ इस पोस्ट में देने वाले है!
Useful Devices for CSC Center
E-Rupee Digital Currency
भारत सरकार के तरफ से एक Digital Currency लॉन्च किया गया है! जिसका नाम E-Rupe Digital Currency रखा है! Reserve Bank of India के तरफ से इस Digital Currency को 1 दिसंबर 2022 को लॉन्च किया गया है! Reserve Bank of India द्वारा खुदरा लेन-देन के लिए E-Rupee Digital Currency को जारी किया गया है! जिससे दुकान से खुदरा की खरीदारी करने में लोगों को सहूलियत हो सकें!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/e-shram-card-edit-kaise-kare
Benefits Of E-Rupee Digital Currency
- E-Rupee Digital Currency पूरी तरीके से Digital Currency है! इसलिए फिजिकल करेंसी से यह कम खर्च में आ जाएगी!
- इस करेंसी को आप मार्किट, बिजनेस आदि सब में प्रयोग में ला सकते है!
- यह E-Rupee Digital Currency पूरी तरह से कैशलेस है! इसलिए इसके चोरी होने की संभावना बिल्कुल नहीं रहेगी!
- भारत की यह पहली Digital Currency है! इससे पहले अभी तक कोई डिजिटल करेंसी लॉन्च नहीं हुई है!
- बैंक द्वारा इस Currency को रखने के लिए वॉलेट दिया जाएगा! इसके साथ ही अगर आप इस Currency को अपने Digital Wallet में रखते है! तो आपको ब्याज भी दिया जाएगा!
- वहीँ बात करें ऐसे में आप अपने पैसे मोबाइल एप्प में रखते है! तो आपको किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं दिया जाता है!
- इस Currency को आप Person To Person मार्केट बिजनेस आदि सब में प्रयोग में ला सकते है!
- इस करेंसी के कटने फटने के चांस नहीं है! जबकि फिजिकल करेंसी में नोट कुछ समय बाद पुराने हो जाने पर कटने फटने लगते है!
- इस प्रकार से आप E-Rupee Digital Currency का लाभ ले सकते है!
Features of e-RUPI Digital Payment
- यूजर्स इस वाउचर को बिना किसी पेमेंट ऐप, इंटरनेट बैंकिंग या कार्ड के रिडीम कर सकते हैं!
- भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने अपने यूपीआई प्लेटफॉर्म पर ई रूपी डिजिटल भुगतान सेवा विकसित की है!
- सहयोगी भागीदार वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण हैं!
- इस पहल के माध्यम से सेवाओं के प्रायोजक को लाभार्थियों और सेवा प्रदाताओं के साथ जोड़ा जाएगा। यह कनेक्शन बिना किसी फिजिकल इंटरफेस के डिजिटल तरीके से आयोजित किया जाएगा!
इन बैंकों को मिली है E-Rupee Digital Currency देने की सुविधा
- IDFC Bank
- SBI Bank
- YES Bank
- ICICI Bank
Digital e-Rupee Kaise Use Kare
आप सभी को बता दें! कि Digital Currency को पाना बहुत ही आसान है! यह करेंसी बैंकों से मिलती है! इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त राशि जमा नहीं करनी पड़ेगी! जो कि फिजिकल करेंसी की तरह ही होगी! इसमें आपको रुपया बैंक से खरीदना होगा! और Bank आपके मोबाइल वॉलेट में ट्रांसफर कर देगी! उस वॉलेट से आप लेन-देन कर सकते है! यह रुपया एक गोल टोकन के रूप का होगा! जो कागज की नोट के मूल्य के समान होगा! जिसे RBI Bank को जारी करेगी! और आप बैंकों से इसे खरीद सकते है! खरीद कर अपने Mobile Wallet में ट्रांसफर कर सकते है! जिसे आप एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक ट्रांसफर कर सकते है!