Banking Lokpal Online Complaint

//

Banking Lokpal Online Complaint बैंक आप की सुन रहा है तो कैसे ऑनलाइन शिकायत करे 

Banking Lokpal Online Complaint जी हाँ दोस्तों अगर आप भी बार -बार बैंक के चक्कर काट रहे है! और आप का कोई काम नहीं बन रहा है! तो आप बैंक आप बैंक के कर्मचारी आपकी बात नहीं सुनते है! और आपको बार -बार टाल देते है! तो दोस्तों इस पर आप ऑनलाइन कंप्लेंट डाल सकते है! क्योकि बैंक के कर्मचारियों द्वारा सभी ग्राहकों को सभी प्रकार की सेवाए देने का प्रावधान है! लेकिन अगर बैंक कर्मचारी अपनी सर्विस देने से मना करते है! या दोस्तों भारतीय रिज्वार्ब बैंक के नियम और शर्तो को नहीं मानते है या! और उनके द्वारा उनके द्वारा बनाई गई शर्तो के अनुसार कार्य नहीं करते है! जिससे ग्राहक को परेशानी होती है! तो ग्राहक बैंकिंग लेकपाल के तहत अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है आइये जान लेते है! आप अपनी शिकायत किस तरीके से करेंगे और किन किन कारणों पर आप बैंकिंग लोकपाल! की शरण

बैंकिंग लोकपाल मैं शिकायत कैसे करें

  • By Going To The Bank And Giving A Complaint

जब भी आपको बैंक की तरफ से कोई भी समस्या होती है या बैंक के कर्मचारी आपकी नहीं सुनते हैं तो आप पहले स्तर पर बैंक में ही अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं इसमें बैंक के पास आपको शिकायत पत्र देना है जिसमें आपकी सारी शिकायतें लिखी होनी चाहिए अगर आपका यहां से कोई भी समाधान नहीं होता है तो आप नीचे दिया गया दूसरा तरीका अपना सकते हैं!

ALL BANK CUSTOMER CARE ONLINE COMPLAINT 

अगर आपका पहले बताये गए तरीके से बैंक की समस्या का निराकरण नहीं होता है! तो आप उस बैंक के कस्टमर केयर को संपर्क करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है! और साथ में आपको उनसे कम्प्लेंट नम्बर भी ले सकते है! और यह कम्प्लेंट नंबर आप भविष्य में हमेशा सभाल कर रखे जिससे की आपको बार -बार बैंक को अपनी समस्या नहीं बतानी होंगी अगर आपका समाधान इन दोनों तरीको से नहीं होता है! तो आप बैंकिंग लोकपाल की शरण ले सकते है!

Bank Lokpal Online Complaint 

बैंक लोकपाल भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा सभी Bank के ग्राहकों को समस्या का समाधान करने के लिए बनाया गया है! जिसमे अगर किसी बैंक के ग्राहक को बैंक की तरफ से कोई भी समस्या होती है! तो वह यंहा पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है! जिसका समाधान उसको 30 से 45 दिन के अंदर कर दिया जायेंगा चलिए दोस्तों हम आप लोगो को नीचे बताने जा रहे है! की आप किन कारणों को लेकर शिकायत दर्ज करा सकते हो |

यह सभी समस्याओं पर शिकायत कर सकते हैं:-

  • अगर आपको चेक ड्राफ्ट बिल आदि के भुगतान में देरी हो रही है तो आप बैंकिंग लोकपाल की शरण ले सकते हैं
  • अगर बैंक रिजर्व बैंक की ब्याज दरों के निर्देशों का पालन नहीं करती है तो आप बैंकिंग लोकपाल शरण ले सकते हैं
  •  बैंक रिज़र्व बैंक / सरकार द्वारा आवश्यक करों के भुगतान को स्वीकार करने में स्वीकार करने या देरी से इनकार करता है तू अब बैंकिंग लोकपाल कि सरन ले सकते हैं
  • आपके बैंक खाते में से आपको बिना सूचना दिए पैसे निकाल लिए जाते हैं तो भी बैंकिंग लोकपाल की शरण ले सकते हैं
  • आप को बिना नोटिस दिए बिना बताये आपका बैंक खाता बंद कर दिया है! तो भी आप बैंकिंग लोकपाल की शरण ले सकते है |
  • अगर आपको बिना नोटिस दिए बिना बताए आपका बैंक खाता बंद कर दिया है तो भी आप बैंकिंग लोकपाल की शरण ले सकते हैं
  •  लोन लेने के योग्य हैं! और आपको बैंक लोन देने से मना कर रहा है और रिशपत की मांग कर रहा है! तो भी आप बैंकिंग लोकपाल की शरण दे सकते हैं
  • एटीएम / डेबिट कार्ड संचालन या क्रेडिट कार्ड संचालन पर रिज़र्व बैंक के निर्देशों के लिए बैंक या सहायक कंपनियां इसका पालन नहीं करती हैं तो भी आप बैंकिंग लोकपाल जा सकते हैं
  • बैंकिंग लोकपाल उन मामलों को भी निपटाता है जो कि रिजर्व बैंक समय-समय पर नियम को लागू करती रहती है

Banking Lokpal Online Complaint Process

Banking Lokpal Online Complaint दर्ज करने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया को अपनाएं और बैंकिंग लोकपाल कंप्लेंट प्रक्रिया पूरी करें

बैंकिंग लोकपाल के लिए ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए! आपको नीचे दी गई वेबसाइट को ओपन करना होगा |

banking-lockpal

  • सफलतापूर्वक वेबसाइट खुल जाने के बाद आपके सामने ऊपर दिखाया गया पेज आएगा |
  • आपको यहां पर File A Complaint पर क्लिक करना होगा
  • यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा|
  • सबसे पहले आपको यहां पर शिकायत का प्रकार चुनना होगा इसके बाद आपको अपनी सभी समस्या का विवरण यहां पर देना होगा|
  • इसके बाद आपको पूरा फॉर्म स्टेप बाय स्टेप भरना होगा और अपनी शिकायत दर्ज करनी होगी|
  • शिकायत दर्ज करते समय आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भरना है
  • इसके बाद 30 से 45 दिन के अंदर आपकी समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा

maxresdefault-1-3-640x383

दोस्तों इस के बाद आपसे यंहा पर पुछा जा रहा है! की अगर अपने बैंक में लिखित रूप से शिकायत दी है! तो Yes करे और अगर आप ने शिकायत नहीं दी है! तो No के आगे बढे |

bank

और इस फॉर्म को भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है! सबमिट पर क्लिक करते ही! आपकी शिकायत बैंकिंग लोकपाल के पास चली जाएँगी और आपकी समस्या का समाधान कर दिया जायेंगा |

Banking Lokpal Online Complaint Status Check

  1. बैंकिंग लोकपाल में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के बाद आप! Banking Lokpal Online Complaint Status Check कर सकते हैं कि आपकी शिकायत पर क्या कार्रवाई की जा रही है शिकायत की स्थिति देखने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाएं |
  2. फिर दोस्तों आपको सबसे पहले बैंकिंग लोकपाल की आधिकारिक वेबसाइट पर जांए
  3. वेबसाइट खोलने के बाद ट्रेक योर कंप्लेंट के ऊपर क्लिक करे! इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुल जायेंगा |
  4. यंहा पर अपना कंप्लेंट नंबर डाले और कैप्चा कोड भरकर सबमिट करे |
  5. सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद आपके द्वारा की गई शिकायत पर क्या समाधान किया गया है!
  6. अगर आपको यंहा समाधान अच्छा नहीं लगता है! तो आप दोबारा से अपील कर सकते है |

All Bank Complaint Online List

State Bank Of India   Click Here
Allahabad Bank Click Here
Allahabad UP Gramin Bank Click Here
Band Of Baroda Click Here
Union Bank Of India  Click Here
Canara Bank Click Here
Punjab National Bank Click Here
Aryavart Gramin Bank Click Here
Baroda UP Gramin Bank Click Here
Indian Bank Click Here
Uttar Bihar Gramin Bank Click Here
HDFC Bank Click Here
Axis Bank Click Here

नोट यंहा भी पढ़े Gas Connection निशुल्क कराए पोर्ट 

Leave a Comment