Table of Contents
Bank me Account Kaise Khole
दोस्तों आजकल बैंक में खाता होना बहुत जरूरी हो गया है! अगर आपके पास आपका खुद का बैंक खाता है! तो आपके पास बहुत सारी सुविधाएँ होती है! आप अपना बैंक में अपने खाते में सुरक्षित रख सकते है! आपको बैंक अकाउंट खोलने के बाद एक ATM कार्ड भी मिलता है! जिससे आप जब चाहे अपने खाते में से अपनी जरूरत के हिसाब से रूपये निकाल सकते है! आप अगर सफर में है! तो अपने साथ रूपये ले जाने की जरूरत भी नहीं है! आप जब चाहे पैसे ATM Card की मदद से निकाल सकते है! इसलिए दोस्तों आज हम आपको बतायेंगे! कि बैंक में खाता कैसे खोले (Bank me Account Kaise Khole)!
CURRENT ACCOUNT क्या है/Bank me Account Kaise Khole
Current Account का उपयोग हम व्यापारिक लेन-देन में करते है! व्यापारिक अकाउंट में अगर आप लेन-देन करते है! तो इसकी एक निश्चित सीमा निर्धारित नहीं होती है! आप इस अकाउंट में जितना चाहे उतना ट्रांजेक्शन कर सकते है! करंट अकाउंट में खाता धारक को जमा राशि पर ब्याज नहीं मिलता है! इस खाते की सुविधा व्यापारियों के लिए बहुत उपययोगी होती है! चालू खाता में धारक को ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी प्रदान की जाती है! आप व्यापारिक लेन-देन के लिए चालू खाता का उपयोग कर सकते है!
SAVINGS BANK ACCOUNT क्या है
इस प्रकार का खाता किसी भी सरकारी या निजी बैंक में न्यूनतम रूपये जमा करके खुलवाया जा सकता है! यह न्यनतम जमा राशि हर बैंक में अलग-अलग होती है! लेकिन ज्यादातर सरकारी बैंको में यह राशि 1000 रूपये होती है! इस प्रकार के खाते में धन किसी भी समय जमा किया या निकाला जा सकता है! इस प्रकार के खतों से रूपये निकालने के लिए खाता धारक बैंक में निकासी फॉर्म (Withdrawal) चेक जारी करके या ATM Card का उपयोग करके निकाल सकता है!
बैंक में खाता कैसे खोलें
बैंक में खाता खोलने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना चहिए! तभी आप बैंक में खाता खोल सकते है! यह डाक्यूमेंट्स आपके फॉर्म में लगायें जाते है! और यह बैंक खाता खोलने के लिए बहुत ही आवश्यक होते है! तो पहले हम Bank Khata Kholne Ke liye Documents के बारे में जान लेते है!
बैंक में खाते खोलने के लिए डॉक्यूमेंट्स
- साझा पत्र
- पैन कार्ड
- तीन पासपोर्ट साइज़ फोटो
- निगमन प्रमाण पत्र
- बिजली का बिल, टेलीफोन बिल, राशन कार्ड
- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड
यह भी देंखे: https://https://cscdigitalseva.org/bc-bank-sakhi
चालू खाता खोलने की प्रक्रिया
अगर आप किसी बैंक में करंट अकाउंट खोलने जा रहे है! तो ऊपर आपको हमने जो भी डाक्यूमेंट्स बताये है! उन सभी डाक्यूमेंट्स की एक-एक कॉपी लेकर बैंक में जाना होगा! बैंक जाकर आप हेल्प डेस्क से khata kholne ka form लें! अब आपको इस फॉर्म को पूरा सही-सही भरना है! और इस पर अपने सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स लगाकर जमा करना है! अब बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग की सुविधा भी प्रदान की है! आप बैंक में खाता खोलने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भी भर सकते है! इसके लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा! और अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के अनुसार सही-सही डिटेल भरनी होगी! और डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करना होगा! Sbi Official website
संयुक्त खाता भी खुलवा सकते है/Bank me Account Kaise Khole
चाहे आप व्यक्तिगत रूप से खाता खुलवा रहे है! या किसी संस्था के नाम पर, दोनों के साथ दो या दो से अधिक लोग मिलकर Joint Current Account भी खुलवा सकते है! खाता खोलने का फॉर्म भरते समय खाते के सभी हिस्सेदारों की जमा राशि में भूमिका और लेन-देन के अधिकार भी उसमे लिखना होता है! Joint Current Account खुलवाने के लिए उसमे सभी खाता धारक के डाक्यूमेंट्स और फोटो जमा करने होते है!
चालू खाता किसके लिए खोल सकते है
अगर आप चालू खाता खुलवाना चाहते है! तो यह किसके लिए खोला जा सकता है! इसके बारे में आप आगे जान सकते है!
- व्यक्तिगत चालू खाता
- साझेदारी वाली फर्म के लिए चालू खाता
- संयुक्त हिन्दू परिवार के लिए चालू खाता
- एकल स्वामित्व वाली फर्म के लिए चालू खाता
- कंपनी (निजी या सार्वजानिक क्षेत्र ) के लिए चालू खाता
- ट्रस्ट, सोसाइटी, एसोसिएशन, क्लब के लिए चालू खाता
- लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनर-शिप फर्म के लिए चालू खाता
- किसी संस्था के प्रोजेक्ट ऑफिस के लिए चालू खाता
- किसी संस्थान के शाखा कार्यालय के लिए चालू खाता
- प्रतिनिधि कार्यालय के लिए चालू खाता
चालू खाते की कुछ आवश्यक बातें
- करंट अकाउंट के लिए आपको एक निर्धारित राशि हमेशा अपने अकाउंट में जमा रखनी होती है! जो सेविंग अकाउंट की तुलना में ज्यादा होती है! अधिकतर बैंक इसके लिए 5000 से 25000 तक की धनराशि निश्चित करते है! जो आपको हर समय अपने अकाउंट में रखनी होती है! और निर्धारित राशि से कम राशि होने पर बैंक आपसे निर्धारित राशि के हिसाब से पेनल्टी भी वसूल करती है!
- करंट अकाउंट पर कोई भी बैंक इंटरेस्ट नहीं देता है! लेकिन कुछ बैंक है! जो ग्राहकों के लिए कुछ खास करंट अकाउंट ऑफर प्रदान करते है! जिसमे कि वो एक निर्धारित जमा राशि पर ब्याज देते है! यह अकाउंट व्यापरिक उद्देश्यों के लिए खोले जाते है!