Bank से अगर आए ऐसा SMS तो न करें Ignore, 4 लाख का हो सकता है नुकसान

//

Bank से अगर आए ऐसा SMS तो न करें Ignore, 4 लाख का हो सकता है नुकसान

Bank से अगर आए ऐसा SMS तो न करें Ignore, 4 लाख का हो सकता है नुकसान: दोस्तों आपको यदि अपने बैंक से प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) से सम्बंधित कोई भी SMS आता है! तो उस SMS को बिल्कुल भी Ignore न करें! क्योंकि इन 2 Policy में बहुत ही कम प्रीमियम में जीवन बीमा और दुर्घटना मृत्यु/विकलांगता बीमा कवर मिलेगा! यह दोनों Cover 2-2 लाख रूपये तक होंगे!

Bank से अगर आए ऐसा SMS तो न करें Ignore, 4 लाख का हो सकता है नुकसान

इन Policy का Term 1 जून से होगा शुरू

PMJJBY और PMSBY यह दोनों कवर 2-2 लाख रूपये तक होंगे! इन दोनों Policy का Term 1 जून से शुरू होता है! तो इसलिए इन दिनों Bank लोगों को यह Policy लेने के लिए प्रमोशनल लेने के लिए SMS और Email Send कर रहे है!

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana एक Term insurance plan है! इसमें 330 रूपये सालाना प्रीमियम जमा कर इसमें Enroll हो सकते है! इसमें आपको 2 लाख रूपये तक का Insurance Cover मिलता है! इसे हर साल Renewal कराना होता है! Policy लेने के लिए Bank में Account होना चाहिए! इस पालिसी को लेने के बाद बैंक आपसे हर साल इसे रिन्यू कराने को Remind कराएगा! इस Policy को 18-50 वर्ष तक के लोग ले सकते है! यह योजना LIC और Private Life Insurance Company की तरफ से Offer की जा रही है!

बीमा पॉलिसी के फायदे

  • बीमा पॉलिसी 18-50 वर्ष के बीच में होनी चाहिए! Policy 55 वर्ष में मैच्योर होती है!
  • इसमें Plan को हर साल रिन्यू कराना पड़ता है! इसमें 2 लाख रूपये का Cover मिलता है!
  • 330 रूपये सालाना प्रीमियम देना होता है! यह धनराशि आपके बैंक के माध्यम से लिए जाते है!
  • PMJJBY के तहत जो धनराशि ली जाती है! उसमे बैंक Administrative Fees लगाते है! और इस धनराशि में GST भी लागू है!
  • Bima Policy को एक वर्ष या उससे अधिक के लिए आप चुन सकते है!
  • ECS होने से बैंक खुद ही Account से पैसे काट लेगा!

पॉलिसीहोल्डर किसी वजह से पॉलिसी से बाहर तो क्या होगा

Policyholder अगर किसी वजह से बाहर हो जाता है! तब भी वह दोबारा Premium देकर वापस आ सकता है!

pmjjby

ऐसे मिलेगा वापस Claim

Policy Holder की मृत्यु हो जाने की स्थिति में नॉमिनी को Claim Form भरकर और साथ में मृत्यु प्रमाण पत्र ( Death Certificate ) उस Bank में जाकर देना होता है! जहाँ Policy Holder का Saving Account है! इस पर नॉमिनी को 2 लाख रूपये उसके Account में Transfer कर दिए जाते है!

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 2 लाख रूपये तक का Accidental Death/ Disability Insurance Cover मिलता है! यह Policy 1 वर्ष के लिए है! इसमें दोबारा रीन्यू कराने के लिए Premium अदा करना होगा! इसका सालाना प्रीमियम महज 12 रूपये है! यह Policy Cover 1 June से 31 May तक चलता है! और इसकी और शर्ते PMJJBY जैसी ही होती है!

यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/lic-kanyadan-policy-scheme

How to apply in PMJJBY and PMSBY

PMJJBY और PMSBY को लेकर अधिक जानकारी पाने के लिए आप इसकी Official Website https://jansuraksha.gov.in/ पर Visit कर सकते है! इस योजना के लिए Form भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है! English के अलावा Hindi, Gujarati, Bengali, Kannada, Odia, Marathi, Telugu और Tamil में भी आप इस Form को Fill कर सकते है!

Leave a Comment