Ayushman Mitra Bharti 2020 | Form Download (Arogya Mitra) 2020

//

Ayushman Mitra Bharti 2020

Ayushman Mitra Bharti Form Download (Arogya Mitra) 2020: दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है! की प्रधान मंत्री आयुष्मान योजना (प्रधान मंत्री आरोग्य योजना) PMJAY के लांच होने के बाद ! लोगो को इसका लाभ लेने में बहुत परेशानिया आ रही थी जिसके कारण सरकार द्वारा प्रत्येक सरकारी व इस योजना के भीतर जुड़े प्राइवेट अस्पताल में एक आयुष्मान मित्र / आरोग्य मित्र की नियुक्ति करने का निर्णय लिया था! जिसके माध्यम से गरीब लोगो को इस योजना का लाभ सही ढंग से पहुचाया जा सके! तो ऐसे में अगर आप PMJAY Scheme के तहत एक आयुष्मान मित्र के रूप में जुड़ कर! लोगो की मदद करना चाहते है! तो आप निचे दिए गए लिंक से Arogya Mitra Bharti 2020 का आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर इसके लिए आवेदन कर सकते है!

Click Here to Download Ayushman Mitra Vacancy Form Download

Application Form For Arogya Mitra Bharti

दोस्तों आरोग्य मित्र भर्ती के भीतर संविदा पर प्रत्येक जिले के CMO द्वारा लोगों की नियुक्ति की जाति है! और Vacancy की जानकारी के लिए अपने जिले के NIC Portal को चेक करते रहे! अथवा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करें!

ayushman mitra bharti form download

Download Now

Ayushman Mitra Bharti के लिए पात्रता 

  • आयुष्मान मित्र बनने की न्यूनतम योग्यता 12वीं पास होना चाहिए!
  • इसके साथ ही कंप्यूटर की जानकारी भी होना चाहिए!
  • अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं होगी!
  • 30 साल के आसपास के लोगों को वरीयता दी जाएगी! वहीँ आयुष्मान मित्र की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होगी!

Ayushman Mitra Bharti की सैलेरी कितनी होगी 

  • आयुष्मान मित्र को 15 हजार रूपये महीने की सैलेरी मिलेगी!
  • आयुष्मान मित्र भर्ती 2019 उम्मीदवारों की नियुक्ति सरकारी अस्पताल, निजी अस्पताल!
  • कॉल सेंटर, रिसर्च सेंटर और बीमा कंपनियों में की जाएगी!

आयुष्मान मित्र के कार्य 

  • आयुष्मान भारत पोर्टल की पूरी जानकारी हासिल करनी होगी!
  • मरीजों को लाभ देने के लिए तैयार हो रहे सॉफ्टवेयर पर काम करना होगा!
  • QR Code के अनुसार लाभार्थी के पहचान पत्र की सत्यता भी जांचनी होगी!
  • जिस अस्पताल में मरीज का इलाज होना है! उसे इसकी जानकरी देनी होगी!
  • जिस अस्पताल में मरीज का इलाज होना है! उसे इसकी जानकारी देनी होगी!
  • मरीज डिस्चार्ज होने के बाद इसकी जानकारी स्टेट एजेंसी को देनी होगी!

 

 

5 thoughts on “Ayushman Mitra Bharti 2020 | Form Download (Arogya Mitra) 2020”

Leave a Comment