Table of Contents
Ayushman Card Online Apply
Ayushman Card Online Apply: दोस्तों अगर आप एक नागरिक है! और आपका आयुष्मान कार्ड अभी तक नहीं बना है! तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है! कि आप अपना Ayushman Bharat Card कैसे बनवा सकते है! ऐसे व्यक्ति जिनके पास Ayushman Card है! या फिर Ayushman Card के लिए Apply करना चाहते है! उनके लिए भारत सरकार के तरफ से एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आई है! भारत सरकार के तरफ से आयुष्मान कार्ड के लिए एक New Website जारी किया गया है!
Ayushman Card New Portal Launch 2022
भारत सरकार द्वारा Ayushman Card के लिए एक नया वेबसाइट जारी किया गया है! इसके माध्यम से आप आयुष्मान कार्ड से जुड़ें सभी कामों को आसानी से कर पाएंगे! तो अगर आप भी अपना Ayushman Card घर बैठे बनवाना चाहते है! तो अब आप आयुष्मान कार्ड के लिए न्यू वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकते है!
Ayushman Card Apply
भारत सरकार के तरफ से आयुष्मान कार्ड के लिए एक नया वेबसाइट जारी कर दिया गया है! इस Website का नाम है setu.pmjay.gov.in इस न्यू वेबसाइट के माध्यम से बहुत सारे कामों को आसानी से किया जा सकेगा! इस Website के माध्यम से आप Ayushman Card के लिए जारी लिस्ट में लोगों का नाम देख सकते है! साथ ही उनका आयुष्मान कार्ड बना सकते है! और आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते है!
Benefits of Ayushman card
- योजना के तहत प्रत्येक वर्ष आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हर परिवार को स्वास्थ बीमा के रूप में 500000 रु/- का बीमा किया जाता है!
- देश के लगभग दस से ज्यादा लोग परिवारों और 50 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा!
- कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ किसी भी हॉस्पिटल सरकारी /प्राइवेट में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते है!
- मरीज के भर्ती होने से पहले और भर्ती होने के बाद का जितना भी खर्चा होगा! वह सरकार देय कराएगी!
- प्रसूति के दौरान सभी परिवार के प्रत्येक महिलाओं को 9000 रूपये तक की छूट प्रदान की जाएगी!
- इस योजना के तहत किये जाने वाले बीमा इंश्योरेंस में किसी अपने परिवार के सदस्य की उम्र सीमा की बाध्यता नहीं होती है!
Ayushman Card Apply New Website पर Registration
- इस Ayushman Card को Download करने के लिए आपको सबसे पहले इसके Official Website पर जाना होगा!
- वहां जाने के बाद आपको नीचे आना है! नीचे आपको Register Your Self & Search Beneficiary के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज Open होगा!
- जिस में आपको अपना फोन नंबर और आधार नंबर डालना होगा!
- जिसके बाद आपको सबमिट पर पर क्लिक करना होगा! इस प्रकार आपका Registration पूरा हो जाएगा!
यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/add-new-member-in-ayushman
Ayushman Card New Website login
- सबसे पहले आपको इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- इसके बाद आपको होम पेज पर Register/Sign in का ऑप्शन मिलेगा!
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Sign in का Page ओपन होगा!
- जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरिफाई कर इस Portal पर Login करना होगा!
Services Available On Ayushman Self Service Setu Portal
- Name Search in PMJAY SECC Data
- Ayushman Card Registration & EKYC
- Add New Member in Ayushman Bharat Yojana
- Download Ayushman Card
- Apply STATE Arogya Card