Ayushman Card Ke Bina Ration Nahi Milega Ya Nahi
Ayushman Card Ke Bina Ration Nahi Milega Ya Nahi: राशन कार्ड से राशन प्राप्त करने वाले लोगों के लिए यह जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है! अब उनके पास आयुष्मान कार्ड होना भी जरूरी है! क्योंकि आयुष्मान कार्ड के बिना राशन उपलब्ध नहीं होगा आपको बता दें कि जिला पूर्ति अधिकारियों ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत चल रहे दुकानों की सटीक जांच की है!
और यह निर्धारित किया है कि राशन कार्ड धारकों के पास आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है! अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड नहीं होगा! तो राशन आपको फ्री में नहीं प्राप्त होगा! अगर अधिकारी इस नियम का पालन नहीं करते तो उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी!
अगर आप लोग अब तक फ्री राशन का लाभ ले रहे हैं! और आगे भी फ्री राशन का लाभ लेना चाहते हैं! तो आपके पास आयुष्मान कार्ड बना होना जरूरी है अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है! तो आपको अवश्य आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहिए!
बिना आयुष्मान कार्ड राशन नहीं मिलेगा
प्रशासन की तमाम कोशिशें के बावजूद प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत! आयुष्मान कार्ड बनाने की रफ्तार बेहद सुस्त है सवा दो महीने से चल रहे विशेष अभियान में! सिर्फ 6400 ही अंत्योदय कार्ड धारकों के गोल्डन कार्ड बनाएं बुधवार को योजना की समीक्षा के दौरान! बेहद खराब प्रगति मिलने पर दम सुजीत कुमार ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिए!
अब अंत्योदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड होने पर ही कोटे की दुकान से मुफ्त राशन दिया जाएगा! सहूलियत के लिए उन्होंने 14 और 17 दिसंबर को कोट की दुकानों पर सिविल लगाकर! अंत्योदय कार्ड धारकों के कार्ड बनाए जाने का निर्देश दिया है! आयुष्मान कार्ड बनवाने के बाद ही राशन मुहैया कराया जाए! बैठक में सीडीओ शशिकांत त्रिपाठी सीएमओ डॉ. केसी राय, डीएसओ अमित तिवारी के साथ ही! सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे!
इन लोगों को अब नहीं मिलेगा फ्री राशन
कॉमन सर्विस सेंटर संचालक, कोटेदार की दुकान पर समय से शिविर लगाकर! अंत्योदय कार्ड धारकों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाएंगे, डीएम ने चेताया! कि इसमे लागू होने वाले सीएससी संचालन का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा! डीएसओ एवीएन स्वास्थ्य विभाग की टीम को प्रत्येक शिविर का निरीक्षण करने का निर्देश दिया!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.in8.cdn-alpha.com/ayushman-card-kaha-se-banwaye