Ayushman Card Kaise Banaye | Ayushman Card Kaise Banaye Mobile Se | Ayushman Card Online Apply

Ayushman Card Kaise Banaye: दोस्तों जब से आयुष्मान भारत योजना की अपडेटेड मोबाइल एप्लीकेशन आई है! तब से आयुष्मान कार्ड को बनाने का जो काम है! पहले से काफी आसान हो चुका है! अभी आप खुद से ही अपने कार्ड की जो केवाईसी है वो कर सकते हो! कार्ड केवाईसी करने के बाद आप अपना जो कार्ड है वो Download कर सकते है! आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से किस प्रकार से आयुष्मान कार्ड बना सकते है!

आयुष्मान कार्ड

हर परिवार के सदस्यों को आयुष्मान योजना के तहत प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक के निशुल्क उपचार का लाभ मिलेगा! योजना में पंजीकृत परिवार को देश के किसी भी चुने हुए सरकारी या निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है!

Ayushman Card Kaise Banaye | Ayushman Card Kaise Banaye Mobile Se | Ayushman Card Online Apply

Ayushman Card Kaise Banaye Mobile Se

  • Ayushman Card बनाने के लिए सबसे पहले आपको Mobile के Play Store से PMJAY App Download करना होगा!
  • Ayushman App ओपन करने के बाद Login करना होगा!
  • इसके बाद Beneficiary पर क्लिक कर अपना Mobile Number टाइप करें और Verify पर Click करें!
  • Mobile में आए OTP को लिखे और फिर मोबाइल स्क्रीन के नीचे लिखे कैप्चा कोड को दर्ज करें!
  • इसके बाद मांगी गई जानकारी को भरें! अगर आप इस योजना के लिए पंजीकृत नहीं है! तो इसका मैसेज आपके स्क्रीन पर आ जाएगा!
  • अगर आप सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना 2011 में सूचीबद्ध है! तो ही आप आगे बढ़ पाएंगे!
  • इसके बाद पहचान कार्ड में पंजीकृत आपके परिवार के सभी सदस्यों का नाम आ जाएगा!
  • इनमे जिस भी व्यक्ति का Registration करना है! उन्हें नारंगी रंग में लिखा जाएगा! उसके सामने लिखे हुए Do E KYC पर Click करें! उसके बाद आर्थोराइजेशन के लिए आधार OTP पर क्लिक करें!
  • और लाभार्थी के आधार में दर्ज नंबर की OTP लिखें एवं OK कर दें!
  • इसके बाद Mobile Screen पर एक प्रमाणीकरण संदेश आएगा! कि आपने परिवार के रूप में सफलतापूर्वक प्रमाणीकरण कर लिया है!

Ayushman Card को ऐसे करें Download

  • इसके बाद अब Card बनाने के लिए आगे बढ़ें!
  • E-Kyc पूर्ण होने के बाद आपका नाम, जो पहले नारंगी रंग में था! अब वह E-Kyc होने के बाद हरे रंग में आ जाएगा!
  • उसके बाद 15-20 मिनट के बाद आप अपने नाम के आगे लिखे आयुष्मान कार्ड को Download कर सकते है!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/ayushman-card-list-me-apna-name-kaise-jode-2024/

Leave a Comment