Ayushman Card Kaise Aur Kahan Se Banwaye
Ayushman Card Kaise Aur Kahan Se Banwaye, Ayushman Card Kahan Se Turant Banwaye, Ayushman Crad Kitne din me Ban Jayega, Ayushman Card Kab Tak Banega, Ayushman Card Kaise Banta Hai, Ayushman Card Jaldi Kaise Banwaye: केंद्र सरकार ने देश के गरीब और वंचित तबके को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए साल 2018 में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman bharat yojana) शुरू की थी! इस योजना के तहत पात्र परिवारों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा केंद्र सरकार मुहैया कराती है. परिवार को आयुष्मान गोल्डन कार्ड जारी किया जाता है! सूचीबद्ध अस्पतालों में इस कार्ड को दिखाकर फ्री इलाज कराया जा सकता है! देशभर के 13,000 से भी ज्यादा सरकारी और निजी अस्पतालों में आयुष्मान गोल्डन कार्ड मान्य है. Ayushman Card ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीकों से बनाया जा सकता है!
कैसे और कहां बनवाएं आयुष्मान कार्ड
अगर आप अपना आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते है! तो आप सभी को पारिवारिक समग्र आईडी के साथ! एक पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, सरकारी पहचान पत्र) ले जाना होगा! Common Service Center (कॉमन सर्विस सेंटर), लोक सेवा केंद्र, यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर जाकर पात्रता जाँच कराएँ और आयुष्मान कार्ड बनवाएं! चिन्हित ग्राम रोजगार सहायक व वार्ड इंचार्ज के सहयोग से भी Ayushman Card बनाए जा सकते है! आयुष्मान योजना से संबद्ध अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में आयुष्मान मित्र के माध्यम से निशुल्क कार्ड बनवाएं जा सकते है! भर्ती के समय अस्पताल में आयुष्मान कार्ड दिखाए! और और बिल्कुल निशुल्क उपचार का लाभ ले सकते है!
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए ऐसे चेक करें पात्रता
अगर आप आयुष्मान योजना में नाम चेक करना चाहते है! तो आप यह बहुत ही आसानी से कर सकते है!
- इसके लिए सबसे पहले इस वेबसाइट https://mera.pm.jay.gov.in/ पर जाना है!
- जब आप इस वेबसाइट पर आयेंगे तो यह पेज आपको ऐसा दिखेगा! इस Website पर आपको बताया गया है! कि आप कैसे अपना नाम इस लिस्ट में चेक कर सकते है!
- इस वेबसाइट पर आप अपने Mobile Number से चेक कर सकते है! कि आपके परिवार में किसी का नाम इस List में शामिल है या नहीं
- List में नाम चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालना है! और Generate OTP पर Click कर देना है! और आपके मोबाइल नंबर पर जो OTP Send किया गया है! उसे डालकर आपको Login कर लेना है!
- अब आपके सामने यह पेज आ जाएगा! इस पेज में आपको सबसे पहले अपना राज्य सेलेक्ट करना है!
- राज्य सेलेक्ट करने के बाद आपको सेलेक्ट करना है! कि आप किस माध्यम से अपना नाम चेक करना चाहते है!
- हम यह नाम से चेक करना चाहते है! तो इसके लिए हम Search By Name को Select करेंगे!
- इसके बाद आपको अपना पूरा पता टाइप कर देना है! और Search Button पर Click कर देना है!
- इसके बाद आपके द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार आपके सामने आपका नाम आ जाएगा!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.in8.cdn-alpha.com/pm-awas-yojana-gramin-online-apply