Ayushman Card Download By Face
Ayushman Card Download By Face: दोस्तों देश के सभी आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर आई है! इसके अनुसार अब आप अपने आयुष्मान कार्ड को चेहरे के माध्यम से Download कर सकते है! आपको इसके लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होगी! अब आप खुद से Online के माध्यम से अपने Ayushman Card को Download कर सकते है! आप किस प्रकार से अपने चेहरे के माध्यम से अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है! अगर अभी तक आपने आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है! तो जल्द से जल्द इसके लिए Online के माध्यम से आवेदन करें!
Useful Devices for CSC Center
Ayushman Bharat Yojana Kya Hai
भारत सरकार के तरफ से देश के सभी आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है! इसके लिए उन्हें इस योजना के तहत एक अलग प्रकार का कार्ड दिया जाता है! जिसे Ayushman Card कहते है! जिस भी व्यक्ति के पास यह कार्ड होता है! उनके परिवार को 5 लाख रूपये तक मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिलता है! इसके साथ ही उन्हें और बहुत प्रकार से सरकार द्वारा लाभ दिए जाते है!
Benefits of Ayushman Card
- प्रत्येक वर्ष आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हर परिवार को स्वास्थ्य बीमा के रूप में 500000रु/- का बीमा किया जाता है!
- योजना के तहत किये जाने वाले बीमा इंश्योरेंस में किसी अपने परिवार के सदस्य की उम्र सीमा की बाध्यता नहीं होती है!
- अगर कोई व्यक्ति को पहले से बीमारी थी या है! तो वह भी इसके अंतर्गत कवर की जाएगी!
- देश के लगभग दस से ज्यादा लोग परिवारों और 50 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा!
- इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई भी व्यक्ति किसी भी हॉस्पिटल सरकारी /प्राइवेट में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते है!
- मरीज के भर्ती होने से पहले और भर्ती होने के बाद का जितना भी खर्चा होगा! वह सब सरकार देय कराएगी!
Eligibility for Ayushman Card
- देश के सभी गरीब परिवारों को लाभ दिया जायेगा! ऐसे परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है!
- इस योजना के तहत हर वह व्यक्ति जो अपने अभी किसी भी हेल्थ बीमा योजना में शामिल नहीं है! वह लाभ ले सकता है!
- राशन कार्ड धारक इस योजना के लाभ ले सकते है!
- इस योजना के तहत CSC धारक के परिवार वाले भी लाभ ले सकते है!
- इसके तहत कृषि कार्य में जुड़े लोग, निजी काम करने वाले, दैनिक वेतनभोगी, सेल्फ हेल्फ ग्रुप, ओला-ऊबर जैसे कैब कंपनियों के कर्मी, जोमैटो, ई-कॉमर्स, ट्रक ड्राईवर एसोसिएशन, फूड बिजनेस ऑपरेटर आदि सभी तरह की कंपनियों में काम करने वाले इस योजना से जुड़ सकेंगे!
- देश के करीं 70% आवादी किसी न किसी तरह की हेल्थ इंश्योरेंस से कवर है! बची हुई 30% आबादी को नई आयुष्मान योजना में शामिल करने की तैयारी की जा रही है!
ऐसे करें आयुष्मान कार्ड आईडी के लिए मुफ्त में Registration
- Ayushman Card Id के लिए Registration करने के लिए आपको सबसे पहले इसके Official Website https://setu.pmjay.gov.in/setu/ पर जाना होगा!
- Official Website पर जाने के बाद आपको वहां बहुत सारे Option मिलेंगे!
- जिसमे आपको Register/Sign-in पर क्लिक करना होगा!
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Sign-in का Page ओपन होगा!
- जहाँ आपको Important Notes में कुछ जरूरी जानकारी देखने को मिलेगी!
- वहां आपको If not yet registered please click here and complete the registration process का Option मिलेगा!
- जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होगा!
- जिसे सही प्रकार से भरकर जमा करना होगा!
- इसके बाद आपको एक User Id और Password दिया जायेगा!
- जिसके माध्यम से आपको इसके Login करना होगा!
- इसके बाद आपको इसका आवेदन फॉर्म मिलेगा!
- जिसे आपको सही प्रकार से भरकर मांगे दस्तावेजों को स्कैन करके Upload कर देना है!
- इसके बाद आपको अपने आवेदन को Submit करना होगा!
- इसके बाद आपको एक रसीद दिया जायेगा!
- जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/uti-pan-card-distributor-online
ऐसे करें Ayushman Card Download By Face
- Ayushman Card Download By Face चेहरे के माध्यम से अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में Ayushman Bharat (PM-JAY) App Download करना होगा!
- आपको इसके बाद इस App को ओपन करना होगा!
- जहाँ आपको Login का Option मिलेगा!
- जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Login का Page खुलेगा!
- जहाँ आपको Id और Password के माध्यम से Login करना होगा!
- इसके बाद आपको कुछ जानकारी डालकर OTP Verify करना होगा!
- फिर आपको Face Auth के Option पर क्लिक करना होगा!
- इसके बाद आपको Smart Phone का कैमरा खुलेगा!
- इसके बाद आपका चेहरा वेरिफाई किया जायेगा!
- फिर आपको एक OTP दिया जायेगा!
- इसके बाद आपके सामने Dashboard खुलेगा!
- जहाँ आपको Search Beneficiary पर Click करना होगा!
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज Open होगा!
- जहाँ आपको कुछ जरूरी जानकारी भरकर Submit कर देना है!
- इसके बाद आपको अपना नाम देखने को मिलेगा!
- जिस पर Click करके आप अपना Ayushman Card Downaload By Face आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है!