CSC Vle will get the benefit of free Ayushman Bharat Yojana card
CSC Vle will get the benefit of free Ayushman Bharat Yojana card:दोस्तों अगर आप एक CSC Ayushman Bharat Vle Family Registration हैं! Common Service Center चलते हैं! आपने बहुत सारे लोगों की आयुष्मान का बनाएंगे! जिसमें 500000 रुपए तक का मुफ्त इलाज करवाने का लाभ दिया जाता है! लेकिन New Year पर सरकार की तरफ से सभी CSC Vles को एक बहुत अच्छा गिफ्ट दिया है! अब आप अपना और अपने परिवार में 5 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं! इस कार्ड के माध्यम से 5 लाख रुपए तक का आप फ्री में इलाज करवा सकते हैं!
Useful Devices for CSC Center
CSC Vle Ayushman Bharat Family Registration Process
कई बार हमारे सीएससी वेली भाई लोगों के घरों तक जाकर! उनको सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में बताते हैं! और उन्हें योजनाओं का लाभ भी मिलता है! लेकिन कई बार ऐसा होता है की भारतीय स्तर की कई सारी योजनाओं में किसी भी CSC Vle भाई का, खुद का नाम नहीं होता है! लेकिन अभी सरकार द्वारा कृषि के माध्यम से यह जो तोहफा CBI अपने परिवार में किसी का राशन कार्ड बना कर सुविधाओं का लाभ ले पाएंग!
Eligibility Of Ayushman Bharat Yojna
- Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana का लाभ देने के लिए सामजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 के आंकड़ों का इस्तेमाल किया गया है!
- इन परिवारों की पहचान गरीब और सुविधा से वंचित लोगों के तौर पर हुई है!
CSC Vle Free Ayoushman रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
यदि आप एक CSC Vle है, और CSC Vle को Free Ayoushman Card का Cover दिया जा रहा है! किसके अंतर्गत सभी Vle भाई अपना और अपने परिवार के 5 Members का पांच लाख रूपये तक का मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं! Card का Registration करने के लिए आपको आपकी Digital Sewa Portal पर जा कर के CSC Vle Family के लिए Registration करना होता है! परिवार के सदस्यों की डिटेल Submit करनी होती है! फिर Ayushman Bharat Portal पर आपके परिवार के सदस्यों की डिटेल्स दिखना शुरू हूँ जाएगी! इसके बाद आप Ayushman Card बना सकते हैं!
यह भी पढ़ें:Jeevan Pramaan Patra Online/ जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनायें
Step By Step Process
- सबसे पहले आपको- Vle Ayushman Family Registration Link/पर जाना होगा!
- अपना CSC ID Password का इस्तेमाल करते हुए! Digital Sewa Login करें!
- Search Box me “Ayushman Bharat for VLE Search करे!
- अब परिवार के सदस्यों की Details भरें Up to 5
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद
- Ayushman bharat Portal पर KYC Complete करें!
आयुष्मान भारत VLE Registration Link Not Working?
दोस्तों अगर आपको डिजिटल सेवा पोर्टल पर आयुष्मान भारत For Vle लिंक काम नहीं कर रहा है ! तो आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है CSC टीम उसपे काम कर रही है बहुत जल्द वो लिंक काम करने लगेगा! और उसके बाद आप अपने और अपने परिवार के लोगों का आयुष्मान भारत फ़ोर वी एल ई में रेजिस्ट्रेशन कर पाएँगे!
What diseases are covered in Ayushman Bharat?
इस इस योजना के भीतर ₹500000 तक का बीमा मिल रहा है! इस योजना के विचार पुरानी बीमारियों को भी कवर किया जाएगा! यदि परिवार का कोई भी सदस्य किसी भी बीमारी से पीड़ित होता है! तो उसके एडमिट होने से पहले और बात के सभी खर्च को गवर्नमेंट के द्वारा उठाया जाएगा! इसके अलावा ट्रांसपोर्ट का भी खर्च गवर्नमेंट द्वारा भी उठाया जाएगा! बीमारी की कंडीशन में सभी मेडिकल जांच ऑपरेशन इलाज आज सभी का खर्चा सरकार के द्वारा उठाया जाएगा! इस योजना के भीतर लगभग 1350 प्रकार की बीमारियां शामिल है!
आयुष्मान भारत योजना सूची 2022
यदि आप आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट चेक करना चाहते हैं! तो आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है! क्योंकि यह लिस्ट आप ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकते हैं! इस लिस्ट को आप कंप्यूटर और मोबाइल फोन दोनों में चेक कर सकते हैं! चेक करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें!
Ayushman Bharat Yojna New List 2020
Step By Step प्रक्रिया
- Visit Official Website SECCA.
- Select your District, Tehsil, Village State.
- Enter Capcha code and Submit
आयुष्मान भारत HHID नंबर लिस्ट 2020 कैसे प्राप्त करें
प्यारे दोस्तों अगर आपको अपने गांव के लाभार्थियों की लिस्ट प्राप्त हो गई है और आप उनका गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए उनका HHID नंबर प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए तरीकों को फॉलो करना होगा!
आपको लिस्ट में से रजिस्ट्रेशन नंबर के आखिरी 7 अंकों को कॉपी करना होगा!
उसके बाद आपको आपके स्टेट/ राज्य के नाम को चयन करना होगा!
उसके बाद आप कॉपी किए गए नंबर को सबमिट करना होगा!
इस प्रकार आप परिवार के सभी सदस्यों के नाम के साथ HHID नंबर को देख पाएंगे!
जिसमें स्टार्टिंग के दो और लास्ट के 3 रन छोड़ कर के आयुष्मान भारत पोर्टल पर सर्च करें!
How to Chek Your Name in Ayushman Bharat Yojna List
- Ayushman Bharat Yojna List नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको pmjay .gov.in पर जाना होगा!
- इसके बाद आपको आपके मोबाइल नंबर की सहायता से Pageको लॉगइन करना होगा!
- इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए विकल्प जैसे आपका नाम मोबाइल नंबर फैमिली आईडी राशन कार्ड आज से आपको आपका नाम सर्च कर लेना होगा!
Important Documents for Ayushman Bharat Yojna
- राशन कार्ड
- आशा बहु और नगर पालिका के द्वारा वितरित PM Latter
- अन्य कोई परोवारिक दस्तावेज
- Ration card
- PM Latter distributed by Asha Bahu and Municipality
- any other family documents