फ्री में बनेगा आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड / Make Ayushman Bharat Golden Card Free
|| Ayushman Bharat Golden Card, CSC Ayushman Bharat Card Free Print,आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड ||
CSC AYUSHMAN BHARAT GOLDEN CARD PRINT
Ayushman Bharat Golden Card: दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है तो आप लोगो को पता होगा की CSC में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने के काम को बहुत पहले ही स्टार्ट कर दिया गया था! और यह काम बहुत ही जोरो से चला था! CSC VLE द्वारा भारत में बहुत अधिक मात्रा में लोगो को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड किया गया! और इसका गोल्डन कार्ड भी जारी किया गया! लेकिन आज से पहले CSC के माध्यम से एक आयुष्मान भारत कार्ड को डाउनलोड करने के लिए इसके संचालक को रु10.66 पैसे का भुगतान करना पड़ता था, लेकिन अब सरकार के नये आदेश के द्वारा इन लोगो को आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड प्रिंट करने के लिए मात्र रु1 का ही भुगतान करना पड़ेगा! जिससे CSC VLE की अच्छी कमाई हो सकेगी!
क्यूं किया CSC ने ऐसा
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड योजना के प्रति लाभार्थियों को जागरूकता को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है! की आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड को सस्ता से सस्ता यहाँ तक की फ्री बना दिया है!अगर लाभार्थी आयुष्मान भारत मित्र के द्वारा आयुष्मान भारत योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवाते है! उनका फ्री में रजिस्ट्रेशन करके गोल्डन कार्ड भी दे दिया जाता है!लेकिन आयुष्मान भारत मित्र की पहुँच ज्यादा नहीं है! और Common service center की पहुँच पूरे भारत के ग्रामीण में है! इसीलिए CSC के माध्यम से ही सबसे ज्यादा आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड जारी किये गये है! CSC VLE को सरकार के तरफ से यानी CSC SPV के तरफ से कमीशन दिया जाएगा! अब उन्हें ग्राहकों से पैसे लेने की जरूरत नहीं है!
यह भी देंखे: जल जीवन हरियाली योजना 2020
कैसे होगा CSC से फ्री में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड प्रिंट
दोस्तों अगर आप एक CSC VLE है! तो आप अब आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड को रु1 का पेमेंट देकर डाउनलोड और प्रिंट कर सकते है!
- सबसे पहले आपको डिजिटल सेवा पोर्टल को Login करना होगा! Login करने के लिए यहाँ क्लिक करे!
- Portal को Login करने के बाद डैशबोर्ड में जाओगे और वहां पर आपको आयुष्मान भारत के नाम से सर्विस दिख जाएगी!
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करते है! आपको अपनी CSC ID और PASSWORD डालने के बाद अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होता है! जिसके बाद आपके बायोमेट्रिक डिवाइस की लाइट जल जाती है! जहाँ आपको अपना फिंगरप्रिंट रखकर ऑर्थटिकेट करना होता है!
- जैसे ही आप आयुष्मान भारत पोर्टल को लॉग इन कर लेते हो आपके सामने फ़िलहाल में बनाये गये आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड की जानकारी आ जाती है!
- अब आप जिस भी कार्ड को प्रिंट करना चाहते है! उसका चयन करें! और रु 1 का भुगतान CSC पेमेंट गेटवे के माध्यम से कर दे!
- जैसे ही आप रु 1 का भुगतान सक्सेसफुली कर देते है! आपके सामने आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड डाउनलोड और प्रिंट का ऑप्शन दिख जाएगा!
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड क्यों है जरूरी ?
दोस्तों आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड होना जरूरी है! बिना आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के यह जान पाना मुश्किल है! कि आप आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी है या नहीं! बिना आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के आप की मान्यता इस योजना के अंतर्गत नहीं होती है!
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के लाभ
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड से होने वाले फायदे के बारे में जानने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए! की आयुष्मान योजना क्या है? यह मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजनाओ में से एक है! और यहाँ तक कि देश की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम भी इसी को माना जाता है! अगर हम पूरे विश्व के पैमाने की बात करें! तो पूरे विश्व में सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम आयुष्मान भारत योजना ही है!
आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत आमजन के लिए की गई है! जिसके अंतर्गत जो लोग अपने इलाज को करवाने में असमर्थ है! उनके लिए यह योजना वरदान है!आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवार को सरकार की तरफ से 5 लाख रूपये प्रति इलाज के लिए दिया जाता है! एक साल में आपके इलाज पर केंद्र सरकार 5 लाख रूपये तक की रकम अस्पतालों को दे सकती है! इसमें सरकारी और निजी दोनों अस्पताल शामिल है!
VERY GOOD AYUSHMAN BHARTHI FOR INDIAN PEOPLE HEALTH CARD