Ayushman Bharat Digital HEALTH Card 2021

//

AYUSHMAN BHARAT DIGITAL HEALTH CARD 2021

AYUSHMAN BHARAT DIGITAL HELTH CARD 2021 sarkari yojana 2021,government schemes 2021,health card 2021,health card kaise banaye 2021,ayushman bharat digital mission 2021,health id card online apply 2021,health id card kaise banaye 2021,how to apply health card online 2021,how to apply digital health card online 2021,upsc 2021,abdm 2021,upsc prelims 2021,mobile health card 2021,how to make health card in 2021,health card kaise banaen 2021,health id card kaise bnaye 2021:इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 15 August 2020 को Digital India Misson के द्वारा की गयी है! इस योजना के भीतर सरकार के द्वारा Helth Sector को भी डिजिटल करने का निर्णय लिया गया है!

 योजन के भीतर राज्य में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों का डाटाबेस तैयार किया जायेगा! जिस के जरिये गरीब परिवारों का इलाज करवाया जायेगा! आज आपको हमारे द्वरा इस पोस्ट के माध्यम! से योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी! 

Access health services through a Health ID card

एक सहज ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Ayushman Bharat Digital Misson के जरिये स्थापित किया जायेगा! इस योजना के भीतर प्रदेश के लोगों के Health ID Card बनाये जायेंगे!

Components of Ayushman Bharat Digital Mission

Health ID 

मिशन के भीतर नागरिकों को एक हेल्थ आई डी कार्ड भी दिया जायेगा! इस आईडी के जरिये उनकी पहचान कर के उनको प्रमाणित करने में और उनके Health Report को कई प्रणालियों एवं हित धारकों तक पहुँचाया जायेगा!

Health Registiri 

इसके भीतर सभी Health Professional को Registred किया जायेगा! जिस से उनका डाटा बेस तैयार करने में आसानी रहेगी! इससे Digital Health System से जुड़  पाएंगे!

Objective of Ayushman Bharat Digital Mission

 योजना का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों को निःशुल्क हेल्थ सुविधाएं प्रदान करवाना है! आधुनिक डिजिटल स्वास्थ्य प्रणाली स्थापित करना! स्वास्थ्य सेवाओं के प्रावधान में National Portability सुनिश्चित करना! स्वास्थ्य देखभाल की! सभी स्तरों पर शासन की दक्षता एवं प्रभावशीलता बढ़ाना!

Health

Key Highlights 

Scheme Name  PM Modi Helth ID Card 2021
Beneficiary Citizen Of India 
Purpose The main Objective of this scheme is to digitally Store the Data of all the patients 
Year 2021
Started By  Central Government
Official Website Click Here 

What is National Digital Health Mission?

इस योजना के भीतर देश के डिजिटल स्वास्थ्य ढांचे को एकत्रित किये जाने का एक प्रयास है! National Digital Health Misson केभीतर Government के द्वारा कई सारे ऐसे प्रयास किये जायेंगा ! जिस के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था में सुधार आएगी! Helth ID Card भी National Digital Health Misson का एक हिस्सा है! 

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh mukhyamantri kanya vivaah yojna

Eco system of Ayushman Bharat Digital Mission

  • केंद्र सरकार 
  • राज्य सरकार 
  • रेगुलेटर 
  • Health care प्रोफेशनल 
  • Docters 
  • एलाईट प्राइवेट एंट्ती 
  • प्रोवाइडर 
  • पालिसी मेकर 
  • हॉस्पिटल क्लीनिक 

What facilities will be provided under the National Digital Health Mission?

  • Health ID बनाना 
  • Health Record देखना 
  • Health Record को Health ID से लिंक करना!
  • Consent मैनेज करना 

Health ID Card PM Modi 2021 Documents (Eligibility)

  • आवेदक को इंडिया का स्थायी निवासी होना चाहिए! 
  • बैंक पास बुक 
  • राशन कार्ड 
  • आधार कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

Process to apply for PM Modi Health ID Card 2021

  • सबसे पहले आपको National Digital Health Misson की Official Website पर जाना होगा! 
  • इसके बाद आपके सामने Home Page ओपन को कर के आएगा! 
  • इस Home Page पर आपको Create Health ID के Link पर Click करना होगा! 
  • फिर  आपके सामने एक दूसरा पेज ओपन हो कर के आएगा! जिस पर आप Create Health ID Now के Link पर Click करना होगा! 
  • इसके बाद अगर आप आधार कार्ड के माध्यम से Health ID जनरेट करना चाहते हैं! तो आपको जनरेट वाया Aadhaar Card Link पर click करना होगा! 
  • इसके अलावा अगर आप Mobile नंबर के जरिये करना चाहते हैं! तो आपको जनरेट वाया मोबाइल के लिंक पर क्लिक करना होगा! 
  • अगर आपने Aadhaar Card Select किया है तो आपको अपना Aadhar Card  Number भरना होगा! 
  • यदि आपने Mobile Number Select किया है तो आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा!
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल Number पर OTP आएगा!
  • OTP Box में भरनी होगी! 
  • फिर आपके सामने एक फॉर्म खुल कर के आएगा जिसमें आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी! 
  • इसके बाद आपको Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा! 

Leave a Comment