Table of Contents
नये ATM का PIN कैसे बनाये/ ATM Pin Kaise Banaye
दोस्तों आज के समय में सभी के पास ATM कार्ड होने जरूरी है! यदि आप के पास ATM कार्ड नहीं है! तो आप बैंक जाकर आसानी से ATM के लिए आवेदन कर सकते है! यदि आपके पास ATM कार्ड है! और आप ATM Pin बनाना चाहते है! तो नीचे हम SMS, ATM मशीन और नेटबैंकिंग के उपयोग से ATM मशीन बनाना आसान तरीके से सीखेंगे(ATM Pin Kaise Banaye)!
ATM PIN कैसे बनाये
सभी बैंक के ATM के PIN बनाने की प्रक्रिया एक जैसी होती है! इसलिए हम सिर्फ एक बैंक के ATM का पिन बनाना सीखेंगे! आप SBI ATM PIN बनाने के विधि को फॉलो करके किसी भी बैंक के एटीएम के पिन को बना पाएंगे! स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में ATM Pin Generate करने के बहुत से तरीके है! लेकिन आज हम आपको 3 तरीको के बारे में बतायेंगे!
- SMS के द्वारा ATM का पिन कैसे बनाये
- IVRS के द्वारा अपना PIN कैसे बनाये
- ATM मशीन के द्वारा ATM PIN कैसे बनाये
SMS के द्वारा
आपको SBI ATM का पिन जनरेट करना है! तो आप मोबाइल से कर सकते है! इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा होना चाहिए! यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक में लिंक नहीं है! तो आपके मोबाइल में OTP नहीं आएगा! और बिना OTP के आपका PIN जनरेट नहीं हो पायेगा! इसलिए आपको मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक करवाना पड़ेगा! जो नंबर आपके बैंक खाते से लिंक है! उस सिम में कम से कम 3 रूपये का बैलेंस होना आवश्यक है! क्योकि बिना बैलेंस के आप SMS नहीं भेज पाएंगे! तो यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक से जुड़ा है! और आपकी सिम में तीन रूपये से अधिक बैलेंस है! तो आप नीचे के स्टेप्स को फॉलो करके ATM PIN बना सकते है!
STEP-1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल के मैसेज पर जाइए और कैपिटल लेटर अक्षरों में PIN लिखना है! फिर स्पेस देकर ATM Card के पीछे के 4 अंको को लिखना है! फिर स्पेस देकर अपने बैंक अकाउंट नंबर के लास्ट के 4 अंको को लिखना है! उदाहरण: PIN-xxxx-aaaa जहाँ xxxx आपके ATM नंबर के पीछे के चार नंबर है! और aaaa आपके बैंक अकाउंट नंबर के पीछे के चार नंबर है!
STEP-2. इस मैसेज को खाते में जुड़े मोबाइल नंबर के द्वारा 567676 पर भेजना है! मैसेज भेजने के कुछ समय में आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज द्वारा एक चार अंको का पिन आएगा! यह ATM Pin सिर्फ 24 घंटे के लिए होता है! इसलिए ATM मशीन में जाकर इस पिन को बदलना होता है!
STEP-3. पिन बदलने के लिए सबसे पहले ATM मशीन में जाएँ! और ATM Card लगाए!
STEP-4. कार्ड लगाने के बाद भाषा का चुनाव करें! और सन्देश द्वारा आये पिन को दर्ज करें!
STEP-5. पिन दर्ज करने के बाद आपको Pin Change करने के विकल्प पर क्लिक करना होता है!
STEP-6. Pin Change के बटन पर क्लिक करने के बाद आप अपने ATM के लिए जो चार अंको का पिन बनाना चाहते है! उसको दर्ज करें! उसको दर्ज करके आसानी से Pin बदल सकते है! अब ये बदला हुआ पिन का उपयोग करके आप ATM Card का उपयोग कर सकते है!
IVRS के द्वारा /ATM Pin Kaise Banaye
आप IVRS द्वारा भी SBI ATM का PIN जनरेट कर सकते है! यदि आपको सिम से पिन जनरेट करना मुश्किल लग रहा है! या आपकी सिम में बैलेंस नहीं है! तो आप टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी अपना ATM पिन जनरेट कर सकते है! IVRS के द्वारा ATM PIN बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होते है!
STEP-1.सबसे पहले आपको बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर के द्वारा टोल फ्री नंबर 1800 425 3800 या 1800 112 211 पर कॉल करना है!
नोट: यह टोल फ्री नंबर सिर्फ State bank of india के लिए है! अन्य बैंक के ATM का पिन बनाने के लिए समस्त बैंको के टोल फ्री नंबर देंखे!
STEP-2. टोल फ्री नंबर पर कॉल करने के बाद मिलने वाले निर्देशो का पालन करना है! जिसमे सबसे पहले भाषा का चुनाव फिर ATM पिन में बदलावों का चुनाव करना होता है! साथ ही आपसे बैंक खाता नंबर और ATM नंबर भी पूछा जाता है! वह सब जानकारी दर्ज करनी होती है!
STEP-3. समस्त जानकारी दर्ज करने के पश्चात आपके मोबाइल पर संदेश आएगा! जिसमे आपके ATM का पिन होगा! जो कि 24 घंटे के लिए मान्य होता है! अतः 24 घंटे के पहले किसी भी ATM मशीन में जाकर उस पिन का बदलाव करना होता है!
STEP-4. ATM मशीन में जाकर संदेश द्वारा आये ATM के द्वारा ATM पिन बना सकते है!
यदि ATM का पिन बदलना नहीं आ रहा है! तो ऊपर दिए गए SMS से पिन कैसे बनाये के पॉइंट को देखकर आसानी से ATM के पिन को बदल पाएंगे!
यह भी देंखे: https://https://cscdigitalseva.org/download-aadhaar-card-using-face-authentication
ATM मशीन द्वारा /ATM Pin Kaise banaye
इसके लिए आपको जिस बैंक का ATM है! उसी बैंक के ATM मशीन में जाना होगा! और साथ में मोबाइल, पासबुक और ATM कार्ड ले जाना होगा! यदि आप ATM मशीन में पासबुक ATM Card और खातें में जुड़ा मोबाइल नंबर साथ लिए है! तो नीचे के स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से ATM PIN बना पाएंगे!
STEP-1.सबसे पहले आपको SBI ATM मशीन में जाकर अपने ATM Card को स्वैप करना है! फिर आपको Pin जनरेट का ऑप्शन दिखेंगे उस पर क्लिक करना है!
नोट: यह सुविधा सभी ATM मशीन में नहीं होती है! अतः आपको पहले बैंक से या किसी जानकार व्यक्ति से पता करना होगा! कि मशीन में ATM PIN बनाने की सुविधा उपलब्ध है!
STEP-2. ATM PIN बनाने के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर, पासबुक, और बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा! जिससे आपके बैंक खाते में जुड़े मोबाइल पर एक संदेश आएगा! जिसमे ATM का PIN आएगा! जोकि सिर्फ 24 घंटे के लिए ही मान्य होता है!
STEP-3. संदेश द्वारा पिन आने के बाद आपको दुबारा से अपने ATM कार्ड को ATM मशीन में स्वैप करना है! और बैंकिंग के विकल्प पर क्लिक करना है!
STEP-4. बैंकिंग के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आप मोबाइल के द्वारा आये OTP को दर्ज करके PIN Change ऑप्शन पर क्लिक करें!
STEP-5. अब आप जो अपने ATM का नया पिन बनाना चाहते है! उसे दर्ज करें! और फिर से वही पिन डालकर उसको कन्फर्म करें! और आपके ATM का पिन बन जाता है!
इस प्रकार से आप आसनी से ATM PIN बना सकते है