ATM Card Track Kaise Kare
ATM Card Track Kaise Kare: दोस्तों अगर आपने ATM Card के लिए Apply कर दिया है! लेकिन अभी तक आपका ATM Card आपको नहीं मिला है! और आप भी अपने ATM Card की Status Check करना चाहते है! कि आपका ATM Card कहाँ है! तो आज के इस पोस्ट में हम आपको जानकारी देने वाले है! कि आप किस प्रकार से यह पता कर सकते है! कि आपका ATM Card कहाँ पहुंचा है! आपने भी Online या Offline माध्यम से एक New ATM Card के लिए Apply किया है!
Useful Devices for CSC Center
और आपका ATM Card 1 महीने से अधिक का समय हो जाने के बाद भी आपके एड्रेस पर नहीं आया है! आपको आपका एटीएम कार्ड अभी तक नहीं मिला है! तो हम आपको यहाँ पर बताने वाले है! कि आप किस पता कर सकते है! कि आपका ATM Card कहाँ तक पहुंचा है! और कितने दिन में आपके घर पर ATM Card पहुँच जाएगा!
How To Track ATM Card Online
आपको बता दें! कि जब आप Online या Bank द्वारा ATM Card के लिए Apply करते है! तो अप्लाई करने के बाद बैंक के द्वारा कुछ ही दिनों में ATM Card आपके एड्रेस पर भेज दिया जाता है! अगर आप अभी अपने Mobile Phone से Online ATM Card Status चेक करना चाहते है! तो हम आपको ATM Card Track करने के तरीके बताने जा रहे है! आप किसी भी एक तरीके के द्वारा अपने ATM / Debit Card को Track कर सकते है! हम आपको SBI ATM Card Tracking कैसे करें के बारे में जानकारी देने वाले है!
Track SBI Debit Card Dispatch Details
- जब आपका ATM Card Dispatched हो जाएगा! तब आपके Registered Mobile Number पर इंडिया पोस्ट के द्वारा एक मैसेज भेज दिया जाएगा!
- जिसमे आपको आपके ATM Card के लास्ट के 4 अंक और Speed Post Number देखने को मिल जाएगा!
- आप इस स्पीड पोस्ट नंबर के द्वारा अपने ATM Card को ट्रैक कर सकते है!
- अब आपको अपने Mobile Phone से Official Website https://www.indiapost.gov.in को Open कर लेना है!
- इसके बाद आपको Track N Trace के नीचे Consignment के Option को Select करने के बाद अपने Speed Post Number को भरें!
- और नीचे दिख रहे Security Captcha Number को भरने के बाद Track Now के बटन पर Click करें!
- Speed Post Number को भरने के बाद आप Track Now के बटन पर जैसे ही Click करेंगे!
- आपके सामने ATM Card Status Details आ जाएगी!
- इसमें आपको Booked At, Booked On, Destination Code और Article Type के साथ ही Delivery Location व Item Delivery Confirmed की Details देखने को मिल जाएगी!