Table of Contents
How To Apply For UP E-District Online
Apply For UP E-district Online दोस्तों पोर्टल से आप बहुत सारी सर्विसेज अपने गाव या शहर में दे सकते है! आज मै आपको बताऊंगा! की आप यूपी डिस्ट्रिक क पोर्टल कैसे के सकते है! आज का हमारा टॉपिक है , up e-district पोर्टल कैसे अप्लाई करें! इसमें क्या-क्या सर्विसेस है! यूपी डिस्ट्रिक्ट पोर्टल को लेने में कितना खर्च आता है! यूपी e-district पोर्टल में आप कितना कमा सकते हैं! इन सभी चीजों की जानकारी हम आज आपको देने वाले हैं
What Is Up District Portal
up e-district पोर्टल ई-गवर्नेंस योजना के अर्न्तगत चलने वाली स्टेट मिशन मोड परियोजना है! up e-district पोर्टल में प्रमाण पत्र शिकायत जन वितरण प्रणाली ,पेन्शन ,विनमय! खतौनी,राजस्व वाद एवं रोजगार केन्द्रो मे पंजीकरण संबंधी सेवाओं को सम्मिलित किया गया है! यह सभी सेवाकेन्द्र पंचायत स्तर पर जिला सॆवा प्रदाता(डी.एस.पी.) संस्था द्वारा स्थापित कियॆ जा रहे हैं! इस परियोजना के अंतर्गत जारी हुए प्रमाण पत्रों को भारत सरकार की डिजिटल लॉकर परियोजना से भी एकीकृत कर दिया गया है! अब आप आंगे जानेगे की apply for up e-district online प्रोसेस क्या हैं !
Services In UP E-District
Up e-District पोर्टल में सभी विभाग की सर्विस है जो निम्न है
राजस्व विभाग की सर्विसेज
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- अधिवास प्रमाण पत्र
- हैसियत प्रमाण पत्र
- खतौनी की नकल
- दैनिक राजस्व वाद न्यायालय आदेश प्रति राजस्व वाद वितरण
खाद्य एवं रसद विभाग की सर्विसेज
नवीन राशन कार्ड
राशन कार्ड संशोधन
राशन कार्ड समर्पण
नवीनीकरण राशन कार्ड
नगरीय विकास विभाग की सर्विसेज
जन्म प्रमाणपत्र (नगरीय क्षेत्र)
2. मृत्यु प्रमाणपत्र (नगरीय क्षेत्र) !
Apply For UP E-district Online / पंचायती राज विभाग :
1. जन्म प्रमाणपत्र (ग्रामीण क्षेत्र)
2. मृत्यु प्रमाणपत्र (ग्रामीण क्षेत्र)
3. कुटुंब रजिस्टर की नकल के लिए आवेदन !
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सर्विसेज :
दिव्यांग प्रमाणपत्र !
Apply For UP E-district Online / गृह विभाग की सर्विसेज :
1. लाउड स्पीकर/लोक सम्बोधन प्रणाली/ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग की अनुमति !
समाज कल्याण विभाग की सर्विसेज :
1. छात्रवृत्ति के लिए आवेदन (सामान्य और अनु.जाति/जनजाति) !
2. शादी और बीमारी अनुदान के लिए आवेदन
3. अत्याचारों के बारे में शिकायत के लिए आवेदन !
महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग की सर्विसेज:
1. दहेज प्रथा से पीडित महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता
2. दहेज प्रथा से पीडित महिलाओं के लिए कानूनी सहायता !
3. विधवा बेसहारा महिलाओं की बेटी की शादी के लिए अनुदान योजना
4. दंपति पुरस्कार विधवा विवाह को बढ़ावा देने की योजना !
दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग की सर्विसेज :
1. दिव्यांग पेंशन
2. दिव्यांग व्यक्ति द्वारा पुनर्वास हेतु ऋण/अनुदान के लिए आवेदन !
3. दिव्यांग व्यक्ति से विवाह करने पर अनुदान के लिए आवेदन
4. दिव्यांग व्यक्ति को कृत्रिम अंगों के लिए अनुदान!
APPLY FOR UP E-DISTRICT ONLINE DOCUMENT
पैन
आधार
वोटर आईडी
राशनकार्ड !
पासपोर्ट फोटो
ईमेल
मोबाइल नंबर !
HOW TO APPLY FOR UP E-DISTRICT ONLINE
आप यदि up e-district portal ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं ! तो पहले आपको यह पता करना होगा, कि आपके जिले में कौन सी कंपनी up e-district portal दे रही है ! क्योंकि पूरी यूपी में अलग अलग कंपनियां up e-district portal देती है ! यह आप कैसे जानेंगे ? कि आपके जिले में कौन सी कंपनीup e-district portal दे रही है ! उसके लिए यूपी सरकार ने हर एक जिले के लिए डीएसपी की सूची दी है ! जो कि निम्न प्रकार हैं ! Click Here for Online apply e district portal .
1. CMS Computers (see the District name )
2. IAP Company Pvt. Ltd.
3. JRS Transport
4. KDE
5. Nekton IT India Pvt Ltd.
6. Srei Sahaj e-Village Limited
7. SRM Techsol Private Limited
8. Vayam Technologies Ltd.
आप इसमें देखकर जान सकते हैं , कि आपके जिले में कौन सी कंपनी आपको यूपी डिस्ट्रिक्ट का पोर्टल (apply for up e-district online)देगी ! और ज्यादा डिटेल जानने के लिए आप नीचे दिए गए वीडियो को देखें ! जिस पर मैंने लाइव करके दिखाया है ! कि आप यूपी डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के लिए कैसे ऑनलाइन अप्लाई करेंगे ! वहां से आप बहुत ही आसानी से यूपी डिस्ट्रिक्ट का पोर्टल ऑनलाइन खुद ही अप्लाई कर सकते हैं !
Maharajganj district is not listed in CMS system