How to apply for scholarship online

//

स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें/ How to apply for scholarship online

|| Online Scholarship form kaise bhare, Pre matric or post matric ke scholarship form online kaise submit kare in hindi, How to apply for scholarship online||

How to apply for scholarship online

How to apply for the scholarship online

  • सबसे पहले आप स्कॉलरशिप पोर्टल की वेबसाइट पर जाएँ! वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें! उसके बाद वहां पर New Registration बटन पर क्लिक करें! और दिशानिर्देशो का पालन करके अपना रजिस्ट्रेशन करें!

स्कॉलरशिप फॉर्म

  • वहां पर New Registration बटन पर क्लिक करते ही गाइडलाइन खुलेगी, उसके बाद आपको Continue बटन पर क्लिक करते ही एक ऐसा फॉर्म ओपन होगा! अब उस फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी सही सही भरें!
  • सबसे पहले State Of Domicile विकल्प से अपना राज्य सेलेक्ट करें!
  • उसके बाद Scholarship Category सेलेक्ट करें! जैसे -Pre matric या Post matric
  • अब उसके बाद Name of Student ऑप्शन में अपना नाम दर्ज करें , Date Of Birth ऑप्शन में अपनी जन्म तिथि दर्ज करें! उसी तरह Gender, Mobile no. Email ID दर्ज करें!
  • अब Identification Details में अपना Aadhaar Card number उसके बाद Bank A/C Name, Bank IFSC Code आदि!
  • उसके बाद Captcha Code दर्ज करें! फिर चेक बॉक्स को टिक मार्क लगाए!
  • अब Register विकल्प पर क्लिक करें, Register विकल्प पर क्लिक करते ही आपके Mobile No. पर Application Id और Password आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो जाएगा! अब continue बटन पर क्लिक करें!

यह भी देंखे:https://cscdigitalseva.in8.cdn-alpha.com/how-to-download-csc-certificate

Login and Registration for scholarship online

  • छात्रवृति स्कॉलरशिप पोर्टल की वेबसाइट पर लॉग इन होना है! इसके लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा!  ! Login करने के लिए यहाँ क्लिक करें!

Login For Fresh Application

  • अब Application Id और Password दर्ज करें! उसके बाद Captcha Code दर्ज करें! और Login करें! लॉग इन करते ही आपके Registered Mobile No. पर एक OTP आएगा! उसे OTP बॉक्स में दर्ज करना है! और उसके बाद Confirm OTP के बटन पर क्लिक करना है!
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, उसमे आपको अपना पासवर्ड चेंज करना है, आप उसमे अपने पसंद का कोई भी पासवर्ड रख सकते है! उसके बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करें!
  • फिर से नया एक पेज खुलेगा, उसमे आपको Apply बटन पर क्लिक करना है! अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलेगा, उसमे आपको मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी जांचकर भरनी है!
  • अब उसके बाद आपको Save & Continue पर क्लिक करना है! उसके बाद जरूरी कांटेक्ट डिटेल्स भरनी है! और अंत में Final Submit बटन पर क्लिक करना है!
  • अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आपने जो फॉर्म भरा था! वह पूरा दिखाई देगा! अब आपको उसे प्रिंट कर लेना है!
  • अब आपको वह प्रिंट और कुछ दस्तावेज जैसे – आधार कार्ड कॉपी एक पासपोर्ट साइज़ फोटो और पिछले साल की मार्कशीट की कॉपी लेकर अपने स्कूल -कालेज में जमा कर देना है!

नोट: इस तरह से आप बहुत ही आसानी से नेशनल स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है!  

 

Leave a Comment