Table of Contents
खादी विभाग दे रहा है फ्रेंचाइजी खोलने का मौका जल्दी करे आवेदन / Apply For Khadi Vibhaag Frenchise
Apply For Khadi Vibhag Frenchise जी दोस्तों आज हम बात करेंगे! की अगर आप कोई विजनेस करना चाह रहे है! और वह भी उस ब्रांड के साथ जो इंडिया का सबसे पाँपुलर और ट्रस्टेड ब्रांड है! इसका नाम है! खादी! Apply For Khadi Vibhag Frenchise खादी का नाम आप सभी जानते है! इसका इतना क्रेज है! मार्केट में भी आप इसका फ्रेंचइजी लेकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते है |
खादी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए खादी विभाग ने खुद ही आवेदन मांगे है! जिसकी रिपोर्ट उन्होंने अपनी वेबसाइट पर दी है! उसमे सारी जानकरी दी गई है! की आप को कैसे फॉर्म भरना है और कहा से अप्लाई करना है है हम आपको पूरी जानकरी देंगे|
दोस्तों आप कितनी कमाई कर सकते है! कितना डिपाजिट लगेगा! तो आज हम उसी के रिपोर्ट के आधार पर आपको सारी जानकारी देगे! और उस रिपोर्ट को मैंने इस ब्लाग पर डाल रखा है! मै उसका लिंक आपको दे दूंगा उससे आप डाउनलोड करके अच्छे से पढ़ ले और समझ ले इसके बाद ही अप्लाई करे |
Eligibility For Apply For Khadi Vibhag Frenchise / क्या है शर्ते
जिसको भी खादी की फ्रेंचाइजी लेनी है! वह कम से कम 3 साल से इनकम टैक्स जमा कर रहा हो
उसके पास पर्याप्त पैसा होना चाहिए
किसको मिलेंगी वरीयत PREFERENCE IN KHADI GRAMYODGYA FRANCHISE
उसका खुद का एयर कंडीशन शोरुम हो या किराये पर एयर कंडीशन शोरुम हो और उसके पास कम से कम एक हजार स्क्वारा फीट जगह होनी चाहिए
उसको रेडिमेंट गारमेंट की मार्केटिंग का अनुभव हो
चयनित व्यक्ति खादी और ग्रामाद्योग विभाग के साथ 5 साल का एग्रीमेंट करेंगे उनके प्रोडक्ट बेचने के लिए |
कितनी लगेगी सिक्योरिटी ( HOW MUCH SECURITY FOR KHADI FRANCHISE)
दोस्तों खादी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए नॉन रिफंडेबल 5000 प्लस 900 जीएसटी लगेगा जोगी खादी विभाग को जमा करने पड़ेंगे! और वह वापस नहीं किए जाएंगे|
HOW TO APPLY FOR KHADI VIBHAG FRANCHISE/ कैसे करना है अप्लाई
फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको आवेदन करना पड़ेगा! जो कि 3 फॉर्म दिए गए हैं वह फॉर्म आप उनकी ऑफिशियल रिपोर्ट से प्रिंट कर सकते हैं! और ऑफिशियल रिपोर्ट का लिंक मैंने दिया है उसमें फॉर्म दिए गए है
वह आप डाउनलोड करके वहां से प्रिंट करें! और उन्हें भरकर अपने नजदीकी खादी विभाग में जाकर संपर्क करें !
तो दोस्तों अगर आप खादी की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं! तो आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर और सारी जानकारी ले सकते हैं ,इसका लिंक मैंने आपको दिया है ,और जो प्रोजेक्ट रिपोर्ट उन्होंने तैयार की है!.फ्रेंचाइजी देने के लिए उसका भी लिंक मैंने आपको दिया है तो आप उनकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट में देख लें और क्या कंडीशन है! क्योंकि मैं सारी चीजें यहां पर नहीं आपको बता सकता हूं! तो आप अच्छे से वहां पर सारी चीजें देख ले!
दोस्तों मैं यहां पर आपको सारी जानकारी दे चुका हूं!लेकिन फिर भी आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट कर! और उनकी रिपोर्ट देखकर ही अप्लाई करें .दोस्तों मैं! आपको केवल गाइडलाइन दे रहा हूं! आप अच्छी तरह से सारी चीजों को समझकर ही अप्लाई करें ,
OFFICIAL WEBSITE LINK CLICK
PROJECT REPORT DOWNLOAD LINK Click
नोट यह भी पढ़े राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन आवेदन
तो दोस्तों अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है! तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान पूर्वक जरुर पढ़े क्योकि आज हम आप लोगो को Apply For Khadi Vibhag Frenchise के बारे में पूरी जानकरी बताई है |