haryana aapki beti Humari beti yojna

//

HARYANA APKI BETI HUMARI BETI YOJNA

Haryana Aapki Beti Humari Beti Yojna Online: इस योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार के द्वारा की गयी है! जैसा की आप सभी को पता है! आज के समय में बेटियों के लिए कितनी नकारात्मकता हैं! जिस की वजह से लड़की और लड़कों का अनुपात में काफी अंतर है! यही सब देखते हुए हरियाणा सरकार ने apki-beti-humari-beti-yojna की शुरुआत की है! आज आपको हमारे द्वारा इस पोस्ट के माध्यम से योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी! 

What Is  Haryana Aapki Beti Humari Beti Yojna

इस योजना की शुरुआत सन 2015 में की गयी थी! Haryana Government के द्वारा बालिकाओं की शिक्षा को ले कर तमाम प्रकार की योजनायें शुरू की गयी हैं! हरियाणा की उन सभी बेटियों को जो 22 Jan 2015 को या उसके बाद पैदा हुयी हैं! उनको 21000 Rs की आर्थिक मदद की जायेगी! योजना का लाभ उन्हें 18 वर्ष की आयु पूरी हो जाने पर दी जाएगी! अगर परिवार में किसी दूसरी बेटी की पैदाइस होती है! तो उसको भी 5000 रूपये की आर्थिक मदद दी जाएगी!

Useful Devices for CSC Center

Who Will Get the Benefits Of Your Doughter, Our Daughter Scheme 

इस योजना का लाभ उन परिवारों को दिया जायेगा! जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं! इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के लोग भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं! 

Key Highlights 

Scheme Name Haryana Aapki Beti Humari Beti Yojna
Beneficiary Girls Of Hariyana 
Purpose To Reduce the ratio Between Girls and Boys 
Started By Haryana Government
Officil Website  Click Here 

Objective of Haryana Aapki Beti Hamari Beti Yojana

इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेटों और बेटियों में होने वाले अनुपात को कम करना है! इसके अलावा भ्रूण हत्या जैसे अपराधों को रोकना है! इस समय हरियाणा राज्य में बेटियों की संख्या काफी कम है! हरियाणा सरकार के द्वारा इस अनुपात को कम करने का पूरा प्रयास! इस योजना के माध्यम से किया जा रहा है! 

यह भी पढ़ें: Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test

Eligibility of Aapki Beti Hamari Beti Scheme 2021

  • इस योजना के भीतर लाभ प्राप्त करने के लिए बेटी को हरियाणा का स्थायी निवासी होना जरूरी है!
  • योजना का लाभ उन्ही बेटियों को दिया जायेगा! जिनका जन्म 22 Jan 2015 को हुआ होगा! या उस के बाद!
  • योजना का लाभ उठाने के लिए माता को प्रेग्नेंट होने पर आपको अपने नजदीकी आंगनवाडी में पंजीकरण करवाना होगा!

Haryana Aapki Beti Humari Beti Yojana 2021 Required Documents

  • आय प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • आधार कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • BPL राशन कार्ड की फोटो कॉपी 

Process of offline application in Haryana Aapki Beti Hamari Beti Yojana

बेटी का जन्म होने पर सबसे पहले आपको आपके नजदीकी आंगनवाडी केंद्र जाना होगा! वहां से आपको एक आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा! इस आवेदन Form में पूछी गयी आपको सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी! इसके बाद आपको महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स को अटैच करना होगा!! फिर फॉर्म को वहीं पर जमा करना होगा जहाँ से प्राप्त किया था! इसके अलावा फॉर्म को आप अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भी जमा कर सकते है! 

Process of online application in Haryana Aapki Beti Hamari Beti Yojana 2021

  • सबसे पहले आपको Women And Child Devlopment Department की Official Website पर जाना होगा! 
  • इसके बाद आपके सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा! 
  • इस Home Page पर Schemes के Tab पर Click करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने Schemes For Children के लिंक पर क्लिक कारना होगा! 
  • फिर आपको ABHB के Link पर Click करना होगा! 
  • इसके बाद आपको Click Here For Further Details के Link पर Click करना होगा! 
  • अब आपको Application Form For Aapki Beti Hamari Beti Scheme के Link पर Click करना होगा!

  • यदि आपके सामने Application Form ओपन हो कर के आ जायेगा! 
  • आपको इस Application Form को डाउनलोड कर के उसका Print निकालना होगा! 
  • इस Application Form में पूछी गयी आपको सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी! 
  • फिर आपको सभी इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स को अटैच करना होगा! 
  • इसके बाद आपको Application फॉर्म को आंगनबाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र में Submit करना होगा! 

Leave a Comment