Table of Contents
HARYANA ANTYODAYA PARIVAR UTTHAN YOJNA APPLY
HARYANA ANTYODAYA PARIVAR UTTHAN YOJNA APPLY: इस योजना की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा हरियाणा के बेरोजगार नागरिकों जो, आर्थिक रूप से काफी परेशान हैं! उनके लिए शुरू की गयी है! इस योजना के जरिये हरियाणा के उन गरीब परिवारों जिन की सालाना आय एक लाख रूपये से कम है! उनकी आय में वृधि करने का पूरा प्रयास किया जायेगा! ताकि वह आसानी से अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें! जिन परिवारों की सालाना आय एक लाख रूपये से कम है! जिन परिवारों की सालाना आय एक लाख रूपये से कम है, उनके अलग से पहचानपत्र बनवाये जायेंगे! ताकि उन्हें गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का प्रयास किया जा सके! इस योजना के भीतर तमाम प्रकार के कौशल विकास प्रसिक्षण भी गरीब नागरिकों को दिया जायेगा! जिस से वह रोजगार प्राप्त कर सकें!
Key Highlights
Scheme Name | HARYANA ANTYODAYA PARIVAR UTTHAN YOJNA |
Benefeciary | Citizen Of Haryana |
Purpose | Raising Families |
Started By | Haryana Government |
Year | 2021 |
Official Websit | Will Be Launched Soon |
Departments Covere Under The Scheme
- हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम!
- हरियाणा रेड क्रास सोसाइटी!
- महिला विकास निगम!
- हरियाणा कौशल विकास योजना!
- शहरी स्थानीय निकाय विभाग!
- रोजगार विभाग
- बागवानी विभाग
- सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय
Objective of Antyodaya Parivar Utthan Yojana
इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की आय में वृधि करना है! ताकि वह आत्मनिर्भर और मजबूत बन सकें! इस योजना के भीतर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले सभी परिवारों के पहचान पत्र बनवाये जायेंगे! ताकि उन परिवारों की पहचान की जा सके! इस योजना के जाइये ऐसे सभी परिवारों को गरीबी रेखा से उपर ऊपर उठाने का प्रयास किया जायेगा!
Eligibility for Haryana Antyodaya Parivar Utthan Yojana
- आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए!
- लाभार्थी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहा हो!
Process to apply under Haryana Antyodaya Parivar Utthan Yojana
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- परिवार पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- परिवार पहचान पत्र
Process to apply under Haryana Antyodaya Parivar Utthan Yojana
अगर आप इस योजना के भीतर आवेदन करना चाहते हैं! तो अभी आपको कुछ इन्तजार करना पड़ेगा! अभी इस योजना के भीतर आवेदन करने के लिए कोई ऑफिसियल पोर्टल लांच नहीं किया गया है! अभी इस योजना की मात्र घोषणा की गयी है! जल्द ही इस योजना हरयाणा अन्त्योदय परिवार उत्थान योजना के भीतर आवेदन करने की प्रक्रिया चालू की जायेगी! जैसे ही की जाती है! आपको हमारे द्वारा इसके बारे में जानकारी दी जाएगी!