Anganwadi Data Entry CSC/ Data Entry से कितना पैसा मिलेगा और काम कैसे करना है ?

//

Table of Contents

Anganwadi Data Entry CSC/ Data Entry से कितना पैसा मिलेगा !

CSC Anganwadi Data Entry Work Payment, anganwadi data entry csc, आंगनवाडी भर्ती ,आंगनवाडी भर्ती 2020 ,आंगनवाडी की वैकेंसी ,आंगनवाडी की नौकरी ,

 CSC ANGANWADI DATA ENTRY WORK

 नमस्कार दोस्तों ! आप लोगो को यह जानकार बहुत ख़ुशी होगी !कि अब CSC में  Data Entry work  शुरू होने जा रहा है !   यह  वर्क ICDS (  Integrated child Development Services Ministry of women and Child Development ) द्वारा संचालित किया गया है! CSC में यह एक नई सर्विस शुरू हो गयी है ! इसमें आप DATA ENTRY WORK करके कितना पैसा कमा सकते है! और इसमें आपको क्या काम करना होगा ! राज्य सरकार के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार , अब हर राज्य में आंगनवाडी DATA ENTRY WORK चालू होने वाला  है !लेकिन अभी केवल उत्तर प्रदेश में चालू होने जा रहा है !

आज हम आप को इस आर्टिकल में बताने वाले है! कि  CSC Anganwadi Data  Entry Work  कैसे करना है! और इसका Data  कहाँ से Collect करेंगे,Data की फीडिंग कैसे करेंगे! CSC Anganwadi Data Enrty Portal  को  Log in  कैसे करेंगे! और  Anganwadi Data Entry Work  से जुडी लगभग सारी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देने जा रहे है! आंगनवाडी डाटा एंट्री वर्क से जुडी सारी जानकारी देखने के लिए आर्टिकल को अंत तक देंखे !

  Anganwadi Data Entry Work के लिए  Vle Registration  कैसे करेंगे |

CSC Anganwadi Data Entry Work  में  Work करने के लिए सबसे पहले आपको  Vle Registration   कराना होगा!  Vle Registration CSC  District Manager /state team  द्वारा किया जा रहा है! इच्छुक vles के  Registration  के लिए  Google form का  उपयोग किया जा रहा है ! जो भी vles आंगनवाडी डाटा एंट्री वर्क करने में इच्छुक है! वे इस  Google form  के माध्यम से  Registration  कर सकते है !

CSC Anganwadi Project Vle Registration Google Form Link

इस समय उत्तर प्रदेश के समस्त vles CSC Anganwadi Data Entry Work  के लिए आवेदन कर रहे है! और जल्द ही इसे सभी राज्यों में भी लागू कर दिया  जायेगा! और इस काम को करने के लिए अपनी जानकारी डिस्ट्रिक्ट मेनेजर को साझा करे !लेकिन सभी vles को ध्यान दे आपके राज्य व जिले के लिए इस goodd gle  formका link अलग या दूसरा हो सकता है ! CSC  district manager  से अपनी जानकारी साझा करने के लिए हम आप को एक लिंक दे रहे है ! इस link के जरिये आप अपने  CSC   District manager  से संपर्क कर सकते है ! CSC District Manager Mobile Number

CSC Anganwadi Data Entry  Work किसको मिलेगा ?

Anganwadi Data Entry Work csc  भारत सरकार के आईटी विभाग के अधीन काम करने वाले! कॉमन सर्विस  सेंटर  के vles के माध्यम से किया जायेंगा, CSC  Anganwadi data entry  का work केवल CSC VLE को ही मिलेगा ! इसलिए मै आपको बताने जा रहा हूँ! कि डाटा को कैसे  सेलेक्ट करना है! CSC DATA ENTRY में  WORK करने के लिए गूगल फ्रॉम का लिंक दिया गया है! इस लिंक पर क्लिक करके DATA ENTRY में WORK करने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है ! हम आपको इस प्रोजेक्ट में काम करने व Anganwadi Collection  की पूरी प्रक्रिया बतायेंगे !

Digital India अभियान के तहत सभी  फिजिकल डाटा को डिजिटल डाटा करने के लिए! सरकार द्वारा लगभग सभी स्टेट में आंगनवाडी डाटा एंट्री का काम किया जाना  है! लेकिन अभी  वर्तमान समय में केवल  उत्तर प्रदेश में ही यह कार्य किया जा रहा है ! इससे पहले यह काम झारखण्ड में किया जा चुका  है !

Important Link :–  New CSC  Vle Registration 2020

CSC Anganwadi Project  में  CSC Vle को क्या करना है ?

दोस्तों आंगनवाडी में अभी तक जो काम होता था! उसको डिजिटल करने के लिए प्रत्येक आंगनवाडी को सरकार द्वारा मोबाइल फ़ोन आदि प्रदान किये गये है !किन्तु फिर भी बहुत सा पुराना डाटा व काम जो ऑफलाइन के माध्यम से होता था ! वह अभी तक ऑनलाइन  अपडेट नहीं किया गया है !उसी  डाटा को ऑनलाइन डिजिटल करने का काम CSC के माध्यम से किया जाना है !  CSC Anganwadi Data Entry Work  में CSC vles  को  आंगनवाडी के पुराने डाटा को ऑनलाइन अपडेट करना है !

 CSC Anganwadi Data Entry Work Comission List 

डाटा एंट्री वर्क के कमीशन स्ट्रक्चर को लेकर अभी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है ! लेकिन पिछले वर्ष झारखण्ड में  CSC vles  को आंगनवाडी डाटा एंट्री प्रोजेक्ट में काम करने पर प्रत्येक एंट्री के हिसाब से 5 रूपये का भुगतान किया गया था! इस लिए यह मानिये कि आपको भी प्रत्येक एंट्री पर 5 रूपये का भुगतान किया जायेगा !लेकिन उत्तर प्रदेश में आंगनवाडी डाटा एंट्री फीडिंग में मिली जानकारी के हिसाब से! जून 2020 महीने के आंगनवाडी डाटा फीडिंग के लिए 50 रपये प्रति रजिस्टर के हिसाब से भुगतान किया जायेगा !

 

  Anganwadi Data Entry work  CSC  से कितना पैसा मिलेगा ?

 Anganwadi Data Entry Work Project  में प्रत्येक एंट्री के हिसाब से कमीशन भी दिया जा रहा है !Data Entry Workजब ऑफलाइन के माध्यम से होता था! तब एक डाटा एंट्री का 5 रूपये मिलता था! लेकिन अब ऑनलाइन डाटा एंट्री के पेमेंट के बारे में अभी कोई दिशा निर्देश नहीं मिला है ! मान लीजिये यदि हमको एक डाटा एंट्री का 5 रूपये ही मिले! तो अगर हम एक दिन में 100 डाटा एंट्री करते है! तो हमको 500 रूपये मिलेगे ! इसमें vles को पूरे ब्लाक की आंगनवाडी कार्यकर्ताओ का लगभग 1 साल का डाटा मिल रहा है ! यह डाटा लगभग 10 हजार से 50 हजार तक भी हो सकता है! अगर vles को 10 हजार डाटा भी मिल जाता है! तो इसे 5 रूपये के हिसाब से भुगतान होने लगभग 50 हजार तक कमा सकते है !

  आंगनवाडी डाटा एंट्री प्रोजेक्ट किसको मिलेगा ?

Anganwadi Data Entry work  CSC  जन सेवा केंद्र संचालको को दिया जाएगा !आंगनवाडी डाटा एंट्री वर्क करने के लिए आपको पहले अपने जिले के  CSC District Manager से मिलना होगा ! जब वहां से आपका चयन हो जायेगा !तब आपको अपने ब्लॉक की दी गयी ग्राम पंचायत की  CDPO का नंबर  मिलेगा ! उस नंबर से ऑफिस जाकर vle को  CDPO  से बात करनी है ! और उनके अंतर्गत काम करने वाली आंगनवाडी कार्यकर्ताओ व संगिनी का डाटा प्राप्त करना है! और सीएससी डाटा एंट्री वर्क को पूरा करना है !

 CSC Vle Anganwadi Data Entry Data Collection  कहाँ से करे ?

CSC Anganwadi  में फीडिंग करने के लिए आपको डाटा अपने ब्लॉक के आंगनवाडी supervisor से संपर्क कर डाटा ले सकते है !  इसके अलावा यह भी सुचना मिली है! कि vles को फीडिंग के लिए ब्लॉक से डाटा उपलब्ध करवाया जायेगा! लेकिन इसकी पुष्टि अभी अधिकारिक रूप से नहीं हुई है ! लेकिन इसमें काम करने के लिए आपको अपने ब्लाक में जाना पड़ेगा !

   Anganwadi Data Upload On Portal Using CSC ID

सभी vles को अपने द्वारा एकत्रित किये गये डाटा को डिस्ट्रिक्ट मेनेजर द्वारा बताये गये वेबसाइट पर अपलोड करना होगा !आंगनवाडी अथवा ब्लाक से डाटा लेने में यदि कोई समस्या आती है! तो आपको DC द्वारा दिए गए लेटर को दिखाना है! जिसके माध्यम से आप आसानी से डाटा कलेक्ट कर पाएंगे !

 ICDS CSC Anganwadi Data Entry Process

सीएससी आंगनवाडी में काम करने के लिए आपको  CSC Anganwadi Portal  पर  CSC ID Password  के साथ लॉग इन करना होगा !इस सेवा में  काम करते समय किसी भी जगह परेशानी आने पर आप अपने  CSC District Manager से संपर्क कर सकते है ! नीचे बताये गये तरीके से आप वेबसाइट पर डाटा अपलोड कर सकते है !

csc आंगनवाडी डाटा एंट्री

How To Login CSC Anganwadi Data Entry Portal

  • सबसे पहले CSC आंगनवाडी डाटा एंट्री पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://eseva.csccloud.in/awc/पर जाये !
  • CSC ID and Password  की सहायता से लॉग इन करे !
  • vle profile को confirm करे ! और आंगनवाडी वर्कर की पूरी डिटेल  भरे !
  •  सभी कैंडिडेट्स का विवरण दर्ज करे !
  •  और ड्राफ्ट  सेव करे या फाइनल सबमिट करे !

 ICDS UP CSC DATA ENTRY ONLINE  में काम कैसे करे ?

  • सबसे पहले अपने ब्लाक के CDPO से संपर्क करे !
  • फिर आंगनवाडी सुपर वाईजर से संपर्क करे और आंगनवाडी का डाटा प्राप्त  करे !
  • आंगनवाडी कार्यकत्री से 5 रजिस्टर की स्कैन कॉपी कलेक्ट करे !
  • इसके आंगनवाडी डाटा एंट्री पोर्टल को लॉग इन करे !
  • और रजिस्टर में दी गयी जानकारी के अनुसार ऑनलाइन डाटा एंट्री करे !
  • अगर डाटा एंट्री करने में कोई समस्या आती है तो आप  डिस्ट्रिक्ट मेनेजर से संपर्क करे !

 CSC Vle Anganwadi Data Entry Process

CSC Anganwadi Data Entry Portal  पर एंट्री करने के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया का अनुसरण करे !

 Login CSC Anganwadi Portal

सीएससी कनेक्ट  ID and Password   की  सहायता से लॉग इन करे !

आंगनवाडी डाटा एंट्री वर्क.१

 Conform Vle Profile Registered On Anganwadi Portal

Check Vle  Details To Login This Portal

आंगनवाडी डाटा एंट्री 2

Create Anganwadi Profile 

आंगनवाडी कार्यकर्ता की प्रोफाइल क्रिएट करे ! आंगनवाडी वर्कर ग्राम पंचायत की डिटेल्स आदि भरे !

आंगनवाडी डाटा एंट्री वर्क.3

 बनाये  गए आंगनवाडी के प्रोफाइल में सबसे पहले 7 माह से 3 वर्ष के बच्चो का विवरण दर्ज करे 

Fill Details  SR No,Name ,Father Mother Name ,Gender ,Aadhar Number, Mobile Number , Health Status Of Child from age group 7 Month to 3 years

आंगनवाडी डाटा एंट्री 4

 इसके बाद 3 से 6 वर्ष के बच्चो का विवरण दर्ज करे 

Fill Details  SR No, Name, Father-Mother Name, Gender Aadhar Number, Mobile Number, Health Status Of Child from age group 3  years to6  years

anganwadi data entry

 फिर गर्भवती महिलाओ का ब्यौरा दर्ज करे 

anganwadi data entry 1

धात्री महिलाओ का ब्यौरा दर्ज करे 

anganwadi data entry 2

किशोरी बालिकाओ( स्कूल न जाने वाली ) का ब्यौरा दर्ज करे 

anganwadi data entry 4

घोषणा पत्र को टिक करे व सबमिट करे

1 .मै घोषणा करता हूँ /करती हूँ कि मै / मेरे परिवार के सदस्य समेकित बाल विकास सेवा योजना के अंतर्गत एक योग्य पंजीकृत लाभार्थी है! और उपर्युक्त आधार संख्या को स्वेच्छापूर्वक दे रहा हूँ /रही हूँ! जिसका उपयोग समेकिन बाल विकास सेवा योजना ,समाज कल्याण विभाग ,के अंतर्गत लाभों को प्रदान करने में मेरी पहचान को स्थापित एवं प्रमाणित करने में की जा सकती है !

2 . मै यह घोषणा करता हूँ /करती हूँ कि हमारा इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत किसी आंगनवाडी केंद्र पर निबंधन नहीं है! तथा इस आवेदन में मेरे द्वारा अंकित सभी सूचनाये सही है ! यदि कोई सूचना जाँच के क्रम में गलत पाई जाती है !तो इसके लिए मेरे विरुद्ध कारवाही की जा सकती है !

यह भी पढ़े: CSC TELE LAW SERVICE

 Save as Draft

यदि एंट्री करते समय कोई समस्या आ रही है! तो आप save as draft पर क्लिक करे! CSC   Anganwadi Data Entry Work  को ड्राफ्ट में सेव करके पुनः अपनी सुविधा अनुसार टाइम पर पुनः पूरा किया जा सकता है !

anganwadi data entry 5

 Register/Final Submit

और  अगर आपका आंगनवाडीडाटा एंट्री वर्क पूरी तरह से पोर्टल पर अंकित किया जा चुका है! तो आप दिए कैप्चा कोड को दर्ज कर रजिस्टर बटन पर क्लिक करे !

CSC Vle को CSC Data Entry का पैसा कहाँ मिलेगा? 

दोस्तों यदि आप एक csc vle है तो आप जानते होंगे कि csc द्वारा बहुत सारे सरकारी प्रोजेक्ट का पैसे का भुगतान सीधे csc  Digipay Wallet  में किया जायेगा ! अतः यदि आप इस प्रोजेक्ट में काम कर रहे है! तो आप अपने  CSC ID  को CSC Digipayमें  जरूर Activate  कर ले !

 यदि आपको डिस्ट्रिक्ट मेनेजर काम नहीं दे रहे तो क्या करे? 

दोस्तों अगर आप आंगनवाडी डाटा एंट्री प्रोजेक्ट में काम करना चाहते हो और आपके डिस्ट्रिक्ट मेनेजर इसके लिए आपका पंजीकरण नहीं कर रहे है और आप एक एक्टिव csc vle है ! तो आप सीएससी  स्टेट टीम से बात करके अपनी समस्या का निवारण करवा  सकते है !

यह भी देखे :-https://https://cscdigitalseva.org/rtps-online-bihar

नोट :- यदि आप सीएससी आंगनवाडी डाटा एंट्री वर्क से जुडी और भी कोई जानकारी लेना चाहते है! तो आप हमसे कमेन्ट करके पूछ सकते है !

इस आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद ….

 

 

11 thoughts on “Anganwadi Data Entry CSC/ Data Entry से कितना पैसा मिलेगा और काम कैसे करना है ?”

  1. ANGNWADI DATA SERVICE WHEN START IN MAHARASHTRA,I DONT HAVE RECIVED ANY EMAILS THROUGHDIGIMAI,MY CSC ID IS 421434670019.

    Reply
  2. Sir agar kisi aanganwadi ka sign in ho raha h to kya kare
    Forgotten password krne ke bad site koi bhi activity nii kr rhi h Or na hi koi dusra password bana rahi sirr plzzz help plzz reply

    Reply

Leave a Comment