mukhya mantri amrutum vatsalya yojna full details 2021

//

MUKHYA MANTRI AMRUTUM VATSALYA YOJNA FULL DETAILS 2021

Mukhya Mantri Amrutum Vatsalya Yojna Full Details 2021 ऑनलाइन आवेदन: इस योजना को उत्तराखंड सरकार के द्वारा चलाया गया है! यह योजना खासकर के उन बच्चों के लिए चलाई गयी है! जिन्होंने कोरोना वायरस में अपने माँ बाप को खो दिया है! या माँ या बाप में से किसी एक को खो दिया है! इस योजना के माध्यम से उन बच्चों के काफी मदद की जाएगी! आर्थिक सहायता से ले कर के और तमाम प्रकार की सहायता! आर्थिक सहायता बच्चों को 21 सालों तक  प्रत्येक माह 3000 रूपये तक की प्रदान की जाएगी! इस AMRUTUM VATSALYA YOJNA का लाभ सरकार द्वारा डायरेक्ट उनके खाते में दिया जायेगा! इसलिए लाभार्थी का बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है! अकाउंट आधार कार्ड से भी लिंक होना चाहिए!

The mandate of Chief Minister AMRUTUM VATSALYA YOJNA issued

इस योजना को कोरोना के संक्रमण में अनाथ हुए बच्चों के लिए शुरू किया गया है! इस योजना के लिए 9 June 2021 को कैबिनेट में प्रस्ताव भेज दिया गया था! इसके बाद बाद महिला सशक्तिकरण व बाल विकास डिपार्टमेंट के द्वारा 13 June 2021 को इस स्कीम का शासनादेश जारी किया जा चुका है! इस स्कीम के शासनादेश को 31 March 2022 तक लागू किया जायेगा! इस योजना का लाभ उन सभी बच्चों को दिया जायेगा! जिन्होंने इस कोरोना वायरस के संक्रमण में आपने माँ बाप दोनों को या माँ बाप में से किसी एक को खो दिया है! योजना का लाभ 21 वर्ष की आयु तक दिया जायेगा! 

यह भी पढ़ें: https://https://cscdigitalseva.org/stree-swabhiman-yojana

Identification of about 200 beneficiaries in district Dehradun

इस AMRUTUM VATSALYA YOJNA के भीतर डिस्ट्रिक्ट Dehradoon में ऐसे सभी अनाथ बच्चों का डेटाबेस  तैयार किया जा रहा है! ताकि ज्यादा से ज्यादा उन सभी बच्चों को जोड़ा जा सके! और उन्हें इस योजना का लाभ उपलब्ध कराया जा सके! इस योजना के भीतर लगभग 200 को बच्चों को सम्पूर्ण जिले में अभी तक जोड़ा जा चुका है! इन बच्चों की जो इनफार्मेशन प्राप्त हो रही है! वह District Probeshn Officer Meena visht द्वारा दी जा रही है! यह Databes उपमंडल मैजिस्ट्रेट, बाल विकास परियोजना ऑफिसर और आंगनवाडी वर्कर्स Officers की सहायता से प्राप्त किया जा रहा है! 

Key Highlight 

Scheme Name  Mukhyamantri Vatsalya Yojna 
Beneficiary Children Of Uttrakhand Who have Lost their Parents due to Corona Virus  
Purpose Providing Financial Assistance 
Started By  Uttrakhand Government
Type Of Applying  Online/Offline Both 
Official Website  Will be Launched Soon 

Extended scope of Chief Minister Vatsalya Yojana

 इस AMRUTUM VATSALYA YOJNA के जरिये लाभार्थियों को 3000 की आर्थिक मदद उत्तराखंड सरकार द्वारा की जाएगी! अब सरकार द्वारा इस योजना के दायरे को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है! अब इस योजना के भीतर उन बच्चों  को भी लाभ दिया जायेगा! जिन्होंने ने अपने माता पिता दोनों में से किसी एक को इस कोरोना वायरस में खो दिया हो! इस के अलावा जिन बच्चों ने ने किसी और वजह से भी अपने माता पिता को खो दिया है! उन अनाथ बच्चों को भी इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा!

यह भी देखे: https://https://cscdigitalseva.org/ration-card-online-complaint

Other benefits to be provided under Mukhyamantri AMRUTUM VATSALYA YOJNA 2021

इस योजना को उत्तराखंड सरकार के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण में हुए अनाथ बच्चों की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए कराई गयी है! इस योजना के भीतर उन अनाथ बच्चों की प्रत्येक महीने 3000 रूपये की मदद की जाएगी! उत्तराखंड सरकार के द्वारा इसके अलावा उनकी शिक्षा से ले कर अन्य तमाम प्रकार की जरूरते जैसे आवास  रोजगार तक का पूरा ध्यान दिया जायेगा! इसके अलावा इस AMRUTUM VATSALYA YOJNA के भीतर बच्चों को रोजगार प्राप्त कराने के लिए Government Job में 5% का कोटा भी रखा गया है! 

यह भी पढ़ें: https://https://cscdigitalseva.org/digipay-best-service-in-csc

Purpose Of Vatsalya Yojana 2021

इस योजना का मुख्या उद्देश्य उन अनाथ बच्चों की आर्थिक और सामजिक रूप से  सहायता करना है! जिन्होंने कोरोना महामारी में अपने  माता पिता दोनों या माता या पिता में से किसी एक को खो दिया है! इस के अलावा इस AMRUTUM VATSALYA YOJNA के भीतर उन बच्चों की भी सहायता की जायेगी जिन्होंने किसी और वजह से अपने माता पिता को खो दिया है! इस योजना के भीतर प्रत्येक माह 3000 रूपये तक की आर्थिक मदद की जाएगी! इसके अलावा उत्तराखंड सरकार उन्हें आवास शिक्षा रोजगार भी दिया जायेगा! 

Eligibility And Documents of Chief Minister Vatsalya Yojana 2021

  • लाभार्थी उत्तराखण्ड का स्थायी निवासी होना चाहिए!
  • आयु प्रमाणपत्र 
  • आय प्रमाणपत्र 
  • आधार कार्ड 
  • राशन कार्ड 
  • बैंक खाता 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • माता पिता का म्रत्यु प्रमाणपत्र 

Process to apply under Mukhyamantri Vatsalya Yojana 2021

इस योजना के भीतर आवेदन करने के लिए आपको अभी थोडा सा इन्तजार करना पड़ेगा! अभी इस योजना के भीतर आवेदन करने के लिए अभी कोई भी ऑफिसियल वेबसाइट लांच नहीं की गयी है! जल्द ही इस योजना के भीतर आवेदन करने की प्रक्रिया को चालू  किया जायेगा! जैसे ही आवेदन प्रक्रिया चालू करने की कोई इनफार्मेशन हमारे पास आती है! आपको इन्फॉर्म किया जायेगा! इस लिए आपको हमसे जुड़े रहना होगा! धन्यवाद!  

Leave a Comment