Table of Contents
MUKHYA MANTRI AMRUTUM VATSALYA YOJNA FULL DETAILS 2021
Mukhya Mantri Amrutum Vatsalya Yojna Full Details 2021 ऑनलाइन आवेदन: इस योजना को उत्तराखंड सरकार के द्वारा चलाया गया है! यह योजना खासकर के उन बच्चों के लिए चलाई गयी है! जिन्होंने कोरोना वायरस में अपने माँ बाप को खो दिया है! या माँ या बाप में से किसी एक को खो दिया है! इस योजना के माध्यम से उन बच्चों के काफी मदद की जाएगी! आर्थिक सहायता से ले कर के और तमाम प्रकार की सहायता! आर्थिक सहायता बच्चों को 21 सालों तक प्रत्येक माह 3000 रूपये तक की प्रदान की जाएगी! इस AMRUTUM VATSALYA YOJNA का लाभ सरकार द्वारा डायरेक्ट उनके खाते में दिया जायेगा! इसलिए लाभार्थी का बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है! अकाउंट आधार कार्ड से भी लिंक होना चाहिए!
The mandate of Chief Minister AMRUTUM VATSALYA YOJNA issued
इस योजना को कोरोना के संक्रमण में अनाथ हुए बच्चों के लिए शुरू किया गया है! इस योजना के लिए 9 June 2021 को कैबिनेट में प्रस्ताव भेज दिया गया था! इसके बाद बाद महिला सशक्तिकरण व बाल विकास डिपार्टमेंट के द्वारा 13 June 2021 को इस स्कीम का शासनादेश जारी किया जा चुका है! इस स्कीम के शासनादेश को 31 March 2022 तक लागू किया जायेगा! इस योजना का लाभ उन सभी बच्चों को दिया जायेगा! जिन्होंने इस कोरोना वायरस के संक्रमण में आपने माँ बाप दोनों को या माँ बाप में से किसी एक को खो दिया है! योजना का लाभ 21 वर्ष की आयु तक दिया जायेगा!
यह भी पढ़ें: https://https://cscdigitalseva.org/stree-swabhiman-yojana