Add New Member In Ayushman Bharat Yojna (PMJAY)

//

Add New Member In Ayushman Bharat Yojna (PMJAY)

Add New Member In Ayushman Bharat Yojna (PMJAY) Ayushman Bharat Yojna me Naya Name Kaise Jode:भाइयों हमारी भारत सरकार के द्वारा (BPL) गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों का Free इलाज करने के लिए Ayushman Bharat Yojna (PMJAY) की शुरुआत की है! जिसके अंतर्गत Beneficiary की Eleigibility सुनिश्चित करने के लिए Economic Census 2011 को आधार बनाया गया था! जिसके कारण अभी बहुत सारे लोग ऐसे है!जिनका जन्म इस तारीख के बाद हुआ है या उनकी शादी हो गयी है! इस प्रकार के लोगों का नाम यदि सूची में नहीं है! लेकिन उसके परिवार के लोग इस योजना के योग्य है! इस लिए इस योजना के अंदर Add New Beneficiary in Ayushnam Bharat के माध्यम से जिनका लोगों का नाम इस  योजना की लिस्ट में नहीं है! उनका नाम  लिस्ट में जोडकर उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है!

Add New Member In Ayushman Bharat Yojna (PMJAY)

Which people can apply to join the name in Ayushman Bharat Scheme

Ayushman Bharat Scheme के अंदर ऐसे लोग जिनका नाम आयुष्मान भारत योजना सूची के अंदर दर्ज नहीं है!जैसे- जिनके माता पिता या परिवार का नाम नहीं है! ऐसे सभी लोग सूची में नाम जुडवाने के लिए आवेदन कर सकते है!

Which people can apply to join the name in Ayushman Bharat Scheme

Required Documents For Add Member In Ayushman Bharat

आयुष्मान भारत योजना में अपना नाम जुडवाने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी! नीचे बताये गए दस्तावेजों के साथ आप अपना अपना आवेदन कर सकते है!

  • राशन कार्ड
  • मैरिज सर्टिफिकेट
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • Adoption Certificate

यह भी देखें:  https://cscdigitalseva.org/download-ayushman-bharat-golden-card

Where will the name in Ayushman Bharat scheme

Ayushman Bharat scheme में नए मेम्बर का नाम जुडवाने के लिए आपके आपके नजदीकी Ayushnan Mitra या सरकारी अस्पताल जाना होगा! जहाँ पर आपको अपनी Faimely Documents और जिनका नाम जुडवाना है! उनका आधार और आयुष्मान भारत पात्रता लिस्ट / परिवार के किसी भी सदस्य का आयुष्मान भारत कार्ड ले के जाना होगा! इसके बाद आपको सभी Documents को Verify करना होगा! Verify करने के बाद Ayushman Mitra Portel पर Add Faimely Member से आपको परिवार के सदस्यों का विवरण जोड़ना होगा!और State Team के पास verify होने के लिए भेजना होगा! State Team से अप्प्रुवल मिलने के बाद आप किसी भी CSC सेण्टर से या अस्पताल से Ayushman Bharat Card के लिए KYC पूरी कर सकते है

Leave a Comment