Table of Contents
Add New Member In Ayushman Bharat Yojna (PMJAY)
Add New Member In Ayushman Bharat Yojna (PMJAY) Ayushman Bharat Yojna me Naya Name Kaise Jode:भाइयों हमारी भारत सरकार के द्वारा (BPL) गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों का Free इलाज करने के लिए Ayushman Bharat Yojna (PMJAY) की शुरुआत की है! जिसके अंतर्गत Beneficiary की Eleigibility सुनिश्चित करने के लिए Economic Census 2011 को आधार बनाया गया था! जिसके कारण अभी बहुत सारे लोग ऐसे है!जिनका जन्म इस तारीख के बाद हुआ है या उनकी शादी हो गयी है! इस प्रकार के लोगों का नाम यदि सूची में नहीं है! लेकिन उसके परिवार के लोग इस योजना के योग्य है! इस लिए इस योजना के अंदर Add New Beneficiary in Ayushnam Bharat के माध्यम से जिनका लोगों का नाम इस योजना की लिस्ट में नहीं है! उनका नाम लिस्ट में जोडकर उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है!