Aayushman Bharat CSC Vle Family Registration

//

Aayushman Bharat CSC Vle Family Registration

Aayushman Bharat CSC Vle Family Registration: दोस्तों आयुष्मान भारत योजना को लेकर भारत सरकार की तरफ से एक बड़ी Update सामने आ रही है! इस योजना के तहत देश के जितने भी CSC Vle है! वह सभी CSC Vle अपना और अपने परिवार का आवेदन कर सकते है! सभी CSC Vle और उनके परिवार को इस योजना के तहत Aayushman Bharat Card प्रदान किया जाएगा!

Aayushman Bharat CSC Vle Family Registration

CSC Vle Aayushman Card Apply

इस योजना का लाभ सभी CSC Vle ले सकते है! अगर आप एक CSC Vle है! तब यह जानकारी आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है!  सभी CSC Vle अपना और अपने परिवार के लिए लिए आयुष्मान भारत कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है! और सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड के तहत द्वारा दिए जाने वाले लाभ को प्राप्त कर सकते है!

CSC Vle Aayushman Card Apply

Aayushman Bharat CSC Vle Family

भारत सरकार के तरफ से Aayushman Bharat Yojana को लेकर के बहुत ही अच्छी खबर आई है! इस योजना के तहत अब CSC Vle अपने और अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है! अब Vle Family Registration के तहत CSC Vle अपने और अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है! देश के सभी CSC Vle इस योजना का लाभ ले सकते है ! CSC Vle अधिकतम 5 लोगों का कार्ड Vle Family Registration के तहत बनवा सकते है!

Ayushman Bharat For Vle Family

अगर आप CSC Vle कॉमन सर्विस सेंटर संचालक है! और CSC के माध्यम से आपने बहुत सारे Ayushman Bharat Beneficiary Registration लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं होंगे! जिसमे उनको रु500000 तक का मुफ्त इलाज का लाभ दिया जाता है! लेकिन दोस्तों New Year पर थी और सरकार की तरफ से आप सभी CSC Vle भाइयों को एक बेहतरीन गिफ्ट दिया गया है! कि अब आप अपना और अपने परिवार के पांच सदस्यों का Vle Family Ayushman Card Registration बना सकते है!

Benefits of Ayushman Bharat Scheme

  • प्रत्येक वर्ष आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हर परिवार को स्वास्थ्य बीमा के रूप में 500000 रु/- का बीमा किया जाता है!
  • योजना के तहत किए जाने वाले बीमा इंश्योरेंस में किसी अपने परिवार के सदस्य की उम्र सीमा की बाध्यता नहीं होती है!
  • अगर कोई व्यक्ति को पहले से कोई बीमारी थी या है! तो वह भी इसके अंतर्गत कवर की जाएगी!
  • देश के लगभग 10 से ज्यादा लोग परिवारों और 50 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा!

Eligibility for Ayushman Bharat Scheme

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए!
  • आवेदक का परिवार गरीबी रेखा के नीचे आता हो!
  • Labour Card धारक भी इसके लिए आवेदन कर सकते है!
  • New Update के अनुसार आप CSC Vle भी इसके लिए आवेदन कर सकते है!

Documents for Ayushman Bharat Scheme

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • कास्ट सर्टिफिकेट
  • राशन कार्ड

Ayushman Bharat For Vle Family Registration Link

  • Log on-https://digitalseva.csc.gov.in/
  • Login Using CSC Id and Password
  • Search ”Ayushman Bharat For Vle Registration”
  • Validate Details with CSC Id.
  • Register All Family members Under Vle Family Registration Section
  • Add All Family Members (up to 5 including Vle)
  • After Registration Complete Kyc on CSC PMJAY Portal.

यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/add-new-member-in-ayushman

Ayushman Bharat CSC Vle Family Registration kaise kare

  • CSC Vle इसके लिए खुद से Online के माध्यम से Apply कर सकते है!
  • सभी Documents को इसके Official Website पर Verify कराएगा!
  • वेरिफाई होते ही आपका आयुष्मान भारत कार्ड के लिए Registration पूरा हो जाएगा!
  • इसके बाद 10 से 15 दिनों के अंदर आपको आपका Ayushman Bharat Card मिल जायेगा!

Leave a Comment