Table of Contents
75 हजार का लाभ प्रधानमंत्री आम आदमी बीमा योजना के अंतर्गत मिलेंगा
Aam Admi Beema Yojana दोस्तों वित्त मंत्रालय भारत सरकार ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं! आम आदमी बीमा योजना AABY मंजूरी दे दी है! आम आदमी बीमा योजना एक सामाजिक सुरक्षा योजना है! जिसे भारत सरकार द्वारा आधिकतर ग्रामीण भूमिहिन परिवारों के लिए शुरू किया गया है! यह योजना परिवार के मुखिया या परिवार में एक कमाने वाले सदस्य को कवरेंज प्रदान करती है! आम आदमी बीमा योजना का उद्देश्य ग्रामीण भारत के लोगो को सामाजिक सुरक्षा और वित्तीय सहायता देना है! इसमें न केवल गरीब रेखा से नीचे के लोग शामिल है! बल्कि उन केवल गरीब रेखा से नीचे के लोग शामिल है! बल्कि उन क्षेत्रो में रहने वाले लोग भी शामिल है! जिनके पास शहरी सुबिधाओ तक पहुच नहीं है! जैसे की बड़े अस्पताल या यंहा तक की उस मामले के लिए फार्मेसी भी
प्रधानमंत्री आम आदमी बीमा योजना के लाभ ( AAM ADMI BEEMA YOJANA BENIFITE )
प्रधानमंत्री आम आदमी बीमा योजना (Aam Admi Beema Yojana) के अंदर किसी व्यक्ति के साथ कोई भी दुर्घटना होती है ! तो उसको निम्न प्रकार से लाभ दिया जाएगा !
1. व्यक्ति की प्राकृतिक मृत्यु की दशा मे 30,000 नॉमिनी को मिलेगा !
2. व्यक्ती की दुर्घटनावश मृत्यु की दशा में 75,000 नॉमिनी को मिलेगा !
3. व्यक्ती की अपंगता की दशा में 75,000 व्यक्ति को लाभ दिया जायेगा !
4. व्यक्ती की आंशिक अपंगता की दशा में 37,500 दिया जायेगा
आम आदमी बीमा योजना पात्रता / AAM ADMI BEEMA YOJANA ELIGIBILITY
प्रधानमंत्री आम आदमी बीमा योजना (Aam Admi Beema Yojana) के लिए निम्न पात्रता होना अति आवश्यक है
2. आवेदक की उम्र 18 साल से 59 साल के बीच होना चाहिए !
3. आवेदक अपने परिवार का मुखिया होना चाहिए !
4. आवेदक गरीबी रेखा के नीचे होना चाहिए !
5. आवेदन करता ग्रामीण व भूमिहिन् होना चाहिए !
आम आदमी बीमा योजना आवश्यक दस्तावेज
प्रधानमंत्री आम आदमी बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे
राशन कार्ड
जन्म प्रमाण पत्र
स्कुल प्रमाण पत्र
वोटर आईडी
आधार कार्ड
आम आदमी
नोट यह भी पढ़े ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन कैसे करे
Aam Admi Beema Yojana Registration Online / आम आदमी बीमा योजना प्रीमियम
इस योजना के तहत शुरू में लिया जाने वाला प्रीमियम 200 प्रति वर्ष प्रति सदस्य 30,000 के कवर के लिए होगा! जिसमें से 50% सामाजिक सुरक्षा कोष से सब्सिडी प्राप्त होगी! ग्रामीण भूमिहीन घरेलू (RLH) के शेष 50% प्रीमियम का वहन राज्य सरकार / संघ राज्य क्षेत्र द्वारा किया जाएगा! अन्य व्यावसायिक समूह के मामले में शेष 50% प्रीमियम नोडल एजेंसी या राज्य द्वारा वहन किया जाएगा! प्रधानमंत्री आम आदमी बीमा योजना (Aam Admi Beema Yojana)के लिए स्टार्टिंग में आपको कुछ किस्त देनी पड़ती है! लेकिन यह क़िस्त राज्य सरकार केंद्र सरकार तथा अन्य एजेंसियां बहन करती हैं !
आम आदमी बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन
प्रधानमंत्री आम आदमी बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आप अपने नजदीकी एल आईसी आफिस जाकर सम्पर्क करे या अपने गाव के लेखपाल से या सिगरेटरी से भी सम्पर्क किया जा सकता है! यदि आप उत्तर प्रदेश के मूल निवासी है! तो आप उत्तर प्रदेश की आफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसकी ज्यादा जानकारी ले सकते हैं ! लेकिन उत्तर प्रदेश में भी ऑनलाइन आवेदन आप स्वयं नहीं कर सकते हैं! इसके लिए आप अपने लेखपाल या सिगरेटरी से मिलना पड़ेगा! जैसे ही ऑनलाइन आवेदन आती है तो हम आपको जरूर जानकारी देंगे! तब तक के लिए हमारे आप इस वेबसाइट से जुड़े