Aadhar Seva Kendra Kaise Khole आधार Center खोलने के लिए UIDAI ने जारी किया लिस्ट

//

Aadhar Seva Kendra Kaise Khole

Aadhar Seva Kendra Kaise Khole: जैसा कि आप सभी को पता है! कि UIDAI द्वारा आधार संबंधित सेवाओं की सुविधा दी जाती है! Aadhar Seva Kendra खोलने के लिए खुद UIDAI द्वारा List जारी की गई है! आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे! कि आप आधार सेवा केंद्र खोलने के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकते है! और Aadhar Center खोलने के लिए किन उपकरणों की जरूरत पड़ेगी! और UIDAI द्वारा जारी की गई List के बारे हम आपको बताएंगे!

Aadhar Seva Kendra Kaise Khole

Aadhar Center Kaise Khole

ऐसे वह सभी व्यक्ति जो Aadhar Center खोलना चाहते है! उन सभी को जानकारी के लिए बता दें! कि आधार सेंटर एक ऐसा Center यानी केंद्र है! जहाँ पर आधार से जुड़ी समस्त सुविधाएँ उपलब्ध होती है! Aadhar Seva Kendra की सुविधाओं का लाभ देश का कोई भी नागरिक प्राप्त कर सकता है! आधार सेवा केंद्र में New Aadhar Enrollment, Aadhar Enrollment for NRI, Correction in Aadhar, आदि अनेक सुविधाएं उपलब्ध होती है! ऐसे सभी इच्छुक उम्मीदवार जो Aadhar Seva Kendra के लिए आवेदन करना चाहते है! वह सभी CSC Digital Seva की Official Website पर जाकर घर बैठे Online Apply कर सकते है! Aadhar Seva Kendra खोलने के लिएआवेदन हेतु आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं होगी!

Aadhar Seva Kendra Kaise Khole आधार Center खोलने के लिए UIDAI ने जारी किया लिस्ट

How To Open Aadhar Center Highlights

Post का नाम Aadhar Seva Kendra Kaise Khole
वर्ष 2022
Category  Aadhar Seva Kendra
लाभार्थी देश के नागरिक
आवेदन प्रक्रिया Online
Official Website https://www.uidai.gov.in/

Aadhar Service Center के अंतर्गत किये जाने वाले कार्य

  • make new aadhar card
  • Modification in Aadhar Card
  • Aadhar Printing by Finger Print
  • Aadhaar Enrollment for NRIs
  • aadhar enrollment for children
  • Aadhaar PVC Card Making
  • Aadhar color or black and white print out

Requirements to open Aadhar Seva Kendra

  • Aadhaar Operator Certificate (NSEIT Certificate)
  • Aadhar Credential File (Aadhaar Card ID and Password)
  • scanner
  • Web camera
  • printer
  • laptop/desktop
  • Permission to work in a bank or other government sector

Eligibility for Aadhar Seva Kendra

  • आधार सेंटर जो भी व्यक्ति खोलना चाहता है! उस व्यक्ति को कम से कम मैट्रिक पास होना चाहिए!
  • और न्यूनतम 18 वर्ष की उम्र के व्यक्ति आधार सेंटर खोल सकते है!
  • उम्मीदवार को Computer चलाने का ज्ञान होना चाहिए!
  • साथ ही आधार सर्विस सेंटर खोलने के लिए उम्मीदवारों के पास कुछ उपकरण होने चाहिए! जैसे-Scanner, Printer, Laptop or Desktop, Iris Scanner, GPS Tracker and some Lights आदि!

यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/bharat-jan-kalyan-yojana-2022

Aadhar Seva Kendra खोलने हेतु UIDAI द्वारा जारी List

आपको जानकारी के लिए बता दें! कि UIDAI ने खुद ट्वीट करके बताया है! कि Aadhar Center खोलने के लिए UIDAI अधिकृत नहीं है! बल्कि Registrar द्वारा ऑपरेटरों को अपॉइंट किया जाता है! तो कृपया मौजूदा रजिस्ट्रार से संपर्क करें! UIDAI द्वारा किया गया ट्वीट आप नीचे देख सकते है!

Aadhar Service Center के अंतर्गत किये जाने वाले कार्य

How to open Aadhar Seva Kendra from CSC

  • CSC से Aadhar Center खोलने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले CSC Digital Seva की Official Website पर जाएं!
  • Official Website पर जाने के बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का Home Page खुल जाएगा!
  • इसी पेज पर आपको Login का Option दिखाई देगा! उस Option पर Click करें
  • Click करते ही आपके सामने Login Form खुलकर आएगा!
  • यहाँ आपको Email Id/Username और Password दर्ज करना होगा!
  • उसके बाद आपको साइन इन के बटन पर क्लिक करना होगा!
  • Login करने के बाद आपको CSC Aadhar Center Registration Link पर क्लिक करना होगा!
  • Link पर क्लिक करते ही आप Digital Seva से कनेक्ट हो जाएंगे!
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर Aadhar UCL Registration Form खुल जाएगा!
  • यहाँ आपको CSC Id और Email दर्ज करके Proceed के बटन पर क्लिक करना होगा!
  • उसके बाद आपके सामने CSC Aadhar UCL Software Registration Form खुलेगा!
  • आपको इस Form में आपको पूछी गयी समस्त जानकारी दर्ज करनी होगी!
  • उसके बाद आपको कैप्चा कोड भरकर डिक्लेरेशन पर टिक करना होगा!
  • इसके बाद आपको नीचे दिए गए Submit के बटन पर क्लिक कर देना है!
  • इस प्रकार से आपकी Aadhar Service Center खोलने की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है!

Leave a Comment