Aadhar Number Se Ration Card Kaise Download Kare देखें आधार कार्ड से कैसे डाउनलोड करें राशन कार्ड

//

Aadhar Number Se Ration Card Kaise Download Kare

Aadhar Number Se Ration Card Kaise Download Kare: जैसा कि आप सभी को पता है वर्तमान समय में आधार कार्ड एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज हो गया है! लगभग सभी जगह पर Aadhar Number माँगा जाता है! जैसे कि अब Ration Card में Aadhar Number लिंक होना आवश्यक है! ऐसे में बहुत सारे राशन कार्ड धारकों के मन में यह सवाल होगा! कि वह Aadhar Number से Ration Card कैसे Download कर सकते है! आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से आप आधार नंबर से अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है!

Aadhar Number Se Ration Card Kaise Download Kare देखें आधार कार्ड से कैसे डाउनलोड करें राशन कार्ड

Useful Devices for CSC Center

Aadhar Number Se Ration Card Download

आज के समय में बहुत ही चीजें Digital India के तहत Online हो चुकी है! जिसे अधिकतर सुविधाएँ Online मिलने लगी है! खाद्य विभाग ने भी Ration Card से संबंधित अधिकतर सुविधाएँ Online उपलब्ध कराया है! लेकिन बहुत सारे लोगों को इसकी जानकारी न होने के कारण इसका लाभ नहीं ले पा रहे है! तो हम आपको यहाँ पर बताने वाले है! कि आप Aadhar Number से Ration Card कैसे Download कर सकते है!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/ayushman-bharat-yojana-new-list-kaise-dekhe

Aadhar Number Se Ration Card Online Kaise Download Kare

  • राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने राज्य की खाद्य विभाग की Official Website पर जाना होगा!
  • Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!

Aadhar Number Se Ration Card Kaise Download Kare

  • Home Page पर जाने के बाद स्क्रीन पर सभी जिलों की लिस्ट दिखाई देगा!
  • इसमें से अपने जिला का नाम सेलेक्ट करें!
  • अब स्क्रीन पर ग्रामीण एवं शहरी का ऑप्शन दिखाई देगा! आप ग्रामीण क्षेत्र से है! तो Rural को Select करें! अगर आप शहरी क्षेत्र से है! तो यहाँ Urban को Select करें!
  • इसके बाद Select किये गए जिला के अंतर्गत आने वाले सभी Block का नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा! इसमें अपने ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें!
  • Block सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायत का नाम दिखाई देगा! इसमें से अपने ग्राम पंचायत के नाम को चुनें!
  • अब उस ग्राम पंचायत के अंतर्गत जितने भी गाँव आते होंगे! उसकी लिस्ट खुलकर आपके सामने आ जाएगी! इसमें से अपने गाँव का नाम Select करें!
  • गाँव का नाम सेलेक्ट करने के बाद उस गाँव के सभी राशन कार्ड धारकों की लिस्ट खुलेगी!
  • इसमें अपना नाम खोजना है! और नाम के सामने दिए गए Ration Card Number को सेलेक्ट करना है!
  • जैसे ही Ration Card Number को Select करेंगे! आपके सामने राशन कार्ड खुलकर आ जाएगा!
  • यहाँ पर लाभार्थी का पूरा विवरण दिया रहेगा! सब नीचे दिए गए Option Print Page बटन को Select करके अपना Ration Card Download कर सकते है!

Leave a Comment