Aadhar Link Mobile Number Kaise Check Kare अब ऐसे पता करें आपके आधार में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है

//

Aadhar Link Mobile Number Kaise Check Kare

Aadhar Link Mobile Number Kaise Check Kare,aadhar card me registered mobile number kaise pata kare,aadhar card mein konsa mobile number link hai kaise dekhe,aadhar card me registered mobile number kaise check kare,how to check mobile number registered in aadhaar card,aadhar card me mobile number kaise check kare,aadhar card me registered mobile number kaise jane,aadhar card mobile number registration,verify mobile number in aadhar,aadhar card me konsa number link hai kaise pata kare: दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है! कि सरकार द्वारा Aadhar Card में Mobile Number लिंक करना बहुत ही आवश्यक कर दिया गया है!

Aadhar Link Mobile Number Kaise Check Kare अब ऐसे पता करें आपके आधार में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है

Useful Devices for CSC Center

अगर आपका Mobile Number आधार कार्ड से लिंक नहीं है! तो आप बहुत से सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले सकते है! वर्तमान समय में सरकार ने सभी के लिए आधार को मोबाइल से लिंक करना जरूरी कर दिया है! Aadhar में Mobile Number लिंक होने से बहुत से सेवाएं हमे आसानी से मिल जाती है! जैसे कि Ayushman Card, Pan Card, Pm Kisan Yojana आदि का लाभ पाने के लिए आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए! अगर आपका आधार कार्ड कहीं खो गया है! तो फिर से Aadhar Card Download करने के लिए Aadhar Card के साथ Mobile Number की भी जरूरत होती है! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से आधार लिंक मोबाइल नंबर कैसे चेक कर सकते है!

Aadhar Link Mobile Number

वर्तमान में आधार कार्ड सभी के लिए पहचान पत्र के रूप में काम करता है! इसलिए जब भी आप किसी आधार आधारित सेवा का फायदा उठाना चाहते है! तो आपके पास आधार कार्ड के साथ ही आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए! क्योंकि यह उपयोगकर्ता की जानकारी को Update करने, OTP और अन्य सूचनाएँ प्राप्त करने में मदद करता है! आप Mobile Number का इस्तेमाल करके ही Aadhar Card में Name Updatee, Address Change, Photo Change, DOB Update आदि कर सकते है!

Aadhar Card

Aadhar Link Mobile Number Check

To link your mobile number with your Aadhaar card, you can follow the steps below:

  1. Dial 14546 from your mobile number linked with your Aadhaar card.
  2. When prompted, enter your 12-digit Aadhaar number.
  3. You will receive an OTP on your mobile number.
  4. Enter the OTP and confirm.
  5. Your mobile number will be linked to your Aadhaar card.

Alternatively, you can also visit the nearest Aadhaar Seva Kendra or Aadhaar enrolment center to link your mobile number with your Aadhaar card. You will need to carry your Aadhaar card and your mobile phone with you for the process.

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/ration-card-me-name-kaise-jode

ऐसे चेक करें आधार में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं

  • सबसे पहले आप सभी को UIDAI की Official Website पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा! जो कुछ इस प्रकार से होगा!

ऐसे चेक करें आधार में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं

  • Home Page पर जाने के बाद आपको कई Option मिलेंगे! जिसमे आपको My Aadhaar के Section मिलेगा! आपको Aadhaar Services का Option दिखाई देगा!
  • Aadhaar Services पर जाकर Verify An Aadhaar Number के Option पर क्लिक कर देना है! क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुलकर आ जाएगा!
  • और इसमें आपको 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा! और नीचे दिए गए कैप्चा कोड को डालना होगा! जिसके बाद Verify पर Click कर देना है!
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर आ जाएगा!
  • जिसमे सबसे ऊपर आधार नंबर दिया गया होगा! तथा उसमे नीचे कुछ जानकारी दी गयी होगी!
  • और Details में सबसे नीचे लिंक मोबाइल नंबर के लास्ट के 3 अंक दिए गए होंगे! इससे आप आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का पता लगा सकते है!
  • इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से यह पता कर सकते है! कि आपके आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है!

Leave a Comment