Aadhar Center Kaise Khole 2024| CSC Se Aadhar Center Kaise Le

अगर आप एक CSC Vle है! तो आप सभी कॉमन सर्विस सेंटर संचालक CSC Vle के लिए बड़ी खुशखबरी है! अब आप सभी CSC Vle CSC के माध्यम से Aadhaar Center लेकर आधार कार्ड का काम कर सकते है! Aadhar center kaise khole 2024 date व अच्छा-खासा पैसा कमा सकते है! आप CSC से आधार सेंटर लेने के लिए किस प्रकार से रजिस्ट्रेशन कर सकते है! New aadhar center kaise le 2024 online registration नया आधार कार्ड बनवाना है कहां बनेगा इसकी जानकारी हम आपको यहाँ पर देने वाले है!

Aadhar Center Kaise Khole

Aadhaar Center पर आधार से जुड़ी विभन्न प्रकार की सेवाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है! Aadhar center kaise khole number देश का कोई भी नागरिक Aadhaar Seva Kendra की सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है! आधार सेवा केंद्र पर नया आधार एनरोलमेंट, NRI के लिए आधार एनरोलमेंट, आधार में करेक्शन आदि अनके सुविधाएँ उपलब्ध होती है! New aadhar center kaise le 2024 date इन सेवा केन्द्रों के माध्यम से नागरिक अपने आधार से संबंधित किसी भी काम को आसानी से पूरा करवा सकते है! और New Aadhar Center Kaise Khole आधार सेवा केंद्र खोल कर आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है!

New aadhar center kaise le 2024 registration

CSC SPVUIDAI द्वारा नए आधार पंजीकरण (New Aadhaar Enrolment Center ), Aadhaar Biometric Uopdate आदि की सेवा प्रदान करने के लिए! जो केंद्र खोले जाते है जहां पर आधार सम्बन्धी सभी सेवाए जैसे – New Enrolment, Demographic Update, Biomatric Update & Print की सेवा उपलब्ध करायी जाती है! ऐसे केंद्रो को CSC PEC अथवा Aadhaar Permanent Enrolment Center के नाम से जाना जाता है!

आधार सेंटर लेने के लिए होनी चाहिए यह योग्यता व दस्तावेज

  • IRIS Device
  • CCTV Camera
  • Aadhaar Card
  • आपके CSC Center का फोटो
  • आप की CSC ID 3 महीने पुरानी हो!
  • आप की CSC ID से प्रत्येक महीने 50+ ट्रांजैक्शन होना अनिवार्य है!
  • किसी भी बैंक का बैंक BC हो!
  • बैंक BC CSC के माध्यम से होना चाहिए!
  • Bank BC भी आपका 3 महीने पुराना होना चाहिए!
  • IIBF का Certificate होना जरूरी है!
  • आपके पास ब्रोड्बैंड कनेक्शन होना चाहिए! Static IP के साथ
  • फिंगर प्रिंट डिवाइस होनी चाहिए!

Aadhar Center Kaise Khole 2024

  • सबसे पहले आपको CSC Aadhaar UCL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा!
  • Home Page पर जाने के बाद आपको CSC Digital Sewa Connect के व्विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • अब आप के सामने ईमेल आईडी और CSC ID दिखाई देगी!
  • उसी के नीचे प्रोसीड का एक विकल्प दिया हुआ होगा जिसे आप को क्लिक करना होगा!
  • अब इसके बाद आप के सामने आधार UCL का form खुलकर आ जाएगा! जिसे आपको सही से भरना होगा!
  • और अब आप को पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • इस के बाद आप को सबमिट के विकल्प को क्लिक कर के form को Submit करना होगा!
  • इस प्रकार से अब आप का रजिस्ट्रेशन हो जायेगा! और आप को Enrollment Number मिल जायेगा!
  • जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से आधार का काम कर सकते है!

Leave a Comment