Table of Contents
Aadhar Card Mobile Number Online Update
Aadhar Card Mobile Number Online Update: दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है! कि आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है! व्यक्ति से जुडी सारी जानकारी आधार कार्ड में होती है! आपका फोन नंबर भी आधार कार्ड से जुड़ा होता है! जिसके माध्यम से आप OTP के माध्यम से बहुत सारे कामों को आसानी से कर सकते है!
Aadhar Card mobile Number Change
कई बार ऐसा होता है! कि फोन नंबर खोने या फिर फोन नंबर में बदलाव करने की वजह से हमे अपने आधार कार्ड में भी अपना फोन नंबर अपडेट करने की जरूरत होती है! तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप Online के माध्यम से कैसे अपने फोन नंबर को बदलने के लिए appointment Book कर सकते है!
Aadhar Card me mobile Number Kaise Jode
अब आप Online के माध्यम से अपने आधार कार्ड में अपना फोन नंबर बदल सकते है! इसके माध्यम से बदल सकते है! कई बार फोन खो जाने या फिर किसी और कारणों की वजह से हमें अपने आधार कार्ड में फोन नंबर अपडेट करने की जरूरत होती है! Online अपने आधार कार्ड में अपना फोन नंबर बदलने के लिए appointment Book कर सकते है! आधार कार्ड में किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी Update करने के लिए आपको 50/- रुपये का शुल्क देना होगा!
ऐसे करें Aadhar Card Mobile Number Online Update
- Aadhar Card में अपना फोन नंबर बदलने के लिए आपको सबसे पहले इसके Official Website पर जाना होगा!
- Official Website पर जाने के बाद आपको My Aadhar के ऑप्शन पर जाना होगा!
- जहाँ आपको Book an appointment के Link पर क्लिक करना होगा!
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा! जहाँ आपको City चुनना होगा!
- उसके बाद Proceed to book appointment पर क्लिक करना होगा!
- इसके बाद आपके सामने एक नया ओपन होगा!
- जहाँ आपको Aadhar Update पर क्लिक करना होगा!
- उस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना नया फोन नंबर डालना होगा!
- इसके बाद कैप्चा कोड डालकर आपको अपना OTP वेरीफाई करना होगा! (यह OTP आपके नए वाले फोन नंबर पर आएगा)
- इसके बाद आपके सामने एक नया फॉर्म खुलकर आएगा!
- जिसे आपको सही प्रकार से भरकर जमा कर देना है!
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा! जहाँ आपको New Mobile Number Update करने के Option पर क्लिक करना होगा!
- इसके बाद आपको अपना नया फोन नंबर डालकर OTP वेरिफाई करना होगा!
- और फिर इसके बाद आपको अपने सुविधा के अनुसार अपने appointment की तिथि का चुनाव कर लेना होगा!