Aadhar Authentication History Kaise Check Karen
Aadhar Authentication History Kaise Check Karen: दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है! कि Aadhar Card एक बहुत ही महत्वपूर्ण Documents है! लगभग सभी जगह पर आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है! इसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से समय-समय पर जानकारी Update करवा सकते है! अब आप Online के माध्यम से Aadhar Authentication History Check कर सकते है! देश के सभी आधार कार्ड धारकों को अपना Aadhar Authentication History की जांच जरूर करना चाहिए! जिससे की उन्हें पता चल सकें! कि उन्होंने अपना आधार कार्ड कितनी बार Update करवाया है! इसके साथ ही आपको यह भी जानकारी मिल जाएगी! कि किसी ने आपके आधार कार्ड में छेड़-छाड़ तो नहीं किया है!
Useful Devices for CSC Center
Aadhar Authentication History Check
Aadhar Authentication History Check मतलब कि आपने अपना आधार कार्ड कितनी बार Update करवाया है! इसके बारे में Online के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है! जिससे कि उन्हें पता चल सकें! कि उन्होंने कितनी बार अपना आधार कार्ड Update करवाया है! इसके साथ ही आपको इसकी भी जानकारी मिलेगी! कि किसी और ने आपके आधार कार्ड में छेड़-छाड़ तो नहीं किया है! अगर Aadhar Authentication History में आपको कोई ऐसा Update मिलता है! जो आपने नहीं करवाया है! तो जल्द से जल्द इसकी जांच करें!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/digimail-login
Aadhar Authentication History Check 2022
- सबसे पहले आपको इस Official Website पर जाना होगा!
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद My Aadhar के Option पर जाना होगा!
- वहां आपको Aadhaar Services के Section में जाना होगा!
- आपको वहां Aadhar Authentication History का आप्शन मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा!
- यहाँ आपको Aadhaar Number/Virtual Id नंबर डालना होगा!
- इसके बाद आपको Captcha Code डालकर OTP वेरीफाई कर लेना है!
- जिसके बाद आपके सामने सारी जानकारी खुलकर आ जाएगी!