UIDAI Aadhaar Print Portal Start, PVC Print 2020

//

UIDAI Aadhaar Print Portal Start, PVC Print 2020

|| Aadhaar Print Portal PVC Print, Face Aadhaar Card Download, Aadhaar Download Here You Will Get Complete UIDAI Aadhaar Print Portal Start ||

Aadhaar Card का काम करने वाले भाइयों के लिए बड़ी खबर है! जो भी आधार कार्ड का काम करना चाहते है! उनके लिए UIDAI द्वारा ऑफिसियल Aadhaar Download का पोर्टल शुरू किया गया है! इस पोर्टल के माध्यम से सभी Vle भाई यह जो आधार कार्ड का काम करना चाहते है! बड़ी ही आसानी से आधार कार्ड का काम कर पाएंगे! यहाँ पर आपको केवल आधार कार्ड को डाउनलोड करने की ही सेवा दी गई है यानी कि आप ऑनलाइन ही किसी का भी Aadhaar Download और Aadhaar Print कर पाएंगे (UIDAI Aadhaar Print Portal Start)

2020-09-25_00-17-26

दोस्तों जैसा कि आप सभी को बताया जा रहा है! कि आपको UIDAI के द्वारा Aadhaar Print का काम करने के लिए UIDAI द्वारा डायरेक्ट User Id और Password दिया जाएगा! इस User Id और Password की मदद से आप ऊपर बताएं गए Portal के द्वारा लॉग इन कर पाएंगे! और Login करने के बाद आप यहाँ से आधार कार्ड को प्रिंट करने और डाउनलोड करने का काम कर पाएंगे!

2020-09-25_02-21-38

Fraud Aadhaar Print Portal Warning

Aadhaar Print Portal लेने से पहले कुछ जरूरी बातों को जान लें! जैसा कि हम आप को बता दें! कि आजकल इंटरनेट पर कई प्रकार के आधार प्रिंट सॉफ्टवेयर आपको कुछ ही पैसे में दिए जा रहे है! और हमारे बहुत सारे दोस्त इसे खरीद रहे है! और यह सॉफ्टवेयर UIDAI के द्वारा जारी नहीं किए जाएंगे! इसलिए यह ऑफिसियल Aadhaar Print Portal नहीं है! अगर आपको भी कोई Aadhaar Print Portal देता है! तो आप ऐसे पोर्टल लेने से पहले निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें!

  • फर्जी आधार प्रिंट पोर्टल के माध्यम से अंगूठा लगाकर Aadhaar Download करना बताया जाता है!
  • फर्जी पोर्टल आपको इंटरनेट पर 100 से रु500 के बीच में बेचा जाता है! जिसे आपको नहीं खरीदना है!
  • यह फर्जी पोर्टल फर्जी डेवलपर के द्वारा बनाया गया होता है! जिनका उद्देश्य केवल पैसा कमाना होता है! अगर आप ऐसे पोर्टल का प्रयोग करते पकडे जाते है! तो आपको काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ता है! और UIDAI की तरफ से आप पर कानूनी कार्यवाही भी की जाती है!
  • Aadhaar Print Portal अलग-अलग डोमिन के नाम से बेचे जा रहे है! अगर कोई भी डोमेन Gov.in नहीं है! तो वह फर्जी वेबसाइट है! ऐसी वेबसाइट को ध्यान में रखते हुए ही काम करें!

Official Aadhaar Download Portal

दोस्तों हम यहाँ पर ऑफिसियल आधार प्रिंट सेवा के बारे में बात कर लेते है! यह सेवा UIDAI द्वारा जारी कि गई है! इस सेवा में आपको निम्नलिखित सेवाओं का लाभ दिया जाता है!

  • ऑफिसियल Aadhaar Print Portal के माध्यम से बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड नहीं होता है!
  • यहाँ पर जो आपको ऑफिसियल आधार प्रिंट पोर्टल का यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाता है!
  • यहाँ से आप अंगूठा लगाकर आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते है!
  • यह ऑफिसियल Aadhaar Card Download केवल आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए बनाया गया है!
  • आधार कार्ड डाउनलोड पोर्टल का उद्देश्य केवल सामान्य तौर पर आधार कार्ड को डाउनलोड करना है! जिसमें कोई भी अतिरिक्त सेवा नहीं मिलती है!

यह भी देंखे:  https://https://cscdigitalseva.org/how-to-print-aadhar-card

कैसे मिलेगा Aadhaar Print Portal का User Id और Password

Aadhaar Print का काम करने के लिए User Id और Password की आवश्यकता होती है! और साथ में उसका मोबाइल नंबर भी रजिस्टर्ड किया जाता है! जिसको आधार कार्ड का काम मिला हुआ है! क्योकिं उसी के OTP से वेरीफाई करा कर Portal को लॉग इन किया जाता है! इसका User Id और Password आपको डायरेक्ट UIDAI द्वारा दिया जाता है!

और यह Password उन्ही लोगों को दिया जाता है! जो पहले से आधार कार्ड का काम करते थे! जिन्होंने आधार सेंटर खोले हुए थे! या फिर जो CSC से आधार सेंटर का काम कर रहे थे! उनको इसका User Id और Password सीधे उनके gmail पर भेज दिया जाएगा! अगर आप भी UIDAI से आधार कार्ड का काम करते थे! या फिर CSC से आधार कार्ड का काम करते थे! तो आप अपने gmail को चेक करें! आपको भी इसका User Id और Password प्राप्त हो गया होगा! और साथ में आपको वहां पर लिंक भी मिली होगी! जहाँ पर आपको लॉग इन करके इसका काम करना है!

Aadhaar Print Portal को प्रयोग करने की आवश्यक बातें 

  • Aadhaar Print Portal पर काम करने के लिए आपको User Id और Password की आवश्यकता होगी! जो कि आपको CSC द्वारा या UIDAI द्वारा दिया जाएगा!
  • Aadhaar Print करने का काम उन्ही को दिया जाएगा! जो पहले से आधार ऑपरेटर या सुपरवाइजर थे!
  • Aadhaar Print Portal से आप 1 दिन में 50 आधार कार्ड ही डाउनलोड और प्रिंट कर पाओगे!
  • Aadhaar Print Portal का User Id और Password सभी को नहीं दिया जाएगा!
  • अभी हाल में फिंगरप्रिंट से Aadhaar Download नहीं होता है!
  • Aadhaar Print Portal का User Id और Password लेने के लिए किसी दलाल के चक्कर में ना फंसे!

Face Aadhaar Card Download

Face Aadhaar Card Download प्रक्रिया के माध्यम से अगर आप भी अपना चेहरा दिखाकर आधार कार्ड को डाउनलोड करना चाहते है! तो हम आपको यहाँ पर उसकी संपूर्ण प्रक्रिया बताने जा रहे है! जिससे आप आसानी से फेस दिखाकर अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकें!

Online Face Aadhaar Card Download Step by Step

  • सबसे पहले UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ! वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें!
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आधार कार्ड डाउनलोड के सेक्शन में जाते है! जहाँ पर आपको Face Aadhaar Download लिखा आएगा!
  • उसके बाद आपको अपना आधार नंबर या इनरोलमेंट आईडी डालना है! और आपको नीचे Authentication टाइप में अपना फेस चुनना है! और आगे बढ़ना है!
  • इसके बाद आपके लैपटॉप या कंप्यूटर का वेब कैमरा चालू हो जाएगा! और यहाँ पर आपको अपने फेस को दिखाना है! फेस को दिखाने के बाद कुछ टाइम के अंदर आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा!

CSC Center Aadhaar Correction Service Started

हमारे सभी CSC जन सेवा केंद्र संचालकों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है! CSC द्वारा उन सभी ज सेवा केंद्र संचालकों को आधार कार्ड का काम दिया जाएगा! जिनके पास बैंक मित्र का BC कोड उपलब्ध है! और साथ ही साथ उन्होंने UIDAI का एग्जाम पास कर रखा है!

दोस्तों अगर आप भी Aadhaar Card सुधार का काम लेना चाहते है! तो आपके लिए यह सुनहरा मौका हो सकता है! इसके लिए आपको सबसे पहले CSC जन सेवा केंद्र होना आवश्यक है! अगर आपके पास भी CSC आईडी और पासवर्ड है! और ऊपर बताई गई सेवाएं मौजूद है! तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते है!

1 thought on “UIDAI Aadhaar Print Portal Start, PVC Print 2020”

Leave a Comment