SBI Ne Launches kiya Aadhaar Payments Merchant App

//

SBI Aadhar Payment Merchant App

Aadhaar Payments Merchant App: दोस्तों SBI Aadhar Payment Merchant App State Bank Of India ने लांच कर दिया है! अपना आधार मर्चेंट पेमेंट ऐप इसकी मदद से आप आधार के माध्यम से किसी को भी पैसे पेमेंट कर सकते है! अगर आप रिटेलर है! या फिर मर्चेंट है! तो आप Aadhar Payments Merchant App माध्यम से किसी भी ग्राहक से पैसे ले सकते है!

SBI Ne Launches kiya Aadhaar Payments Merchant App (1)

SBI Aadhar Payment Merchant App को सेटअप कैसे करें!

इसको सेटअप करने के लिए आपके पास कुछ डिवाइस होने चाहिए!

  • Smart Phone जो ओटीजी सपोर्ट करता हो!
  • फिंगरप्रिंट डिवाइस!
  • आपके पास SBI में बैंक अकाउंट होना चाहिए!
  • आपका Aadhar Card जो कि आपके बैंक के साथ लिंक हो!

यह भी देंखे: https://https://cscdigitalseva.org/csp-point-registration

SBI Aadhar Payment Merchant App सेटअप कैसे करते है

  • इसको सेटअप करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Android Play Store में जाना होगा!
  • इसके बाद आपको उसमे SBI Aadhaar Payments Merchant App को सर्च करना होगा! और इसको अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा!
  • इंस्टॉल करने के बाद आपको इसको ओपन करना होगा! और ओपन करने के बाद आपको सारी इनफार्मेशन में स्टेप बाय स्टेप डालनी होगी!
  • जिसमे आपका नाम आपका मोबाइल नंबर आपका ईमेल आईडी आपका आधार नंबर आपका बैंक अकाउंट जैसी सभी जानकारी भरनी होगी!
  • इसके बाद आपको इसमें एक पिन बनाना होगा! यह पिन आपको एमपिन कहलायेगा!
  • यह सारी प्रक्रिया सेटअप करने के बाद आपको अपने एप्लीकेशन को दोबारा रिस्टार्ट कराकर दोबारा ओपन कराना होगा! Aadhaar Payments Merchant App
  • दोबारा SBI पेमेंट ऐप को ओपन करेंगे! तो आपको अपने MPIN डालकर लॉग इन करना होगा!
  • लॉग इन करने के बाद आपका डैशबोर्ड सामने आ जाएगा!
  • अब आप किसी भी कस्टमर से पैसे ले सकते है! और सारे ट्रांजेक्शन की जानकारी भी देख सकते है!

 

Leave a Comment