Aadhaar Card Update Online kaise kare

//

Aadhaar Card Update Online kaise kare

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है! कि Aadhaar Online Correction या आधार कार्ड पर ऑफलाइन करेक्शन कराना अब काफी ज्यादा महंगा साबित हो रहा है! ग्राहक इसके लिए कई सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे है! UIDAI का कहना है! कि आधार का काम बैंकों और सरकारी कार्यालयों में सही तरीके से चलाया जा रहा है!

Aadhaar Card Update Online kaise kare

Aadhaar Online Correction/ Aadhaar Update Online

आधार कार्ड और एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है! जिसकी आवश्यकता ग्राहकों को हर जगह होती है! आधार कार्ड के बिना सभी काम मुश्किल से हो गए है! आधार कार्ड का प्रयोग बैंक से पैसे निकालने में राशन कार्ड लेने में यात्रा करने में इत्यादि जगह पर इसका उपयोग किया जा रहा है! अब आधार कार्ड को एक मुख्य दस्तावेज माना जा रहा है! अगर आपके आधार कार्ड में कोई भी गलती होगी! तो सरकारी कार्यालयों में स्वीकार नहीं किया जाता है! जिसकी वजह से ग्राहकों को काफी ज्यादा परेशानी होती है! इसी को देखते हुए UIDAI ने अपने पोर्टल पर इसकी नई सुविधा उपलब्ध कर दिए! अब ग्राहक Aadhaar Update Online या ऑफलाइन माध्यम से अपने आधार कार्ड पर सुधार करवा पाएंगे! जैसे कि नाम, मोबाइल नंबर, फोटो, ईमेल आईडी एड्रेस इत्यादि! Aadhaar Card Update Online

Aadhaar Online Correction

Name, DOB, Mobile Number, Email Id, Father Name, Address अगर आप नाम, जन्म तिथि, पता में परिवर्तन कर रहे है! तो आपको प्रमाणित दस्तावेज यहाँ पर अपलोड करने होंगे!

सेवा का नाम  Aadhaar Online Correction
सर्विस प्रदाता  UIDAI
लाभार्थी  Indian Citizen
ऑनलाइन आधार सुधार  Click Here
नजदीकी आधार सेंटर खोजें  Click Here
आधार सुधार स्थिति देंखे  Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  Click Here

How to do Aadhaar Card Correction/ आधार कार्ड करेक्शन कैसे करते है 

  • Aadhaar Card में सुधार करने के लिए आप Online ही अपने आधार के एड्रेस पर सुधार कर सकते है!
  • अपने आधार कार्ड पर एड्रेस का सुधार करने के लिए सबसे पहले UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएँ!
  • वेबसाइट सफलतापूर्वक खुलने के बाद आपको नीचे Update Aadhaar का ऑप्शन दिखाई देगा!
  • उसके नीचे आपको देखने को मिल जाएगा! Update Your Address Online

  • तब आपको Update Your Address Online पर क्लिक कर लेना है!

2020-11-26_21-32-21

  • इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा! जहाँ पर आपको आधार कार्ड अपडेट से संबंधित कुछ जानकारी नजर आएगी!
  • तब आपको सबसे पहले Update Address पर क्लिक कर लेना होगा! जैसे ही आप अपडेट एड्रेस पर क्लिक करते है!
  • तो आप एक और नए पेज पर पहुँच जाएंगे! जहाँ पर आप से एंटर योर आधार नंबर या वेर्चुअल आईडी डालने का ऑप्शन आ जाएगा!
  • उसके बाद नीचे आपको टैक्स वेरिफिकेशन डालना है! और Send OTP पर क्लिक कर लेना है!

2020-11-26_21-42-41

  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर SMS भेज दिया जाएगा! और आपको आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर आप से OTP मांगा जाएगा!
  • तो वहां पर आपको ओटीपी को डाल देना है! जोकि आपके मोबाइल पर प्राप्त हुआ है!
  • OTP डालने के बाद Login के बटन पर क्लिक करना है! जैसे ही आप Login बटन पर क्लिक करेंगे! आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे!

2020-11-26_21-46-47

  • तो अगर आपके पास एड्रेस प्रूफ है! तो आप पहले ऑप्शन को चुनेंगे! और अगर आप वेरिफिकेशन लेटर के माध्यम से एड्रेस को चेंज कराना चाहते है! आप दूसरे ऑप्शन को चुनेंगे!
  • तो अगर आप पहले से ऑप्शन को चुनते है! तो आपको वहां पर अपना पूरा एड्रेस डालना होगा! और एड्रेस का प्रमाण पत्र आपको अपलोड करना होगा!
  • Upload करने के बाद आपको Submit करना होगा! तो आपको यू आर एन नंबर प्राप्त हो जाएगा! जिसे आप संभाल कर रख सकते है!

यह भी देंखे: https://https://cscdigitalseva.org/aadhar-card-download-kaise-kare

Aadhaar Card Update Online Correction Second Process

  • इसके माध्यम से अपने आधार कार्ड पर एड्रेस बदलाव की स्थिति पता कर सकते है!
  • और अगर आप दूसरे ऑप्शन को चुनते है! तो आपको नया एड्रेस डालना होगा! और आपके उस Address पर UIDAI की तरफ से एड्रेस वेरिफिकेशन लेटर भेजा जाएगा!
  • जिसमे आपको एक कोड दिया जाएगा! कुछ दिनों के बाद आपके एड्रेस पर UIDAI की तरफ से वेरिफिकेशन लेटर भेजा जाएगा!
  • जब आपके पास यह लेटर प्राप्त हो जाता है! तो आपको फिर से UIDAI की वेबसाइट पर जाना है! और अपडेट आधार पर जाकर अपडेट योर एड्रेस ऑनलाइन पर क्लिक करना है!
  • उसके बाद आपको दूसरा ऑप्शन चुनना है! रिक्वेस्ट फॉर आधार वैलिडेशन लेटर जैसे ही आप इस पर क्लिक करते है!
  • तो आपको फिर से अपना आधार नंबर देना है! और OTP के माध्यम से Login करना होगा!
  • और Login करने के बाद आपसे एड्रेस वेरिफिकेशन लेटर पर लिखा हुआ कोड मांगा जाएगा!
  • तब आपको वह कोड वहां डालना है! और वैलिड करना है!
  • जैसे ही यह प्रक्रिया संपन्न कर लेते है! तो आपके आधार कार्ड का एड्रेस बदल दिया जाएगा!

इस प्रकार से आप बड़े ही आसानी से अपने आधार कार्ड के Address में सुधार कर सकते है!

Leave a Comment