Aadhaar Card Se Loan Kaise Le 2022
Aadhaar Card Se Loan Kaise Le 2022: दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है! कि Aadhaar Card एक ऐसा सरकारी Document बन गया है! जिसकी आवश्यकता सरकारी व प्राइवेट कामों में हम सभी को पड़ती है! आज के इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे! कि आप आधार कार्ड से लोन कैसे ले सकते है!
Aadhaar Card Loan Kaise Le
आधार कार्ड की उपयोगिता को देखते हुए भारत सरकार ने बहुत सारी सरकारी योजनाओं में लाभ लेने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है! Aadhaar Card में व्यक्ति की Personal Details होती है! जिससे उस व्यक्ति की पहचान की जा सकती है! आधार कार्ड के महत्व व उपयोगिता को देखते हुए बहुत सारी कंपनियां आधार कार्ड पर Online Loan देने का कार्य कर रही है!
Aadhaar Card Loan Apply
वर्तमान समय में सभी का आधार कार्ड बना हुआ है! अगर आपकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है! और आपको कोई नया काम जैसे नया व्यवसाय शुरू करना चाहते है! तो इसके लिए आपको पैसों की आवश्यकता होती है! तो ऐसे में आप बड़ी आसानी से अपने आधार कार्ड के द्वारा Loan लेकर अपने काम को कर सकते है! और जब आपका नया व्यवसाय शुरू हो जाता है! तो आप छोटी-छोटी किस्तों (EMI) के द्वारा Loan की राशि को वापस भुगतान कर सकते है!
Aadhaar Card Se Personal Loan Kaise Le
सभी सरकारी और प्राइवेट सर्विस में आधार कार्ड को जोड़ा जा रहा है! अगर आप किसी भी सरकारी और प्राइवेट बैंक में बैंक खाता और Loan के लिए आवेदन करते है! तो आपको आधार कार्ड की आवश्यकता होती है! इस कारण आधार कार्ड के द्वारा बहुत सारी ऐसी कंपनियां जो आपको आधार कार्ड पर आसानी से 1 लाख रूपये तक का Personal Loan, व्यापार लोन प्रदान कर देती है!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/new-education-policy
Types Of Aadhaar Card Loan
- personal loan
- home loan
- loan against property
- loan against education
- Business loan etc.
Eligibility for taking Aadhar Card Loan
- आवेदनकर्ता के पास भारत सरकार के द्वारा प्रमाणित आधार कार्ड होना जरूरी है!
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए!
- Aadhaar Card से Loan लेने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए!
- आवेदक के पास Pan Card बना होना चाहिए!
- और आवेदक के पास किसी बैंक का बैंक अकाउंट होना जरूरी है!
- आवेदनकर्ता के पास Mobile Number और Email Id होनी चाहिए!
- आवेदक का पहले से किसी भी प्राइवेट कंपनी से लोन बकाया नही होना चाहिए!
- Aadhaar Card से Loan लेने के लिए आवेदनकर्ता का Loan की राशि वापिस चुकाने में सक्षम होना जरूरी है!
How To Apply Online Aadhaar Card Loan 2022
- Aadhaar Card से Online Loan Apply करने के लिए आपको सबसे पहले https://www.aadharhousing.com/ पर जाना होगा!
- इस Website पर जाने के बाद I Want To Apply पर Click करना है!
- और अपनी Loan की केटेगरी को आपको Select कर लेना है! और उस उस Loan Category पर आपको Click कर देना है!
- इस Application Form में आपको सबसे पहले अपना नाम, उपनाम, Email Id, Mobile Number भरना है!
- और Date Of Birth, Pin Code, रोजगार की स्थिति, आय का प्रमाण, लोन का उद्देश्य आदि को बताता है!
- Box पर Tick करने के बाद आपको Form को Apply कर देना है! अब आपके Aadhar Housing Finance एवं उसके प्रतिनिधि आपसे कॉल या SMS या Email के द्वारा Contact करेंगे!
- आप यहाँ पर Loan की राशि ब्याज दर और Loan की राशि को आसानी से कैलकुलेट कर सकते है!
- और पता कर सकते है! कि आपको मासिक देय राशि कितनी चुकानी होगी!