Ayushman Card Me Photo Kaise Change Kare घर बैठे इस तरीके से आयुष्मान कार्ड में बदले फोटो

//

Ayushman Card Me Photo Kaise Change Kare

Ayushman Card Me Photo Kaise Change Kare,Ayushman card me photo kaise change kare download,Ayushman card me photo kaise change kare app,Ayushman card Photo Upload,Ayushman card me photo kaise change kare online,Ayushman Card Me Photo Kaise Change Hoga,Ayushman Card Me Photo Kaise Change Kare Kerte Hai: अगर आपका आयुष्मान कार्ड बना है लेकिन आप अपने आयुष्मान कार्ड में अपनी फोटो को चेंज करना चाहते हैं! तो आप सभी को बता दें कि अब आप सभी अपने-अपने आसमान कार्ड में खुद से घर बैठे फोटो बदल सकते हैं आयुष्मान योजना से जुड़े सभी काम आप घर बैठे अपने मोबाइल से कर सकते हैं हाल ही में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की तरफ से आयुष्मान योजना में नया पोर्टल लॉन्च किया गया है! इस न्यू आयुष्मान पोर्टल पर नया पोर्टल बनाना केवाईसी करना अपडेट करना करेक्शन करना मोबाइल नंबर बदलना आप यह काम आप घर बैठे कर सकते हैं!

सिर्फ 2 मिनट में मोबाइल से (2)

आपको बता दें! अब आपको हॉस्पिटल या जनसेवा केंद्रीय सीएससी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी! साथ ही आपका समय और पैसा दोनों बचेगा! आज के इस पोस्ट में आप सभी को हम बताने वाले हैं! कि आप सभी किस प्रकार से घर बैठे अपने आयुष्मान कार्ड में फोटो चेंज कर सकते हैं जिससे आप सभी बड़ी ही आसानी से अपने आयुष्मान कार्ड में फोटो बदल सकते हैं!

आयुष्मान योजना नया पोर्टल लॉन्च

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को स्वास्थ्य लाभ के लिएस्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए आयुष्मान योजना की शुरुआत की गई है! आयुष्मान योजना का आप तीसरा संस्करण आयुष्मान 3.0 को 17 सितंबर को लांच किया गया है! इससे पहले एक नया पोर्टल जारी किया जा चुका है! जिसका लाभ डायरेक्ट आयुष्मान कार्ड धारकों को मिल रहा है !जारी किए गए नए पोर्टल पर सभी सेवाएं निशुल्क प्रदान की जाएगी आयुष्मान कार्ड बनने से लेकर इलाज तक का पूरा खर्च राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार मिलकर उठाएगी तो अब हम आपके यहां पर बताने वाले हैं कि आप सभी आयुष्मान कार्ड के नए पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ किस प्रकार से ले सकते हैं!

आयुष्मान कार्ड योजना के न्यू पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं

नया आयुष्मान कार्ड बनाना, आधार लिंक करना, आयुष्मान कार्ड केवाईसी करना, परिवार के सदस्यों को जोड़ना, आयुष्मान कार्ड करेक्शन करना, आयुष्मान कार्ड में फोटो बदलना, मोबाइल नंबर बदलना जोड़ना, आयुष्मान कार्ड पर पता बदलने, आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना, अपडेट स्टेटस देखना, आयुष्मान ऑपरेटर आईडी बनाना!

Ayushman Card Me Photo Kaise Change Kare Online

  • सबसे पहले आप सभी को इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!

Ayushman Card Me Photo Kaise Change Kare Online

  • होम पेज पर जाने के बाद अब आपको Beneficiary पर क्लिक करके! मोबाइल नंबर एंटर कर वेरीफाई पर क्लिक कर लेना है!
  • अब मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगी जिसे बॉक्स में इंटर करके Login पर क्लिक कर देना है!
  • इसके बाद आपके सामने इस न्यू पेज में राज योजना जिले का चयन कर लेना है! और Search by पर क्लिक करके किसी भी एक ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक कर देना है!
  • सर्च करने पर फैमिली डिटेल्स खुल जाएगी जिसमें Download बटन पर क्लिक कर देना है! और आधार नंबर इंटर करके आधार लिंक मोबाइल नंबर से ओटीपी वेरीफाई कर लेना है!
  • कार्ड पर जुड़े सभी सदस्यों की डिटेल्स ओपन हो जाएगी जिसमें किसी एक सेलेक्ट कर लेना है! जिसके बाद Aadhaar OTP पर टिक करके ओटीपी वेरीफाई कर लेना है!
  • अब आयुष्मान कार्ड अपडेट करने वाली डिटेल्स खुलकर आ जाएगी!
  • जिसमें लाभार्थी की फोटो दिखेगी पास में  Capture Photo पर क्लिक करके! अपना New Picture ( live photo ) पर क्लिक करके proceed बटन पर क्लिक कर देना है!
  • और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है! इसके बाद Redo e-KYC is Completed ऐसा मैसेज स्क्रीन पर शो करने लगेगा!
  • इस प्रकार से आप सभी घर बैठे बड़ी ही आसानी से! अपने मोबाइल फोन से अपने आयुष्मान कार्ड में फोटो चेंज कर सकते हैं!

यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/ayushman-mitra-registration-kaise-kare

Leave a Comment