Documents Required For Sahara Refund आपके पास होने चाहिए यह दस्तावेज नहीं तो नहीं मिलेगा सहारा रिफंड का पैसा

//

Documents Required For Sahara Refund

Documents Required For Sahara Refund,sahara refund portal,sahara india refund apply online,sahara refund portal apply online,sahara india refund portal,sahara refund online application form 2023,sahara refund form 2023,what is list of sahara refund documents required,sahara india refund apply online documents required,sahara refund portal apply online required documents,sahara india refund apply online kaise kare,sahara refund portal online form,sahara refund process,crcs refund portal sahara india: दोस्तों जैसा कि आप सभी को बता दें! कि सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार (सीआरसीएस) ने चार सहारा समूह सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं के लिए रिफंड की प्रक्रिया के लिए!

Documents Required For Sahara Refund आपके पास होने चाहिए यह दस्तावेज नहीं तो नहीं मिलेगा सहारा रिफंड का पैसा

हाल ही में सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया! इसका उद्देश्य करोड़ों जमाकर्ताओं को राहत प्रदान करना है, जिससे उन्हें अपने निवेशित धन को पुनः प्राप्त करने की अनुमति मिल सके! हालाँकि, सहारा समूह की सहकारी समितियों के सभी निवेशक पोर्टल के माध्यम से रिफंड का दावा करने के पात्र नहीं हैं! केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि 10,000 रुपये का पहला भुगतान उन एक करोड़ जमाकर्ताओं को किया जाएगा जिन्होंने 10,000 रुपये या उससे अधिक का निवेश किया है!

Sahara India Refund Portal Kya Hai

अब सहारा इंडिया में फंसा पैसा लगभग 10 करोड़ों लोगों को वापस मिलेगा! गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पोर्टल लॉन्च किया है! Sahara Refund Portal के माध्यम से सहारा की चार को-ऑपरेटिव सोसाइटी के निवेशक ही आवेदन कर सकते है! योजना में निवेश करने वाले सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड लखनऊ, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी भोपाल, हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कोलकाता और स्टार्स मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हैदराबाद को 45 दिनों में पैसा वापस मिलेगा! Sahara Refund Portal Launch होने से जिन भी लोगों का पैसा फसा हुआ था! उनके लिए राहत की खबर है! अब वह सभी लोग अपने पैसे के लिए ऑनलाइन आवेदन कर है! और सरकार जल्द से जल्द उनका पैसा रिफंड कर सकती है! जिससे कि जिन भी लोगों को लग रहा था! कि हमारा पैसा डूब गया है! तो अब ऐसा नहीं है! आपका पैसा आपको वापस मिल जाएगा!

आपके पास होने चाहिए यह दस्तावेज नहीं तो नहीं मिलेगा सहारा रिफंड का पैसा

  • Deposit Account number
  • Membership number
  • Aadhaar-linked mobile number
  • Deposit certificates/Passbook.
  • PAN (for claim amounts Rs 50,000 and above)

यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/pm-kisan-beneficiary-status-check-by-aadhaar

पैसा वापस पाने के लिए अब ऐसे करना होगा आवेदन

  • सबसे पहले आप सभी को इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
  • होम पेज पर आने के बाद आपको ”जमाकर्ता पंजीकरण” का ऑप्शन मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
  • अब आपको इस पेज पर अपना आधार कार्ड के अंतिम 4 नंबर और उससे जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा!
  • इसके बाद आपको OTP प्राप्त करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा! जहाँ पर आपको नियम और शर्तों को पढ़कर मै सहमत हूँ पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने क्लेम रिक्वेस्ट फॉर्म खुलकर आ जाएगा!
  • अब आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी जैसे बैंक का नाम, सोसाइटी कका नाम, सदस्यता नंबर, जमा राशि आदि दर्ज करना होगा!
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको वेरिफिकेशन करना होगा!
  • अब आपको पोर्टल पर क्लेम लेटर डाउनलोड करना होगा! और उस पर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और अपने सिग्नेचर के साथ फिर से अपलोड करना होगा!
  • क्लेम लेटर के सफलतापूर्वक अपलोड होते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन का मैसेज आ जाएगा!
  • इसके बाद 45 दिन के भीतर ही राशि आपके आधार से जुड़े अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी!
  • इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल पर रिफंड पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है!

Leave a Comment