Rajasthan Bijli Bill Online Check राजस्थान के नागरिक ऐसे चेक करें अपना बिजली बिल

//

Rajasthan Bijli Bill Online Check

Rajasthan Bijli Bill Online Check,bijli bill check kaise kare,bijli bill kaise check kare,rajasthan bijli bill kaise dekhe,rajasthan bijli bill check kaise kare,bijli ka bill kaise check kare,how to check electricity bill in rajasthan,rajasthan bijli check.,rajasthan bijli bill kaise check kare,rajasthan electricity bill check,rajasthan bijli ka bill kaise download kare,rajasthan electricity bill check kaise kare,rajasthan bijli bill online check kaise kare: दोस्तों जैसा कि आप सभी को बता दें! कि राजस्थान की बिजली वितरण कंपनियों ने भी अन्य राज्यों की तरह अपने राज्य के लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए बिजली बिल से संबंधित सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है! जिससे बिजली से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए लोगों को बिजली विभाग के चक्कर लगाने ना पड़ें! व समय की बचत की जा सकें!

Rajasthan Bijli Bill Online Check राजस्थान के नागरिक ऐसे चेक करें अपना बिजली बिल

राज्य का कोई भी नागरिक अब घर बैठे आसानी से बिजली बिल ऑनलाइन देख सकता है! साथ ही ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान भी कर सकते है! राजस्थान की सभी बिजली वितरण कंपनियों द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट को शुरू किया गया है! आप सभी अब बड़ी ही आसानी से बकाया बिजली बिल, बिजली बिल का रिकॉर्ड और बिजली बिल के भुगतान की सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है!

Rajasthan Bijli Bill Check Online

राजस्थान के सभी विद्युत् कंपनी ने अपनी उपभोक्ताओं के लिए घर बैठे बिजली बिल चेक और पेमेंट करने की सुविधा प्रदान किया जाता है! जिससे जब कभी भी आपको बिल न मिलें! तब आप घर बैठे ऑनलाइन खुद का बिल पता कर सकते है! हम आप सभी को यहाँ पर बताने वाले है! कि आप सभी राजस्थान के निवासी किस प्रकार से अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक व भुगतान कर सकते है! जिससे आप सभी बड़ी ही आसानी से अपना बिजली बिल चेक करके अपना बिजली बिल बकाया जमा कर सकें!

Rajasthan Bijli Bill Online Check Kaise Kare

  • सबसे पहले आप सभी को इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!

Capture

  • होम पेज पर जाने के बाद आप जोधपुर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड बिल डेस्क सेक्शन में पहुँच जाएंगे!
  • इसके बाद आपके सामने इस पेज पर एक फॉर्म दिखाई देगा!
  • आपको यहाँ पर Bill Type में Bill Payment का चयन करना होगा!
  • इसके बाद आपको कंज्यूमर नंबर दर्ज करना होगा!
  • फिर इसके बाद आपको Email Id दर्ज कर Submit के Option पर क्लिक करना होगा!
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका बिजली बिल खुलकर आ जाएगा!
  • जहाँ पर आप अपना नाम, अकाउंट नंबर, बकाया बिजली बिल, पता आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है!
  • इसके बाद आपको अपना बिजली बिल जमा करने के लिए Pay के Option पर क्लिक करना होगा!
  • आप Debit Card, Credit Card या UPI किसी एक के माध्यम से अपना बिजली बिल जमा कर सकते है!

यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/ayushman-card-download-pdf

Bijli Bill Online Check Kaise Kare

  • सबसे पहले आपको Bikaner Electricity Supply Limited की Official Website पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
  • होम पेज पर आपको View/Print Bill के Option पर क्लिक करना होगा!
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
  • इस पेज पर आपको 12 अंकों का कंज्यूमर नंबर दर्ज करना होगा!
  • उपभोक्ता संख्या दर्ज करने के बाद आपको Submit के Option पर क्लिक करना होगा!
  • Submit करते ही आपके सामने आपका बिजली बिल विवरण आ जाएगा!
  • इस प्रकार से आप अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते है!

Leave a Comment