PM Kisan Credit Card online Apply अब ऐसे मिलेंगा आपको किसान क्रेडिट कार्ड

//

PM Kisan Credit Card online Apply

PM Kisan Credit Card online Apply,kisan credit card online apply,pm kisan credit card online apply,kisan credit card,kisan credit card online apply csc,how to apply kisan credit card online,kisan credit card kaise banaye,kisan credit card kaise banaye online,kisan credit card apply,kisan credit card online apply in tamil,kcc online apply,kisan credit card scheme,kisan card online registration,kisan credit card loan,apply kisan credit card,pm kisan credit card,how to apply kisan credit card: किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) एक सरकारी वित्तीय योजना है! जो किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई है! इस योजना के तहत, किसानों को ब्याज दर सहित ऋण की सुविधा प्रदान की जाती है! ताकि वे कृषि कार्यों के लिए वित्तीय संसाधनों का उपयोग कर सकें!

PM Kisan Credit Card online Apply अब ऐसे मिलेंगा आपको किसान क्रेडिट कार्ड

सन 1998 में वित्तमंत्री श्री यशवंत सिन्हा जी के द्वारा Kisan Credit Card की शुरुआत की गयी थी! इस किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को लोन प्रदान किया जाता है! इसमें ब्याज दर बहुत ही कम होती है! इसमें लगभग 7% वार्षिक ब्याज लगता है! इसलिए इसे किसान बड़ी ही आसानी से वापस बैंक में जमा कर सकते है! किसानों के लिए Kisan Credit Card बहुत ही अच्छी सुविधा है! किसान क्रेडिट कार्ड की योजना विभिन्न बैंकों द्वारा प्रदान की जाती है। यदि आपके पास किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में अधिक जानकारी चाहिए! या इसे अप्लाई करने के लिए आवश्यक निर्देशों की जरूरत हो! तो आपको अपने स्थानीय बैंक में संपर्क करना चाहिए! आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है!

Kisan Credit Card

देश के किसानों के हित के लिए केंद्र सरकार के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है! जिसका मुख्य उद्देश्य किसानों की आय को दोगुनी करने का है! जब कोई किसान KCC यानी किसान क्रेडिट कार्ड के लिए Apply करता है! तब किसान को एक कार्ड दिया जाता है! जिसका उपयोग किसान अपनी फसलों को बोने और उसके रख रखाव के लिए अच्छे और उन्नतशील बीजों को खरीदने कृषि के लिए बेहतरीन उपकरण खरीदने के लिए कर सकता है! देश का कोई भी किसान इस योजना के अंतर्गत Kisan Credit Card के लिए Apply कर सकता है!

किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ:

  • किसान क्रेडिट कार्ड के तहत दिए जाने वाले ऋणों पर ब्याज दर काफी कम होती है! यह किसानों को ऋण के लिए सस्ता उचित दर्जा प्रदान करने में मदद करता है!
  • Kisan Credit Card के धारक को किसानी से संबंधित विभिन्न खर्चों के लिए विशेष छूट प्रदान की जाती है! जैसे कीटनाशक, बीज, खाद, ईंधन, मशीनरी आदि!
  • किसान क्रेडिट कार्ड के धारक को कृषि परिकल्पी बीमा योजना का लाभ भी मिलता है! जिससे वे आपदा, बाढ़, खाद्य विपणन, रोग आदि के मामले में सुरक्षित रह सकते हैं!
  • Kisan Credit Card के धारक को बैंक के साथ जुड़ने का लाभ मिलता है! जिससे उन्हें और वित्तीय सुविधाएं, जैसे नगद निकासी, नेट बैंकिंग, ऑनलाइन भुगतान, खाता बैलेंस जानकारी आदि का उपयोग करने में मदद मिलती है!
  • इस योजना के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जुड़े सभी किसानों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा!
  • Kisan Credit Card धारकों को दुर्घटना बीमा भी प्रदान किया जाता है!
  • इस योजना का लाभ देश के 14 करोड़ किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा!
  • देश के किसानों को इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 1 लाख 60 हजार रूपये का लोन केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा!

Eligibility For Kisan Credit Card

  • आवेदन कर्ता किसान वहां का लोकल निवासी होना चाहिए! जिस बैंक में वह KCC Apply कर रहा है!
  • किसी भी किसान को 5000 रूपये या फिर उससे अधिक की फसल उत्पादन का योग्य होना चाहिए!
  • स्वयं सहायता समूह या फिर स्वयं देयता समूह जिसमे किरायेदार किसान या फिर बटाईदार किसान शामिल है!
  • ऐसे किसान जो अकेले या फिर अधिक व्यक्ति के साथ मिलकर खेती करते है! वह सभी किसान KCC बनवा सकते है!
  • ऐसे लोग जो किराए पर खेती करते है! या फिर खेत बटाईदार है!

PM Kisan Credit Card online Apply 2023

  • किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इस Official Website पर जाना होगा!
  • Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
  • Home Page पर आपको Agriculture and Rural के Option पर Click करना है!
  • इसके बाद अब आपको 2 सेक्टर दिखने लगेंगे! 1. Agriculture Banking 2. Rural Agriculture Banking के Option पर Click कर देना है!
  • जिसमे आपको कई Option मिलेंगे! पहला वाला Option Crops Loan पर Click कर देना होगा!
  • क्लिक करते ही एक नया फॉर्मेट खुल जाएगा! जो कुछ इस प्रकार से होगा!
  • अब आपको इस Application Form पर क्लिक करना है!
  • Form में दी गयी सभी जानकारी को सही-सही भरना है! अन्यथा आपका Form स्वीकारा नहीं जाएगा!
  • Form को भरकर Submit कर देना है! Submit करते ही आपको एक reference number प्राप्त होगा! जिसे आपको भविष्य के लिए संभाल कर रखना होगा!
  • इस प्रकार से आपका Kisan Credit Card सफलतापूर्वक आवेदित हो जाएगा!
  • Kisan Credit Card से संबंधित अधिकारी आपके कागजों के साथ Kyc करेंगे!
  • सभी जानकारी सही पाये जाने पर आपका Kisan Credit Card जारी कर दिया जायेगा!

यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/aadhar-card-update-status-check-kaise-kare-online

बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आप सभी को अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा!
  • यहाँ पर जाने के बाद आपको KCC-Application Form प्राप्त करना होगा!
  • इसके बाद आपको इस Application Form को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्व-अभिप्रमाणित करके आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा!
  • इसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेजों व आवेदनों फॉर्म को अपने बैंक में जमा करना होगा!
  • इस प्रकार से आप सभी बड़ी ही आसानी से अपने-अपने किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है!

Leave a Comment